Dhanteras Wishes in Hindi: धनतेरस का यह त्यौहार हिन्दू धर्म में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। धनतेरस का त्यौहार दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है। धनतेरस को धन्वंतरि त्रयोदशी या धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। यह त्यौहार हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष (आमतौर पर अक्टूबर/नवंबर) के तेरहवें चंद्र दिवस पर मनाया जाता है।
इस दिन लोग अपने घरो में कोई नया बर्तन, गणेश ,लक्ष्मी माँ की मूर्ति , गहना आदि लेकर आते है। इतना ही नहीं कुछ लोग नई झाड़ू खरीदना भी इस दिन शुभ माना जाता है। समृद्धि और खुशहाली के लिए माँ लक्ष्मी और धन के देवता भगवान कुबेर की पूजा करते है। सभी लोग अपने घरो को दियो और फूलो से सजाते है। धनतेरस का यह त्यौहार इस साल 10 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा।
यदि आप भी इस त्यौहार के दिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को धनतेरस की शुभकामनाए देना चाहते है और उन्हें इस मौके पर अच्छा महसूस कराना चाहते है। आज के इस लेख में आपको Dhanteras Wishes in Hindi का एक बहुत अच्छा Collection मिलेगा। जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास भेजकर उन्हें धनतेरस की शुभकामनाए दे सकते है। इतना ही नहीं यह से आप Dhanteras Wishes in Hindi की Images भी डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp आदि पर पोस्ट कर सकते है।
Dhanteras Wishes In Hindi
आपके घर में धन की बरसात हो, लक्ष्मी जी का वास हो, संकटों का नाश हो, शान्ति का वास हो, हैप्पी धनतेरस !!
धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो, आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो धनतेरस की बधाई,ढेरों शुभकामनाएं
दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास, पटाखों की बौछार, धन की बरसात, हर पल हर दिन आपके लिए हो , धनतेरस का त्योहार !! हैप्पी धनतेरस !!
खुशियां बेशुमार हो अच्छा आपका व्यापार हो, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो इतनी प्यारी धनतेरस आपकी हर बार हो। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज से ही आपके घर में धन की बरसात हो, माँ लक्ष्मी जी का वास हो, संकटों का नाश हो, हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सिर पर ताज हो, और हर घर में कुबेर जी का वास हो! हैप्पी धनतेरस !!
धन की ज्योति का प्रकाश, पुलकित हो धरती, जगमग आकाश, प्रार्थना है आप के लिए ख़ास, धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं मां लक्ष्मी आप सभी को धन- धान्य, ऐश्वर्य से परिपूर्ण करें ! हैप्पी धनतेरस !!
धनतेरस का ये शुभ दिन आया सबके लिए नई खुशियाँ लाया लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया। हैप्पी धनतेरस !!
धनतेरस का प्यारा त्योहार जीवन में आपके लाए खुशियां अपार माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार सभी मनोकामनाएं हो आपकी स्वीकार। हैप्पी धनतेरस !!
सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई। धनतेरस की शुभकामनाएं।
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो, माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों। हैप्पी धनतेरस !!
Happy Dhanteras Wishes / Messages / Captions
आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की, खुशियों की न रहे कोई कमी, मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को, मुबारक हो धनतेरस का त्यौहार। हैप्पी धनतेरस !!
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो, हीरे मोती सा आपका ताज हो, मिटे दूरियां, सब आपके पास हो, ऐसा धनतेरस का त्यौहार इस साल हो। धनतेरस की बधाई!
दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा आप पर धन की बौछार। हैप्पी धनतेरस !!
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे, हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे, भगवान आपको दे इतना धन, कि आप चिल्लर पाने को तरसे। हैप्पी धनतेरस!
सफलता कदम चूमती रहे ख़ुशी आसपास घुमती रहे, आपका यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए। हैप्पी धनतेरस!
सिर पर आपके मां लक्ष्मी का हाथ हो, चारो तरफ से आप पर धन की बरसात हो। हैप्पी धनतेरस !!
धन की ज्योत का प्रकाश, पुलकित धरती, जगमग आकाश, आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास, धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस । हैप्पी धनतेरस !!
हम आशा करते है की आपको Dhanteras Wishes in Hindi का ये Collection आपको पसंद आया होगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करके जरूर बताए। ऐसी ही post पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद!
Q1.धनतेरस 2023 में कब मनाया जाएगा ?
Ans- यह त्यौहार हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष (आमतौर पर अक्टूबर/नवंबर) के तेरहवें चंद्र दिवस पर मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार 10 नवम्बर को मनाया जाएगा।
Q2. धनतेरस 2023 का मुहूर्त कब है?
Ans- इस साल धनतेरस का मुहूर्त 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 11 नवंबर की दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगा।
Q3. धनतेरस का त्यौहार क्यों मनाया जाता है ?
Ans- शास्त्रों के अनुसार यह माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। जिस दिन भगवान धन्वंतरि समुन्द्र से निकले वह दिन कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि थी। भगवान धन्वंतरि समुन्द्र से कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसीलिए इस त्यौहार पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।