जब हम सब इस दुनिया में जन्म लेते है तो हमे बहुत सारे रिश्ते पहले ही से ही बने हुए मिलते है जैसे माता, पिता, भाई, बहन आदि। लेकिन केवल दोस्ती का रिश्ता ही केवल एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे हम खुद अपने दोस्त के रूप में चुन सकते है। इसीलिए दोस्ती का रिश्ता हम सब के जीवन में बहुत खास होता है। दोस्तों के होने से गम आधे और खुशिया दो गुना हो जाती है। आज यहाँ पर आपको ऐसे ही खास दोस्तों के लिए Dosti Shayari In Hindi देखने को मिलेंगी, एक से एक बढ़ कर शायरी वो भी हिंदी में। जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें और भी खास महसूस करवा सकते है और अपने दोस्ती के रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते है। इतना ही नहीं यहाँ से आप शायरी के साथ साथ Free Dosti Shayari Images भी डाउनलोड कर सकते है, जिन्हे आप इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि वेबसाइट पर भी पोस्ट कर सकते है।

Here is the collection of Dosti Shayari In Hindi that you can easily share with your best friends. You can also download Dosti Shayari Images in just a one click or share them to the social media like Facebook, Instagram, WhatsApp etc.

Dosti Shayari In Hindi

असली हीरे की चमक नही जाती, अच्छी यादों की कसक नही जाती, कुछ दोस्त होते हैं इतने खास की, दूर होने पर भी उनकी महक नही जाती।

दोस्ती से बड़ी कोई चाहत नही है, दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही है, जीवन में एक सच्चा दोस्त मिल जाए, फिर हमें जिंदगी से कोई शिकायत नही है।

dosti shayari in hindi

अंधेरे का एहसास शाम से होता है, नशे का एहसास जाम से होता है, यूं तो बहुत दोस्त हैं दुनिया में, पर दोस्ती का एहसास आपके नाम से होता है।

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया, मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया, कर्ज़दार हूं मैं उस खुदा का जिसने, मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया।

हर जिंदगी को एक किनारा चाहिए, हर शख्स को एक सहारा चाहिए, जिंदगी कट सके हंसते हंसते, इसलिए दोस्त तुम सा एक प्यारा चाहिए।

कहते हैं दिल की बात हर किसी को बताई नही जाती,😊 पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने से कोई बात छुपाई नही जाती!

रंग न देख रूप न देखन देख मज़हब की दीवार दोस्ती के फूल वहीं खिलते हैं, जहां मिलता है यारों का प्यार।

हक़ीकत समझो या अफ़साना, बेगाना कहो या दीवाना, सुनो मेरे दिल का फसाना, तेरी दोस्ती है मेरे जीने का बहाना।

dosti shayari

दोस्त तो मेरे हजार पर कुछ कमीने मेरे यार ये दिल के बहुत पास और यही सबसे खास।

मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी, अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी, रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है, जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी.

Best Dosti Shayari Captions

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे, तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

दोस्ती दर्द 😪नहीं खुशियों की सौगात 😌है, किसी अपने का 🔄 ज़िंदगी भर का साथ है, ये तो दिलों 💘का वो 🙎 खूबसूरत_एहसास है, जिसके दम 💪 से रौशन ये सारी 🛣 कायनात है।

मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नही जाती, हमसफर मिलने से दोस्ती मिटाई नही जाती, दोस्त की कमी हर पल रहती है यार, दूरियों से दोस्ती छुपाई नही जाती…

dosto caption image

अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहला खरीददार मैं हूंगा। तुझे खबर नही होगी तेरी कीमत की पर सबसे अमीर मैं हूंगा।।

मुझे ना सर पर ताज चाहिए ना दुनिया पर राज चाहिए, बस इतनी सी दुआ है उपर वाले से कीमेरे दोस्त हमेशा मेरे पास चाहिए।

दिये तो आंधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो कांटों में ही खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।

हम तो प्यार के सौदागर है, सौदा सच्चा करते हैं। लेकिन अगर खरीददार आप जैसा दोस्त हो तो हम मुफ्त में भी बिक जाया करते हैं।

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है।

एक अरसा हुआ मिले खूबसूरत नजारों से, शायद चमक रहे होंगे वो कहीं आसमां के सितारों से, बस यही एक मिन्नत आंख भर कर रोज करता हूं, ऐ जिंदगी थोड़ी देर रुक जा मैं मिल लूं मेरे यारों से!

dosti captions image download

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी….!!

रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर, वो वक्त के साथ परिवार बन गए।

Friendship Messages / Captions / Shayari In Hindi

2 अक्षर की मौत और 3 अक्षर के जीवन में, ढाई अक्षर का दोस्त हमेशा बाजी मार जाता है..!

मतलबी दोस्त होंगे तुम्हारे, मेरे तो भाई जैसे यार हैं।

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते हैं!

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यूं हो,मैंने कहा दुनिया साथ दे ना दे मेरे दोस्त तो साथ हैं।

जिनकी दोस्ती सच्ची है वो कब फरियाद करते हैं? जुबान खामोश होती है मगर दिल से याद करते हैं।

मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जिनके साथ मेरी दोस्ती है वो बहुत बेहतरीन हैं।

आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का साज है, आपके जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है, चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती वैसी ही रहेगी जैसी आज है।

एक दो नही, सब जलते है…जब मेरे साथ मेरे यार चलते है

friendship shayari in hindi

जब दोस्त हो साथ तो डरने की क्या बात।

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है, तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है, चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये, उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।

हैसियत मिट गई नाम कमाने में, उम्र बीत गई खुशियां पाने में, एक पल में दूर न हो जाना हमसे, हमे तो सालों लगे हैं आप जैसा दोस्त पाने में।

best dosti shayari in hindi

दोस्तों को भूलने वालों में से हम नही, साथ छोड़ने वालों में से हम नही, ये दोस्ती तो हम उम्र भर निभायेंगे, क्योंकि वादा तोड़ने वालों में से हम नही .

रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है।

ना कोई Ex है, ना कोई Next है,ज़िन्दगी जीता हूं शान से,क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है।

बच्चे वसीयत पूछते है ,रिश्ते हैशियत पूछते है,वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है।

मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं,दिल के बड़े सच्चे हैं,अकल से थोड़ा कच्चे,मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं।

रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।

Top Dosti Captions For Best Friends

सच्चे दोस्तो को
सुख दुख की पहचान होती है,
तभी तो जमाने में
दोस्ती महान होती है।

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है।

अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार‬‬ की खातिर तो कांटे भी कबूल है।

dosti status in hindi

प्यार और शोहरत सब तुझ पर कुर्बान है,
तू सिर्फ मेरा दोस्त नही है,
मेरे धड़कन की जान है।

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे,
ना दोस्ती का मतलब पता था
और ना मतलब की दोस्ती थी।

दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है।

कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से,
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ।

dosti quotes images

दोस्त भले ही एक हो,
पर ऐसा हो जो अल्फाजों से ज्यादा
खामोशियों को समझे।

अच्छी किताबे और सच्चे दोस्त,
तुरंत समझ में नहीं आते,
पर काम जरुर आते है।

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती है,
जिनसे दोस्ती हो जाती है
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।

ये भी जरूर पढ़े :

दोस्त एक अनमोल तोहफा होते है और ये हमारी जिम्मेवारी बनती है की हम दोस्ती जैसे खूबसूरत रिश्ते को संजोकर रखे। इसलिए मुझे उम्मीद है की ये लेख आपकी मदद जरूर करेगा। इसलिए इंतज़ार किस बात का है अभी अपने ख़ास दोस्तों को Dosti Shayari In Hindi भेजे और अपने ख़ास दोस्त होने का एहसास कराये। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here