Bewafa Shayari In Hindi: हर व्यक्ति को अपनी ज़िन्दगी में किसी ना किसी मोड़ पर प्यार हो ही जाता है। जब एक आशिक़ को उसका प्यार मिल जाता है तो उसको लगता है की जैसे उसने सारे जहाँ की खुशियों को पा लिया हो। लेकिन हर किसी को उसका प्यार नहीं मिलता। बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनको प्यार तो मिलता है लेकिन उनका Partner उनको धोखा दे देता है। जब दो लोग प्यार में होते है और उनमे से कोई भी एक व्यक्ति यदि किसी तीसरे के साथ Affair करता है तो उसको बेवफा कहते है। यानी की उसने अपने प्यार से और अपने आशिक़ से वफादारी नहीं निभाई।

ऐसे में जिस व्यक्ति को धोखा मिलता है, उसकी दुनिया मानो उजड़ सी जाती है। उसके दर्द का किसी को अंदाजा भी नहीं होता की वो उस समय कितना सहन करता है। अगर उस समय उसका कोई साथ देने वाला जैसे की कोई दोस्त या परिवार का सदश्य हो तो बात अलग है अन्यथा उस दुःख का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है। यह एक ऐसा दर्द होता है जिसको वो किसी दूसरे को बता नहीं सकता और अंदर ही अंदर यह दर्द उसको काफी Emotionally Hurt करता है।

अगर आप भी उनमे से एक है जिसको प्यार में धोखा मिला है तो हम आपकी भावनाओ को समझते है। हम आपके दुःख को कम तो नहीं कर सकते लेकिन हम आपके लिए यहाँ Bewafa Shayari In Hindi का संग्रह लेकर आये है जिनको पढ़कर आपको शायद अच्छा लगे और आप इनको शेयर करके अपने दर्द को भी ब्यान कर सकते है।

Bewafa Shayari In Hindi

Here is the collection of Bewafa Shayari In Hindi that you can easily share to express depths of heartbreak, deceit, and unfaithfulness. You can download Bewafa Shayari images in just one click and share it on social media.

छोड़ दो उन्हें बार-बार मनाना जो बेवजह ही तुमसे रूठ जाया करते हैं, जिनको साथ नहीं देना होता वह लोग अक्सर ऐसे ही बहाने बना लिया करते हैं।

खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !

love triangle image

तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,
सबक तो मिल गया !

कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा !

प्यार करना हमें नहीं आता,
इसलिए अपना प्यार हार गए
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
इसलिए वो बेवफा हमें जिंदा ही मार गए !

दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है,
बेवफाई मेहबूब से मिलती है,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है !

जिनसे थे मेरे नैन मिले,
बन गए थे जिन्दगी के सिलसिले,
इतना प्यार करने के बाद भी,
सनम मेरे बेवफा निकले !

आखिर उसने किसी गैर के दिल की सुनी,
मेरी हक़ीकत जाने बिना बेवफा बना दिया हमें,
मगर याद करना मेरी वफ़ाएं याद कर पछताओगे और रोओगे!!

बड़ा अजीब दस्तूर है इस दुनिया का
बेवफाई दिलबर करता है लेकिन…
बदनाम सरेआम मोहब्बत होती है…

प्यार निभाना
इतना मुश्किल भी नहीं था…
कुछ तेरी वफाओं में कमी थी
कुछ जमाना धोखा दे गया!!

रात का गहेरा अंधेरा
मेरे ख्वाबों पर छा गया है…
तेरी बेवफाई के गम में
बस आंसू बहाए जा रहे हैं

मोहब्बत के तराजू में
वफा और बेवफा को तोला तो…
वफा हल्की पड़ गई और
बेवफाई भारी हो गई!!

जिंदगी में कुछ इस तरह से
रंग बदले हैं तूने कि
गिरगिट अगर तुम्हें देख ले
तो वह भी शरमा जाए…

download bewafa shayari image

यह दुनिया तो वैसी ही है साहब, उन्हें काम होगा और उन्हें जरूरत होगी तभी वह लोग तुम्हें याद करते हैं, बाकी तुम कहां हो, किस हाल में हो क्या कर रहे हो, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।

Bewafa Captions In Hindi

तुमने एक बार भी मुझसे कहा होता कि तुम्हें मेरे साथ अच्छा नहीं लगता तो कसम मेरे प्यार की मैं तुम्हें हंसते-हंसते छोड़ देता।

दिल में आने का तो रास्ता होता है पर, जाने का नही इस लिए जब भी कोई इंसान जाता है, दिल तोड़ कर ही जाता है !

bewafa shayari images

जहाँ से जी ना लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,
मगर खुदा के लिए बेवफाई ना करना !

तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है की,
अब मैं नही रोता मुझे देख कर लोग रोते हैं !

किसी से इतनी उम्मीद न करें कि
आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं !

दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया,
तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया !

मुहब्बत में क्यों बेवफाई होती है,
सुना था प्यार में गहराई होती है,
टूट कर चाहने वाले के नसीब में,
क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती है !

रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!

हसीनाओं से आजकल
डर सा लगने लगा है!!
चेहरे पर वफाएं और
दिल में बेवफाई लिए फिरते हैं!!

तेरे दिल को मैंने संवारा था
अपनी मोहब्बत से…
पर वफाएं उसने की
मगर गैरों के लिए!

पता होता मेरे अलावा
कोई और भी है तेरी जिंदगी में
तो मैं तुझसे क्या
तेरे साए से भी दूर रहता…

बेवफाई करने वालों को
शर्म कहां होती है!!
मजे से चेहरा उठाकर
वह महफिलों में चले आते हैं!!

best sad shayari image

इश्क का सहारा लेकर
प्यार का एक आशियाना बनाया था…
बेवफाई के तूफान ने
उजाड़ कर रख दिया!!

मेरा भी एक सपना था कि मुझे भी कोई इतना प्यार करें जितना मैं करता हूं, लेकिन बाद में पता चला कि सपने सुबह के हो या रात के सपने सच नहीं हुआ करते।

Dard Bhari Shayari For Bewafa

किसी के आगे प्यार की भीख मत मांगो क्योंकि भीख मैं मिला हुआ प्यार मौत से भी बदतर होता है।

तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए !

बेवफा तो वो खुद हैं,
पर इल्ज़ाम किसी और को देते हैं,
पहले नाम था मेरा उनके लबों पर,
अब वो नाम किसी और का लेते हैं !

तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी ज़िन्दगी,
अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वजह पूछती है !

breakup shayari images

ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब हैं,
वफा करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते हैं !

बादलों ने गरजना छोड़ दिया,
बारिशों ने बरसना छोड़ दिया,
आप तो हमको भूल गए
इसीलिए हमने भी आपके लिए तरसना छोड़ दिया !

दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया ,
तो हमें Bewafa बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया ।

चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की,
और बेवफा कौन है,
तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन है !!

तुझे भूल कर कहीं
मैं मर ना जाऊं…
इस तरह के कुछ वादे थे
उस बेवफा के…

यूं भुला देना
तेरे लिए आसान था!…
मुझे समय चाहिए
मुझे वक्त लगेगा

तेरी बेवफाई का क्या शिकवा करूं…
मुझे तो मेरी वफाओं ने ही मार रखा है!!

लोगों से जब बेवफाई की
बातें सुनता हूं तो बस…
तुम्हारी ही याद आती है!!

sad shayari

कुछ इस कदर से प्यार में
यह दिल टूटा है कि
अब दिल में तो क्या
तेरी सूरत इन आंखों को भी
अच्छी नहीं लगती!!

बहुत से लोग आजकल
तेरा पता पूछते नजर आते हैं…
पता नहीं कितनों से
तुने बेवफाई की है!

अपने आप को बदलना कौन चाहता है लेकिन वक़्त और हालात मजबूर कर देते हैं यहां बदलने के लिए

Bewafa Captions / Messages / Thoughts

भुला दूंगा तुम्हें … थोड़ा वक़्त तो दो क्या करूं !! मैं तुम्हारे जैसा मतलबी जो नहीं हूं मुझे थोड़ा वक़्त लगेगा…..

हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी,
हमको पत्थर से भी मारा गया, और जहर से भी !

मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने !

खोज तो लेते उन्हें आखिर सच्चा प्यार जो किया था,
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि
वो खोये नहीं बेवफा निकले !

इश्क करने का नतीजा दुनिया मे हमने बुरा देखा,
जिनसे वादा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।

वफा-ए दिनों को याद करते है,
तू अब भी मिल जाये फर्याद करते है,
तेरी बेवफाई को अब भी भुला देंगे हम,
वफाओ से तेरी जिन्दगी महका देंगे हम !

bewafa shayari in hindi

अब मैंने खुद का धयान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है।

प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी…
मेरी वफाओं का कुसूर क्या था
इतना तो बता दिया होता…

अगर दिल तोड़ने वालों की
कहीं लिस्ट बन रही होती!!..
मेरी महबूबा उस लिस्ट में
पहले नंबर पर होती!!…

भुला दे ऐ दिल…
तू भी अब उनको
वह तुझे छोड़कर
अपनी दुनिया में मसरूफ हैं!!

दिल तोड़ने वाले को ये एहसास कहां…
कि कमबख्त हम
इस दिल के सहारे ही तो जी रहे थे!

वफाएं करने वालों को
जमाने में कुछ नहीं मिलता
बेवफाई करने वालों को देखो
बड़े खुशहाल रहते हैं!!

bewafa shayari in hindi

जो फितरत में ही धोखा रखते हैं..
उन से कभी वफ़ा की
उम्मीद मत रखना!!

आजकल बड़े आराम से लोग
तुम्हरा साथ छोड़े बगैर
कहीं और भी दिल लगा लेते हैं!!

अगर कभी फुर्सत मिले तो हमें इतना तो बताते जाना कि आखिर ऐसी कौन सी खुशी थी जो मैं तुम्हें ना दे सका??

Bewafa Shayari For Girlfriend / Boyfriend

अगर हमसे नफरत ही करनी है तो इतनी करना कि जब मैं मर जाऊं, तो तुम्हारे होठों पर यही शब्द होना चाहिए की “अच्छा हुआ”

तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं !

अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या दोगे,
जब खुद बेवफा हो उसका जवाब क्या दोगे !

bewafa shayari in hindi

हमें न इश्क़ मिली न मोहब्बत मिली,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गयी बेवफ़ा ज़िन्दगी,
हर कोई जरुरत का तलबगार मिला !

हम इश्क में वफा करते करते बेहाल हो गए
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए !

तेरा दिया हुआ जख्म मेरे काम आ गया,
भरी महफिल में मैंने बेवफा कहा,
और सब के लबो पे तेरा नाम आ गया !

दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!!

मोहब्बत में अक्सर ऐसा ही होता है
बेवफाई करने वाले हंसते हैं..
और वफा करने वाले रोते हैं…

कभी जिनकी आंखों से
वफाओं के आंसू गिरा करते थे…
आज उन आंखों में
बेवफाई की बेहयाई नजर आती है!!

इश्क होता है
तब शोर मच जाता है…
लेकिन जब दिल टूटता है
तो एक खामोशी दे जाता है!!

जीवन में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं…
जो गलत होते हुए भी
हमे सही सबक देकर जाते हैं!!

एक “बेवफा” को क्या पता
कि दर्द क्या होता है…
उसे तो हर हमसफर
वफा करने वाला ही मिलता है…

bewafa shayari in hindi

जो तुम्हें छोड़कर हम तो मर ही जाएंगे
इस तरह के वादे करते थे…
आज देखो हंस-हंसकर
किसी और को गले लगाते हैं!!

ये भी जरूर पढ़े:

मैं उम्मीद करता हूँ की Bewafa Shayari In Hindi Post पसंद आयी होगी और आपको अपने दुःख को बाटने में सहायता भी मिली होंगी। अगर आपके पास भी अपने बेवफा यार के लिए कोई शब्द है तो आपको उनको Comment box के जरिये Share कर सकते है। और ऊपर दी गई शायरी में से कोई शायरी अगर आपकी Situation को बयान कर रही हो तो उसको अपने बेवफा यार को जरूर भेजे। धन्यवाद। अपना ख्याल रखे। ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है , सच में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here