Dard Bhare Alfaz: दोस्तों अक्सर प्यार में ये होता है की दो इंसान एक साथ जीने मरने की कस्मे खा लेते है। लेकिन सबका प्यार ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चल पाता और फिर वो गाना सच लगने लगता है की ” कस्मे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें है बातों का क्या “। वजह चाहे कोई भी हो उन दो प्यार करने वालो को बिछड़ना पड़ता है। ऐसे में बहुत सारे लोग अपनी ज़िंदगी से काफी दुखी हो जाते है और अपने आप को बहुत असहाय और कमजोर महसूस करने लगते है। वो ये तक भूल जाते है की एक इंसान के रहने ये ना रहने से ज़िंदगी खत्म नहीं होती। क्यूंकि वो सब उसी इंसान को अपना मान चुके होते है।

अगर आप भी इसी मंजर में फसे है तो हम आपको समझते है। देखिये हम आपका दुःख कम तो नहीं कर सकते लेकिन आपकी भावनाओं को समझते हुए आज के इस लेख में हम आपके लिए Dard Bhare Alfaz लेकर आये है। जिनको पढ़कर शायद आपका दुःख कम हो जाए और आप इन अल्फ़ाज़ों की मदद से अपना दुःख भी किसी के साथ साँझा कर सकते है।

चलो आज किस्सा तमाम ही हो गया,
जो पहले अपना था आज अनजान हो गया।

शायद अब कभी लौट ना पाऊं खुशियों के बाजार में,
गम ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया है मुझे…

dard bhare alfaz

जीना आसान नही है तेरे बिना,
तुजो कह दे तो मोत को गले लगा लू में।

कुछ ना बचा मेरे इन दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई।

तेरी चाहत थी इस कदर,
कि तूने कदर ही ना की
रोते हुए भी दिल तुझे,
दुआ देता रहा

जिंदगी जला दी हमने जैसी जलानी थी,
अब धुंऐ पर तमाशा कैसा और राख पर बहस कैसी!!

इतना भी कोई किसीको ना चाहे,
की जीना मुहाल हो जाये,
एक रूठे तो दूजे की मौत हो खुदा ऐसा कमाल हो जाये।

में जानता हूं कि वो फरेब कर रहा है,
पर क्या करूँ दिल मुद्दतो से उसी पर मर रहा है।

dard bhare alfaz in hindi

शिद्दते आशिक़ी मुहाल कर गई,
उसकी एक नजर कमाल कर गई।

दिल्लगी नही आती मुजे यही कमी है, मेरे दिलको इंतेजार है उसका और आँखों मे नमी सी है।

Best Dard Bhare Alfaz

खता हो जाती है जज़्बात के साथ, प्यार उनका याद आता है, हर बात के साथ, खता कुछ नहीं, बस प्यार किया है, उनका प्यार याद आता है, हर अलफ़ाज़ के साथ। चाहकर भी उससे नफरत नही कर सकता, वो मोहबत है मेरी कोई फरेब नही।

गम यह नही की वक्त ने साथ नही दिया,
गम यह है कि जिसको वक्त दिया उसने साथ नही दिया।

टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है।

sad shayari in hindi

इल्म नही था इश्क़ हो जाएगा तुमसे,
जान जाती है तेरे रुठ जाने के बाद।

बाद तेरे जाने के मर गई ये देह
जो ज़िंदा बचा मेरी रूह में वो था
“तेरे होने का एहसास”

याद आते हैं तो फिर टूट के याद आते हैं
गुजरे हुए लम्हे, बिछड़े हुए लोग..!

बड़ी मुद्दतो के बाद भूल पाए थे तुमको,
बरसो के बाद फिरसे तस्वीर सामने आ गई।

में मर ही जाता अगर तुम ना मिलते,
साँसे अटक सी गई थी तेरे इंतेजार में।

लाख कोशीसो पर भी में दूर नही रह पाता,
मोहब्बत है या इबादत हो गई तुमसे।

कर के बेचैन फिर मेरा हाल ना पूछा
उसने नजरें फेर लीं मैंने भी सवाल ना पूछा…

हर रिश्ते में बस यही गिला है, हमें कोई हमसा नही मिला है।

Dard Bhari Shayari In Hindi

मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ, मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ, कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे, मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ।

शायरी एक नशा है दिल का हाल सुनाने को,
तुम क्या जानो आंखों से पी थी कभी उस जालिम के।

अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई…

दो बूंद बारिश क्या गिरी,
सबको लगा कोई दिलजला आशिक़ रो रहा है।

मुड़ की बात है कलम युही नही चलती,
याद आते हो तो गजल बन जाती है।

तुम जमाने मे जाओ मगर याद रखना,
तुमको सुकून हमारे पास ही आएगा।

वो जाना चाहता है छोड़कर मुझको,
कैसे जीऊ में उसके बिना कोई बताए उसे।

dard bhari shayari in hindi

शोर है दिलो दिमाग मे और खामोशियों ने घेरा है,
हर नजर तुज पर ही रुकी हुई है,
इंतेजार में ये वक़्त भी ठहरा हुआ है।

ना जाने ये इश्क़ है या जुनून है, ना चैन है ना सुकुन है।

Dard Bhare Captions In Hindi

मुसाफ़िर सी है ज़िंदगी, ना रुकती है ना चलती है, कभी संभलती है कभी फिसलती है, यादों का कारवां ना जाने, कहा ले जाता है मुझे… तुम्हारे खयालो में।

सोचा नही था की इस मोड़ पर आ जाएंगे,
ना भूल सकते है ना कभी तुमको भूल पाएंगे,
साँसों की डोरी बँधी है तेरे नाम से,
साथ जियेंगे तेरे साथ ही मर जायेंगे।

मुद्दतो से एक ही दुआ मांगी है,
खुदा को मंजुर ना हुई या मोहब्बत रास ना आई उसे।

वो जो कहते थे नही जी सकते तुम्हारे बिना,
हर मोशम की तरह उसने मिज़ाज भरे हुए है।

दो कदम का फासला तुमसे मिटाया ना गया,
तुम तो ज़िंदगी साथ गुजारने की बात करते थे।

sad shayari best

हर अल्फाज दिल का दर्द है मेरा पढ़ लिया करो,
कौन जाने कौन सी शायरी आखरी हो जाए,
ये चेहरा ये रौनक ढल ही जाएंगे एक उम्र के बाद,
हम मिलते रहेंगे ताउम्र यूँ ही अल्फ़ाज़ों के साथ।

शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए।

ये भी जरूर पढ़े:

मैं उम्मीद करता हु की आपको ये लेख पसंद आया होगा। अगर आप भी अपने दिल के अलफ़ाज़ हमसे शेयर करना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका धन्यवाद करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here