दोस्तों प्यार एक खूबसूरत एहसास है और हर किसी को अपनी ज़िन्दगी में कभी ना कभी प्यार जरूर होता है। वो कहते है ना की प्यार हमे जीना सीखाता है और हमारी ज़िन्दगी को एक लक्ष्य देता है। लेकिन इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग है जो प्यार तो करते है लेकिन उनका रिस्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता। ऐसे में जो प्यार अब तक उनको सुकून दे रहा था वो उनके लिए तकलीफ बन जाता है। ब्रेकअप 💔 के बाद हर किसी को दुःख के पल देखने पड़ते है। अगर आप भी इसी दौर से गुजर रहे है तो हम आपकी भावनाओं की कदर करते है। हम आपके दर्द को कम तो नहीं कर सकते लेकिन आप को अच्छा अनुभव करवाने के लिए और आपके दर्द को दूसरों तक व्यक्त करने के लिए आपकी मदद जरूर कर सकते है। आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये है Breakup Shayari In Hindi, जिनको आप पढ़ेंगे तो आपको अच्छा लगेगा और आप अपनी भावनाओं को दूसरे के सामने व्यक्त भी कर पाएंगे।
Here is the collection of Best Breakup Shayari In Hindi that you can easily share with someone or on social media. You may also download Breakup Shayari Images To Post on Instagram, Facebook etc.
Breakup Shayari In Hindi 💔
आज टूटता एक तारा देखा बिल्कुल मेरे जैसा था, चांद को कोई फर्क नही पड़ा बिल्कुल तेरे जैसा था।
मेरे हाथों से मेरी तकदीर भी वो ले गया, आज अपनी आखिरी तस्वीर भी वो ले गया।
गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में, महसूस तक ना होने दिया की, वो बिछड़ने वाला है।
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं, पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था !
कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई, कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई, जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की, आखिर में हमे उसी की बेवफ़ाई मार गई।
दिल को न जाने क्यों तोड़ा उसने, बिच राह में ही साथ छोड़ा उसने, जब ऐसे ही जाना था उनको, तो फिर ये रिश्ता क्यों जोड़ा उसने।
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की, लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया, कुछ तो हमारा नसीब बुरा था, कुछ उनका हमसे जी भर गया।
किसी को फूलों में ना बसाओ, फूलों में सिर्फ सपने बसते है, अगर बसाना है तो दिल में बसाओ, क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !
प्यार किया तो बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सर ए आम हो गए, ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा, जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए।
किसी ने हमे रुलाया तो क्या बुरा किया, दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया, हम तो पहले से ही तनहा थे, किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया।
Breakup Sad Shayari In Hindi
शक कर के उन्होंने साकर कारखाना बना लिया, बस हमसे दूर होने के लिए, शक का बहाना बना लिया !!
नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊं कीतु जिसे खोना नहीं चाहता…वो तेरा होना नहीं चाहता।
वह मिले हमको कहानी बनकर, दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर, हम जिन्हे बसा लेते है आँखों के अंदर, वह बाहर निकल जाते है पानी बनकर.
मेरे दिल को अब किसी से गिला नही, मन से जिसे चाहा वो मिला नही, बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई, अँधेरे में एक दीपक मिला वो भी जला नही.
कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था ! कुसूर तो हमारी तकदीर का था, जिसने हमें मिलवाया मगर मिलाया नहीं !!
कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना, उनके लिए अपनी नींदे बेकरार मत करना, दो दिन तो आएंगे खुशी से मिलने, तीसरे दिन कहेंगे इंतजार मत करना. 💔
पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम, गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम, आज जिन्हें हमसे नजरे मिलाने में तकलीफ होती है, कल उसी इंसान की जान थे हम.
किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो, एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं।
बस मेरी मोहब्बत ही समझ नही आई उसे, बाकी मेरी हर गलती का हिसाब रखा उसने।
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम, जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है ! 💔
Emotional Shayari In Hindi
कितनी आसानी से कह दिया तुमने की बस अब तुम मुझे भूल जाओ साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ।
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है, पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता, वो जान क्या देगा !
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई, तो क्या हुआ, तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई !
जिसकी गलतियों को भुला कर मैने हर बार रिश्ता निभाया है, उसी ने मुझे हर बार, फालतू होने का एहसास दिलाया है।
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम..!! चाहा था सिर्फ एक तुमको औरअब तुम से ही दूर है हम।
इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए, फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए, हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके, लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी, तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!
पल-पल उसका साथ निभाते हम एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम समन्दर के बीच में फरेब किया उसने कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
सांस थम जाती है पर जान नही जाती, दर्द होता है पर आवाज नहीं आती, अजीब लोग हैं इस जमाने में ए दोस्त, कोई भूल नही पाता और किसी को याद नही आती। 💔
बस तेरी यादों से ही है तारीफ, वर्ना ये सारा जहान तो मुझे, अजनबी सा लगता है !
Dard Bhari Shayari In Hindi
समझ न सके उन्हें हम, क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे, अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे, वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे.
मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया, उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !!
भीड मे थी, ना रो सकी होगी, मगर यकीन है सुबह तक ना सो सकी होगी, वो शख्स जिसे समझने मे मुझे उम्र लगी, बिछड के मुझसे किसी की ना हो सकी होगी.
तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा, दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा, आँखें ताजा मंजरों में खो तो जायेंगी मगर, दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा!!
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो, सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं ! 💔
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना, भूल जाना मेरा ख्याल न करना, हम तेरी खुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे, पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना !
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते अगर तुम पर थोड़ा सा जोर होता मेरा, ना रोते हम यूं तेरे लिए, अगर हमारी जिंदगी में कोई और होता।
ये बात तो सच है, जब किसी की जिंदगी में, नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की, वैलयू कम हो जाती है !
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही, किसी की खुशियों के खातिर चुप है, पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।
Breakup Shayari Captions
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है, पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता, वो जान क्या देगा।
सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया, दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया, कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत, हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया।
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें, हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें, मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी, क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो, वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो, कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको, क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे; याद उन्हें दिन रात किया करते थे; अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता; जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे, आँखों से मोती निकलते रहेगे, तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो, हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे; किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे; आदत सी पड़ गयी, तुम्हे याद करने की; वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे।
प्यार में मौत से डरता कोन है, प्यार हो जाता है करता कोन है, आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है, लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे, कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे, मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो, कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल, इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही।
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है, रह रह कर इसमें चुभता कौन है, एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना, देखते है इस बार पहले टूटता कौन है।
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है, बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है, आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा, इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है।
ये भी जरूर पढ़े :
दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की ये शायरी पढ़ने के बाद आपका मनन जरूर हल्का हुआ होगा और आपको अपने दर्द को ब्यान करने के लिए अल्फाज जरूर मिल गए होंगे। हमारी कोशिश रहती है की हम आपके लिए बेहतरीन कंटेंट लेकर आये और आपकी ज़िन्दगी को खुशियों से भर दे। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो इसको जरूर शेयर करें। धन्यवाद !