अगर आप को इंटरनेट Friendship Shayari In Hindi पर ढूंढ रहे है तो आप एकदम सही Blog पर आये है। यहाँ हमने एक से बढ़कर एक Friendship Shayari दी गई है जिनको आप आसानी से WhatsApp Status, Facebook या फिर एक Click में Copy करके किसी को भी शेयर कर सकते है।
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।
आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
Friendship Quotes / Messages / Captions
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया।
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है!
कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,
तो उसे चैन की नींद सोने नही देना।
दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही।
ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।
एक ताबीज़… तेरी-मेरी दोस्ती को भी चाहिए,
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं।
वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
Top Friendship Shayari In Hindi
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।
हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है।
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी
वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे.
चुप रहते हैं के कोई खता न हो जाए
हमसे कोई रुस्वा न हो जाए
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है
मिलने से पहले ही जुदा न हो जाए.
यादें दो दिलों के फासलों को काम करती है
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूँ के..
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं..!
तूफ़ान से उजड़ी हुआ बस्ती फिर बस जाती है
हर पतझड़ के बाद बहार आ जाती है
मगर ऐ दोस्त तू क्या जाने दोस्ती की कदर,
तेरी ज़िन्दगी में सुबह होने से पहले ही शाम आजाती है.
उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे
जो एक दिन मुरझा जायेंगे
करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो
जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे.
दुनिया में सभी है अजनबी,
हम हैं आपके लिए अजनबी,
आप हैं मेरे लिए अजनबी,
ये अजनबी ही बन जाते हैं ज़िंदगी,
की अजनबी से ही होती है मोहब्बत और दोस्ती.
Friendship Short Poem In Hindi
यु तो हमें लाखों मिले थे अपने
जो मिलकर चले गए
कुछ तेरे जैसे भी मिले
जो वादा कर के मुकर गए
मगर हमारी मज़बूरी है,
निभाएंगे ये दोस्ती उम्र भर
क्योंकि गलती से तुझ से दोस्ती के
चंद वादे जो कर गए!
हंसी के रास्ते पे चला करो
खुशियो की महक लिया करो
प्यार से दिलों को छुआ करो
जहाँ तुम्हे गम नज़र आये
इस नाचीज़ को याद किया करो,
हर कली तुझ से ख़ुश्बू उधार मांगे
आफताब तुझसे नूर उधार मांगे
रब करे तू दोस्ती ऐसी निभाए की लोग तेरी दोस्ती उधार मांगे ?
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर तो देखो,
की हवाएं भी आपको गुड मॉर्निंग कहने आई है.
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना,
तारों की महफ़िल संग रौशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को.. हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना…
अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाहत,
ऐ दोस्त तो हमारी रियासत में तेरे नाम के सिक्के चला करते..
अगर आपको आज का Friendship Shayari In Hindi पोस्ट पसंद आया तो जरूर शेयर करें। धन्यवाद !