यदि आप भी अपने दिल की कि Feelings को किसी के सामने बातो से बया नहीं कर सकते है या किसी को ज्यादा कुछ ना कहकर केवल 2 लाइन में ही अपनी Feelings ब्यान करना चाहते है। तो आप 2 Line Shayari का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें दिल के एहसास और जज्बात तो वही रहते हैं बस दो लाइन शायरी से उसे जाहिर करने का अंदाज बदल जाता है।
आप अपने मूड के अनुसार इस शायरी को 2 Line Shayari के रूप में लगाकर अपने प्यार या दर्द को जाहिर कर सकते हैं। हिंदी शायरी की दो लाइन हर मर्ज की दवा है। यदि आप भी ऐसी ही शायरी की तलाश में है तो ये लेख 2 Line Shayari आपके लिए बहुत खास है। और इतना ही नहीं यहाँ से आप की Images भी डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp आदि पर पोस्ट कर सकते है। आप इन शायरी को किसी को भी भेजकर अपने दिल का हाल बया कर सकते है।
बात अगर आत्मसम्मान पर आएगी , तो जान से प्यारी चीज भी छोड़ दी जायेगी
जिंदगी बदलने में कई बार वक्त नहीं लगता,
कभी-कभी वक्त बदलने में जिंदगी गुजर जाती है।
बहुत खूबसूरत वो सर्द रातें होती हैं,
जब उनसे दिल की बातें होती हैं।
मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता, सब भूल जाता हूँ पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता !
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
खामोश हूँ बेज़ुबान नही,
शिकारी हूँ किसी का शिकार नहीं.
इतना Attitude मत दिखा पगली
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है.
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.
शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं सीधा दिमाग खराब करती हूँ मैं !
बुरे काम हम करते नही, और किसी के बाप से डरते नही !
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती, तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती
Life 2 Line Shayari
हौसले की उड़ान को एक पंख देना, जो हो साथ मेरे उसे हुनर खास देना।
Life एक खेल है अब ये आप पर depend करता है की आपको खिलाड़ी बनना है या खिलौना।
आज अचानक से ये कहानी कहाँ से आई, मेरे हिस्से ये रुहानी कहाँ से आई।
जो थे कभी दिल के करीब वो अब दुश्मन हो गए,
शहर में चर्चा रहा इतना कि हम मशहूर हो गए।
खुदा से मांगा था इक तोहफा ए-जिंदगी,
और फिर एकदम से तुम मुझे मिले।
थमती नहीं है जिंदगी यहां किसी के बिना,
पर गुजरती भी नहीं है अपनों के बिना।
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.
शरीर को स्पर्श करने वाले तो लाखों मिलते हैं, पर जो दिल को स्पर्श कर जाए वही सच्चा प्रेम है।
हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।
Life में कौन आता है ये Important नही, आखिर तक कौन रहता है ये Important है।
ज़िंदगी भी किताब सी होती है, सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी
किसी को हरा देना बहुत ही आसान है ! लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल है.
पूरा न कर सकूँ ऐसा वादा नही करता, दावा कोई औकात से ज्यादा नही करता.
ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है, इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!
2 Line Best Shayari In Hindi
ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत, दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या।
सारे जमाने में बंट गया ‘वक्त उनका’
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने ही आए.!
वो इस अंदाज़ में मुझसे मोहब्बत चाहती हैं,
मेरे ख्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहती है.!!
बेगुनाह कोई नहीं सबके राज़ होते हैं,
किसी के छप जाते हैं किसी के छिप जाते हैं..!!
तेरे न होने से बस इतनी सी कमी रहती है,
में लाख मुस्कुराऊ आँखों में नमी रहती है !
अगर, मगर, और काश में हूं….
फिलहाल में अपनी ही तलाश में हूं…
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।
ये रात हम से बहुत प्यार करती हैं
सब को सुलाकर हम से अकेले मे बात करती है.!
दर्द है मगर ज्यादा नहीं हैं
नाराज हूँ मगर बिछड़ने का इरादा नहीं हैं.!
जहां डूबा था मैं मुझे वही किनारा चाहिए,
तू फिर आ मेरे पास, मुझे तू दोबारा चाहिए.!
सोच रहा हु कि कुछ ऐसा लीख दू,
की वो पढ़ के रोए भी ना, सोए भी ना..!
जो रुला सकता है
वो भूला भी सकता है ।
खुद को समझाना आसान नहीं, 100 झुठ बोलने पड़तें हैं,
इस दिल को तसल्ली देने के लिये…..
इंतजार है मौके का
हिसाब होगा हर धोखे का ।।
कितने अजीब है जमाने के लोग, खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही, पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की
तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ हम, खामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल में दाखिल हुए हम
एक बात सिखाई है. तजुर्वे ने हमें, एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है।
दर्द बनकर समा गया कोई, दिल में काँटे चुभा गया कोई
2 Line Shayari WhatsApp Status
अगर मोहब्बत हो तो गरीब से हो, तोहफ़े ना सही, धोके तो नहीं मिलेंगे..।
किसी ने क्या खूब लिखा है, मोहब्बत नहीं, यादें रुलाती हैं.!
जितना गहरा प्यार होता है
उतना ही गहरा वार होता है।
मोहब्बत हमारी यूँ मात खा गई
दोनों राज़ी हुए तो ज़ात आ गई।
हवा से लिपटी हुयी सिसकियों से लगता है,
मेरी कहानी फिर किसी आशिक ने दोहराई है।
दर्द महसूस भी होता है, दिल आज भी तड़पता है
तेरी एक झलक के लिए दिल आज भी तरसता है
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही !
रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,
मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे।
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में, मेरे नसीब में तुम भी नहीं, ख़ुदा भी नहीं।
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत, की मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई ।
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नही मिलता और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है.
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो, मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो..!!
जब तक मन में खोट और दिल में पाप है,
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है..
तुम में साहस है इस जीवन को जीने की,
बार-बार मरने की बार-बार जीने की.
वो चांद सा रात में चमकता रहा,
और मैं तारा सा हर रात टूटता रहा।
न जाने कैसी नजर लगी हैं इस जमाने की,
वज़ह ही नहीं मिल रहीं मुस्कुराने की…
तेरी नफरत में वो दम कहा, जो मेरी चाहत को कम करदे
2 Line Captions / Messages
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते, पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !
खुश नसीब होते हैं बादल, जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं !
मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है ।।
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे।
ज़रूरी नही है, इश्क में बाहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर कर महसूस करना भी मोहब्बत है.
उस ने पूछा था क्या हाल है,
और मैं सोचता रह गया।
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।
उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो,
किसी बेपरवाह से बेपनाह मोहब्बत करते हैं।
मै ख़त्म रो रही हूं तुझको आबाद करके,
तू भी रोएगा एक दिन मुझको बर्बाद करके…
अपने वो होते हैं जो समझते भी हैं
और समझाते भी हैं.।
सच्चा हमसफ़र चेहरे का नहीं
दिल का दीवाना होता है
दोस्ती उसी से करिएगा,
जिससे आप उम्र भर झगड़ भी सके
और लिपटकर कर रो भी सके !
आज तक बहुत भरोसे टूटे
मगर भरोसे की आदत नही छूटी।
लोग खेलतें दिल के साथ हैं,
लेकिन तमासा जिंदगी का बन जाता है।
मिलूंगा उसी मोड़ पर, जहां कभी छूटा था मैं,
मेरे टुकड़े वहीं मिलेंगे, जहां कभी टूटा था मैं I
टूटे कांच की तरह चकनाचूर हो गए
चुभ ना जाए कहीं इसलिए सबसे दूर हो गए
इश्क़ कहाँ देखता है सही ग़लत के पैमाने
जिससे होता है वही शख़्स सही लगता है।
वही गलती हर रोज़ कर रहे हैं हम
जो मिल नहीं सकता उसी पे मर रहे हैं हम।
चलो अब जाने भी दो, क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
महफिल लगी थी बद-दुआओं की, हमने भी दिल से कहा,
उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो।
खामोशियां बोल देती है जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क वो भी करते हैं जिनकी मुलाकाते नहीं होती।
कहता था तू ना मिला मुझे तो मैं मर जाऊंगा,
वो आज भी जिंदा है यही बात किसी और से कहने के लिए।
मेरी मुस्कराहट को हकीकत ना समझ ऐ दोस्त,
दिल में झांक कर देख कितने उदास हैं हम।
अपने क़दमों के निशान मेरे रास्ते से हटा दो, कहीं ये ना हो कि मैं चलते चलते तेरे पास आ जाऊं
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने, हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही
दर्द ने दिल से बात करके कहा, जा बेमौत मर अब वो तेरा न रहा
कुछ बेगाने है इसलिए चुप हैं, कुछ चुप है इसलिए बेगाने है
हर रोज़ करते है तुम्हारे लौट आने की तमन्ना, इसलिए दिन रात रहने लगे अब चौकन्ना
ये प्यार का भी अलग दस्तूर है साहब, एक तर्फे से शुरू हो के बेवफाई पर खत्म होता है
Also Read:
हम आशा करते है कि आपको 2 Line Shayari का ये लेख पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। ऐसी ही और भी शायरी पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद