हम सब के जीवन में कभी न कभी ऐसा पल जरूर आता है जब हमे दुःख भरे समय से गुजरना पड़ता है। जैसे कभी किसी के दूर जाने का गम, तो कभी किसी से हारने का गम, और कभी किसी की यादे ऐसे ही गमो से हम सभी घिरे हुए है। हम आपके दर्द को कम तो नहीं कर सकते ,लेकिन इस पोस्ट में हम ऐसी Dard Bhari Shayari In Hindi का Collection लेकर आए है जिसकी सहायता से आप अपने दर्द को दुसरो के सामने ब्यान कर सकते है। प्यार में धोखा खाए प्रेमी और प्रेमिकाओ के लिए भी ये शायरी बेस्ट होने वाली है।

इतना ही नहीं आप यहाँ से Dard Bhari Shayari Images भी डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी Social Media Platform जैसे Instagram, Facebook, WhatsApp आदि पर पोस्ट कर सकते है।

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी !

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम;
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम;
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला;
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम.

न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता,
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे।
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।

dard bhari shayari in hindi

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में,
बेगाना बना दिया।
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी,
का बहाना बना दिया।

उन लोगों का क्या हुआ होगा,
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा।
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।

हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले ,
बहुत रोई होंगी ये आखे मुस्कुराने से पहले।।

कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे,
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे.

कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए।
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।

प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी.

ना आंसूओं से छलकते हैं, ना काग़ज़ पर उतरते हैं। दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस, भीतर ही भीतर पलते हैं।

Best Dard Bhare Alfaaz

सुना भी कुछ नही, कहा भी कुछ नही। पर ऐसे बिखरे हैं, जिंदगी की कश्मकश में। कि टूटा भी कुछ नही, और बचा भी कुछ नही।

तुम मेरी लाश पर रोने मत आना,
मुझसे बहुत प्यार था ये जताने मत आना।
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूं,
जब सो जाऊं फिर जगाने मत आना।

वो कह कर गया था मैं लौटकर आउंगा,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता।
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।

हम रूठे तो किसके भरोसे,
कौन आएगा हमें मनाने के लिए।
हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको,
पर दिल कहाँ से लाये..आप से रूठ जाने के लिए।

dard bhari shayari in hindi

तू सुबह की किरण बन कर मुझे सताती है,
मुझे अपने गहरे दुख का एहसास दिलाती है,
कितनी भी कोशिश की तुझे भुलाने की,
तेरी याद फिर भी मुझे बहुत रुलाती है.

गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है.

उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो।
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।

कफ़न न डालो मेरे चेहरे पर,
मुझे आदत है गम में मुस्कुराने की।
रूक जाओ आज की रात न दफनाओ,
मेरी मौत से बनी है मुहूर्त उसके आने की।

मोहब्बत का इशारा याद रहता है;
हर प्यार को अपना प्यार याद रहता है;
दो पल जो गुज़रे प्यार की बाहों मे;
मौत तक वो नज़ारा याद रहता हैं.

वादा हमने किया है, निभाने के लिए;
एक दिल दिया है, एक दिल को पाने के लिए;
पहले तो उन्होंने दिल चुरा लिया; फिर कहा,
मोहब्बत की थी सिर्फ तुम्हे तड़फ़ाने के लिए.

उदास नहीं होना मुझे याद कर के,
मांगना चाहता हूं तुझसे कुछ फरियाद कर के,
ज़िन्दगी में मेरी फिर लौट के ना आना,
मै जी नहीं पाऊंगा तुझे बर्बाद कर के.

जो नजर से गुजर जाया करते हैं; वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं; कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते, बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं.

Dard Bhare Captions / Thoughts

टूटे हुए ग्लास में कभी जाम नहीं आता; ऐ-दिल तोड़ने वाले सोच ज़रा; टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता.

भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं,
लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं,
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद,
लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं.

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी।
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं।
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे,
मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं।

dard bhari shayari in hindi

मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे।
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे।

तेरी याद आई तो थोड़ा उदास हो जाऊंगा,
ज़िन्दगी से फिर एक बार निराश हो जाऊंगा,
कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा,
तेरी ख़ुशी के लिए मै खुद को रूलाऊंगा.

हम से हमको ही चुरा के ले गए,
दिल से हमारे सारे अरमान ले गए,
ना करना कभी किसी से प्यार,
जो कहते थे अपना वो हमारी ही जान ले गए.

ठोकर खाते हैं और मुस्कराते हैं,
इस दिल को सब्र करना सिखाते हैं,
हम दर्द लेकर भी लोगों को याद करते हैं,
और लोग दर्द देकर भी लोगों को भूल जाते हैं.

कभी तुम पूछ लिया करना,
कभी हम भी ज़िक्र कर लिया करेंगे।
छुपाकर दिल के दर्द को,
एक दूसरे की फ़िक्र कर लिया करेंगे।

ना तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ,
हम खामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल में दाखिल हुए।

ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे,
पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।

ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।

दर्द दो तरह के होते हैं; एक दर्द आपको दर्द देता हैं; और दूसरा दर्द, आपको बदल देता हैं.

Dard Bhari Shayari WhatsApp Status

प्यार का एहसास तुझे दिला ना सका, मोहब्बत का फूल मै खिला ना सका, लेकिन तुमने भी मेरे प्यार में बेवफाई की, पर आज भी तुझे मै भुला ना सका.

लोग कहते है कि सिर्फ नफ़रत में दर्द होता है,
कभी गौर करो तो प्यार भी रुलाता है,
झूठे प्यार का दिलासा भी मिलता है ज़िन्दगी में,
और कभी कभी प्यार का एहसास भी रुलाता है.

एक कहानी थी जो दिल पर लिखी रह गई,
ये नजर बस उसे ही देखती रह गई,
वो आंखो के सामने किसी और के हो गए,
हमारी मोहब्बत फिर एक बार अधूरी रह गई.

मोहब्बत ना मिली लेकिन नफरत बहुत मिली,
ज़िन्दगी मिली लेकिन राहत ना मिली,
महफ़िल में तेरी हर एक को हंसता देखा मैंने,
बस हमे ही हंसने की इजाज़त ना मिली.

dard bhare alfaaz

दर्द महसूस भी होता है, दिल आज भी तड़पता है,
तेरी एक झलक के लिए दिल आज भी तरसता है।

दर्द को दर्द से न देखो,
दर्द को भी दर्द होता है।
दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,
आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है।

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर,
तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर।
सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर,
क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर।

याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में।
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में।

क्या फर्क पड़ता हैं
असल में हम कैसे हैं
जिसने जैसी सोच बना ली
उसके लिए हम वैसे हैं.

गज ब मजा है रोने में,
जब दर्द भरा हो सिने में.

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशान नहीं और दर्द की कोई इंतहा नही।

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,

ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!

आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।

Dard Bhari Shayari Messages

अदाएं कातिल होती हैं आँखें नशीली होती हैं, मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं और आँखे गीली होती हैं।

आप आँखों से दूर दिल के करीब थे,
हम आपके और आप हमारे नसीब थे।
न हम मिल सके, न जुदा हुवे,
रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे।

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है।
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।

माना कि तुझको मै हासिल ना कर सका,
मोहब्बत थी तुझसे बयां ना कर सका।
लेकिन किसी को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होता,
चाहे मै तेरे काबिल ना बन सका।

अजीब लगा यूं उनका मुझको छोड़ के जाना,
ना सुना कुछ और कहा भी कुछ नहीं।
आसान नहीं था यूं उनसे जुदा होकर रहना,
फिर जुदा होकर अब कुछ रहा भी नहीं।

dard bhare alfaaz

था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया ,
ज़िन्दगी भर रोने की कसम दे गया।
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया।

हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने।
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।

मोहोबत कुछ ऐसी है ,
किसी की यादे पहले सुकून और फिर जहर लगने लगती है।

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।

वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।

ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।।

तुम पर भी यकीन है और
मौत पर भी एतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है
हमें दोनों का इंतजार है।

ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के
आज तक कोई फूल ना खिल सका
बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर
फिर कभी तेरा पता ना मिल सका..

श्क़ की नासमझी में हम अपना सबकुछ गवां बैठे, उन्हें खिलौने की जरूरत थी… और हम अपना दिल थमा बैठे!!

Dard Bhari Shayari In Hindi

छोड़ते भी नही हाथ मेरा और थामते भी नही ये कैसी मोहब्बत है उनकी गैर भी नही कहते हमे और अपना मानते भी नही!!

जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस
कर देख लेना मुझे, क्या पता
अगली बार तुम हमें कफन में
देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ।

कभी कभी करते हैं जिंदगी की तमन्ना
कभी मौत का इंतजार करते हैं,
वो हमसे क्यों दूर हैं पता नही, जिन्हें हम
जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं.

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ
तुम्हे ही करते रहेंगे
भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नही रहे।।

sad shayari

प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है
कभी उसकी जान थे हम !

सारे जमाने में बंट गया ‘वक्त उनका’
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने ही आए.!

ग़म के दरिया से मिलकर बना है यह सागर,
तुम क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो,
कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा,
तुम क्यों ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो।

ना वो सपना देखो जो टूट जाए,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाए,
मत आने दो किसी को करीब इतना कि,
उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए।

कुछ चीजें हम पुरानी छोड़ आए हैं
आते आते उसकी आंखों में पानी छोड़ आए हैं,
ये ऐसा दर्द है जो बयां हो नही सकता,
दिल तो साथ ले आए धड़कन छोड़ आए हैं..!!

मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को,
तू भी ना मुझे पहचान सका…

काश यह जालिम जुदाई न होती,
ये खुदा तूने यह चीज़ बनाई न होती,
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
जिंदगी जो अपनी थी वो पराई न होती..!

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।

ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत,
दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या।

ये भी जरूर पढ़े:

हम आशा करते है की आपको का ये लेख Dard Bhari Shayari In Hindi पसंद आया होगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करके जरूर बताए। और ऐसी ही शायरी पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here