दोस्तों जन्मदिन सबके लिए एक ख़ुशी का दिन होता है और यह किसी के लिए खास तब बन जाता है तब उसके दोस्त या फिर चाहने वाले उसको Birthday Wish करते है। आज के समय में Birthday Wish करने के बहुत सारे तरिके है और उनमे से सबसे लोकप्रिय है WhatsApp Status, तो आज हम आपके लिए लाये है Birthday Status In Hindi जिनकी मदद से आप अपने दोस्त, भाई, बहिन, BF, GF को एक बेहतरीन तरिके से Birthday Wish कर सकते है। जो लोग कुछ नए अंदाज से Birthday Wish करने की कामना रखते है, यह पोस्ट उनके लिए है। तो चलिए पढ़ते है Birthday स्टेटस इन हिंदी|

Birthday Status In Hindi

“एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकीऔर आप मुस्कुराएँ दिलो जान से”
!! हैप्पी बर्थडे !!

birthday status for whatsapp
Birthday Status In Hindi

“उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको”
.Happy Birthday

birthday status in hindi
Birthday Status In Hindi

“फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी आपके जन्मदिन परऐ दोस्त,
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका “
।। जन्मदिन की शुभकामनाएं।।

birthday wishes in hindi
happy Birthday Status In Hindi

“खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको”
“Wish U A Very Happy Birthday”

birthday whatsapp status
Birthday Wishes In Hindi

“इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से,
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,”
Happy Birthday Dear

birthday status in hindi
Birthday Status In Hindi

“हर दिन से प्यार लगता है हमे ये खास दिन,
जिसे हम बिताना नही चाहते आपके बिन,
वेसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको,
फिर भी कहते है जन्मदिन मुबारक आपको!”

Birthday Wishes In Hindi

“दुनिया में बुलंदियों पर नाम हो आपका
सभी के दिलो में मुकाम हो आपका
रहते है हम तो छोटी से दुनिया में
पर दुआ करता हु सारा जहा हो आपका…

“तुम जो कहो सनम वो हर
ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी.
तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस
यही दुआ है हमारी..!! “

birthday status in hindi
Birthday Status In Hindi

“फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जनम दिन,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
जन्मदिन की बधाई हो”

“तारों-सा जगमगाता रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियों से भरा हो यह खास दिन तुम्हारा,
तुम्हारे लिए हर पल मांगी दुआ हमने,
आपके लिए ढेर सारा आशीर्वाद है हमारा।”
Happy Birthday Dear

birthday status in hindi
Birthday Status In Hindi

“हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए
जन्मदिन की शुभकामनाएं”

birthday status hindi
Birthday Status In Hindi

“जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।”

birthday status in hindi
Birthday Wishes

“तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल!
Happy Birthday”

birthday status wishes
Birthday Status In Hindi

“खुशी से बीते आपका हर दिन,
हर रात सुहानी हो,
आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी ही दीवानी हो”
Wishing U A Happy Birthday

birthday wishes
Birthday Status In Hindi

Happy Birthday Status In Hindi

“दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तूम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है,
जन्मदिन मुबारक़ हो”

“Khuda तुम्हें खुशियां भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हजार दे,
तुम्हारे होठों कभी न भूले मुस्कुराना
Birthday पर ऐसा उपहार दे।
जन्मदिन की बधाई”

“ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी”
Happy Birthday Jaan

“फूल बनके मुस्कराना ज़िन्दगी
मुस्कुरा के गम भुलाना भी जिन्दगी है
जीत कर खुश हो तो अच्छा है पर,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है
हमारी और से आपको जन्मदिन पर
हार्दिक शुभकामनाये”

“ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे’
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।”
जन्मदिन मुबारक!

happy birthday status in hindi
Birthday Wishes In Hindi

“दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।”
Happy Birthday

Teacher And Students Jokes In Hindi

मैं आशा करता हूँ की आपको यह हमारी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आपके पास भी Birthday Wishes Status In Hindi है तो हमारे साथ कमेंट के माध्यम से जरूर सांझा करें और साथ में कमेंट करके ये भी बताएं की आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा। धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here