Bhai Dooj Wishes In Hindi: भाई-बहन का बेहद पवित्र त्योहार भाई दूज आ गया है। यह त्यौहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष द्वितीया को मनाया जाता है। भाई दूज के इस त्यौहार को भाऊ बीज, भातृ द्वितीया, भाई द्वितीया और भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन के बीच अटूट और अनोखे रिश्ते का जश्न मनाता है। जिसे जीवन भर का साथ भी माना जाता है।
यह त्योहार दिवाली के बाद पांच दिवसीय त्योहार के अंत का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं और उन्हें तिलक लगाती हैं और नारियल देती हैं। और बदले में भाई अपनी बहनों को प्यार से उपहार देते हैं। यदि आपको अपने भाई या बहन को अपनी भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल हो रहा है और आप अपने दूर के भाई-बहनों को भाई दूज की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो Bhai Dooj Wishes In Hindi भेजने का सबसे अच्छा विकल्प हैं। आप Bhai Dooj Wishes भेजकर अपने भाई या बहन को विशेष महसूस करा सकते हैं।
Bhai Dooj Wishes
दिल की यह कामना है कि तुम्हारी जिंदगी में खुशियां भरी हों, तुम्हारे कदम चूमे कामयाबी, घर में कभी ना कोई कमी हो, अटूट रहे हमारा भाई-बहन का बंधन, कभी ना प्यार में कमी हो।
आ गया दिन जिसका था इंतज़ार, कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार, आ गया है दिन भाई दूज का, मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हज़ार हैप्पी भाई दूज
बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट, कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट। भाई-दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज के शुभ अवसर पर आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे। भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं…
ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई, मेरी मां का दुलारा है भाई, न देना उसे कोई कष्ट, जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन, हैप्पी भाई दूज
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद, भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार। भाई-दूज की शुभकामनाएं !
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, बधाई हो आपको भैया दूज का त्यौहार!
भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास, यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास। भाई दूज की शुभकामनाएं !
बहन मांगे भाई का प्यार, नहीं मांगे कीमती उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार! भाई दूज की शुभकामनाएं!
चंदन का टीका नारियल का उपहार, भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार, खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार!
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए अपार, भाई बहन का यह रिश्ता है खूब, बना रहे ये बंधन हमेशा अटूट।
Best Bhai Dooj Wishes Messages
याद है हमारा वो बचपन आपको, वो लड़ना-झगड़ना और मनाना, यही तो होता है भाई बहन का असल प्यार, भाई दूज की शुभकामनाएं!
दिल की यह कामना है कि भाई की ज़िंदगी खुशियों से भरी रहे , कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे।
भाई बहन के पावन रिश्ते का प्रतीक है भाई दूज का ये शुभ त्योहार, बहनों की दुआओं में सिर्फ भाइयों के लिए खुशियां हज़ार भाई-दूज की शुभकामनाएं!
प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता है यह त्योहार, खुश रहे भाई सदा यह है हर बहन के दिल की मुराद। भाई दूज की शुभकामनाएं!
बहन करती है भाई का दुलार, उसे चाहिए बस उसका प्यार, नहीं करती किसी तोहफे का इंतज़ार, बस भाई को मिले खुशियां हजार। भाई दूज की शुभकामनाएं!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ, भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ, भाई दूज की शुभकामनाएं…
भाई की आंखों की तारा होती है बहन, जिगर का टुकड़ा होती है बहन, भाई की लाज का गहना होती है बहन घर आँगन की खुशियां है बहन, हैप्पी भाई दूज।
दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार, सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार, कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार, मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार
भाई दूज के इस मौके पर, बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी, हर वह चीज हो तुम्हारे पास, जो आस हो तुम्हारी। हैप्पी भाई दूज !
भाई बहन सदा रहे पास, दोनों में सदा अटूट रहे प्यार, भाई दूज के हर मौके पर हम हो पास। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई, मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई, न देना उसे कष्ट कोई, जहां भी रहे खुशी से रहे मेरा भाई। हैप्पी भाई दूज !
खुसनसीब होती है वो बहन, जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मनाना , इस रिश्ते में यही सबसे ख़ास होता है।
ये भी जरूर पढ़े:
हम आशा करते है की आपको का ये लेख Bhai Dooj Wishes In Hindi पसंद आया होगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करके जरूर बताए। ऐसी ही post पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद!