दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये है 30+ Majedaar Paheli In Hindi With Answer. अगर आप माता या पिता है तो आप अपने बच्चों से ये पहेलियाँ पूछ सकते है और उनके दिमाग की कसरत करवा सकते है। वैसे दिमाग की कसरत के लिए हमने 30+ Brain Teasers For Kids With Answers का एक लेख लिखा है। इन् पहेलियों को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और एक अच्छा समय व्यतीत कर सकते है। आइये देखते है मज़्ज़ेदार पहेलियाँ ।

30+ Majedaar Paheli In Hindi

ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा पीटने के लिए ही बनी है ?

उत्तर – ढोल

paheli in hindi

कोई ऐसा सवाल बताओ, जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है ?

उत्तर – समय क्या हुआ है ?

सूर्य ने पृथ्वी पर अभी तक क्या नही देखा है ?

उत्तर – अँधेरा

रवि टीना के पिता है तो रवि टीना के पिता का क्या है ?

उत्तर – नाम

ऐसी कौन है, जिसके पास रिंग तो है मगर पहनने के लिए ऊँगली नहीं है ?

उत्तर – मोबाईल

paheli in hindi

ऐसा कौन – सा वाहन है, जो आपके ऊपर से चला जाता है फिर भी आपको कुछ नही होता है |

उत्तर – हवाई जहाज

ऐसी चीज का नाम बताओ, जिसे हम बंद तो कर सकते है लेकिन खोल नहीं सकते ?

उत्तर – अलार्म

वो क्या है, जो मन में है, दिल में है, पर धड़कन में नहीं है ?

उत्तर – आमिर खान

Note: आपको जानकारी के लिए बता दे की “मन” और “दिल” Bollywood Movies है जिसमे आमिर खान ने प्रमुख अभिनेता की भूमिका निभाई है

ऐसी कौन – सी सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं ?

उत्तर – लौकी

ऐसी कौन – सी भाषा है, जिसको खाया जाता है ?

उत्तर – चीनी

मजेदार पहेलियाँ हिंदी में

वह क्या है, जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है ?

उत्तर – कलंक

ऐसी चीज का नाम बताओ, जो समुद्र में पैदा होती है और आपके घर में रहती है ?

उत्तर – नमक

ऐसी चीज का नाम बताओ, जिसे काटते हीं लोग गाने लगते हैं ?

उत्तर – केक

वह क्या है, जिसे खाते हीं आप लाल हो जाते हैं और पीते हीं शांत हो जाते हैं ?

उत्तर – क्रोध

वह क्या है, जो लोग अपने से ज्यादा दूसरों का लेते हैं ?

उत्तर – नाम

वह कौन सा पक्षी है, जो पानी में तैरता भी है, आकाश में उड़ता भी है और जमीन पर चलता भी है ?

उत्तर – बत्तख

ऐसी कौन – सी ड्रेस है जिसे हम कभी पहन नहीं सकते हैं ?

उत्तर – एड्रेस [Address]

ऐसी कौन चीज है, जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है |

उत्तर – अंडा

ऐसा क्या है, जिसके हाथ पैर नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी वो चढ़ती और उतरती है ?

उत्तर – शराब

ऐसी चीज का नाम बताओ, जिसके पास Head और Tail है पर शरीर नहीं है ?

उत्तर – सिक्का

20+ Tongue Twisters In Hindi

Hindi Paheliya To Test Your Logic

एक आदमी नींद लिए बिना 30 दिन तक कैसे रह सकता है?

उत्तर – रात की नींद लेकर

कोई ऐसे अनाज का नाम बताइए, जिसका नाम एक तीर्थस्थल के नाम पर हो और वहाँ पर दुनिया भर से लोग जाते है ?

उत्तर – मक्का

वह क्या है, जो बाहर मुफ्त में और अस्पताल में पैसों से मिलती है ?

उत्तर – ऑक्सीजन

एक छोटा सा फकीर, जिसके पेट में लकीर |

उत्तर – गेहूँ

ऐसी क्या चीज़ हैं, जिसके पास शब्द बहुत हैं लेकिन बोलती नहीं ?

उत्तर – किताब

majeddar paheli in hindi

ऐसी चीज का नाम बताओ, जो फ्रीज़ में रखने के बाद भी गरम रहती है ?

उत्तर – गरम मसाला

ऐसी चीज का नाम बताओ, जो महीने में एक बार आती है मगर सिर्फ 24 घंटे बाद वापस भी चली जाती है |

उत्तर – तारीख

वह क्या है, जो ऊपर नीचे होता है मगर हिलता नहीं ?

उत्तर – तापमान

अगर एक अंडा उबलने में 10 मिनट लगता है तो 10 अंडे को उबालने में कितना समय लगेगा ?

उत्तर – 10 मिनट

अंग्रेजी का ऐसा कौन – सा शब्द है, जो डेढ़ किलोमीटर लंबा है ?

उत्तर – मील ( MILE )

ऐसी क्या चीज है, जो सुबह में हरी, दोपहर में काली, शाम में नीली और रात में हरी दिखाई देती है ?

उत्तर – बिल्ली की आँख

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको आज का यह 30+ Majedaar Paheli In Hindi With Answer लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपके पास नहीं को मजेदार पहेली है तो आप उसको Comment Section के जरिये हमारे साथ Share कर सकते है ताकि हम उस पहले को इस List में जोड़ सके। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here