Funny Paheliyan In Hindi With Answer: पुराने समय से ही पहेलियों का इस्तेमाल दिमागी कसरत के लिए किया जाता है। पहेली समझ शक्ति बढाने और और बौद्धिक विकास के लिए बेहद उपयोगी है। पहेलियाँ मनोरंजन का भी एक बहुत अच्छा साधन माना जाता है इसीलिए आप इन पहेलियों का इस्तेमाल अपने खाली समय में अपने दोस्तों या परिवार के साथ मनोरंजन के लिए भी कर सकते है।
यदि आपको भी पहेलियाँ पूछना या उनके हल ढूंढ़ना पसंद है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योकि आज के इस लेख में आपको Funny Paheliyan In Hindi With Answer का एक बहुत बेहतरीन संग्रह मिलेगा। जो आपको जरूर पसंद आएगा। इतना ही नहीं आप इन पहेलियों को अपने दोस्तों के साथ किसी भी Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram ,WhatsApp पर शेयर भी कर सकते है और अपनी बचपन की यादे भी ताजा कर सकते है।
आपके माता पिता के छः बेटे है। हर बेटे को एक बहन है। कुल मिलाकर कितने बच्चे हैं?
उत्तर-सात (छः बेटे और एक बेटी थी।)
खाली पेट से आप कितने सेब खा सकते है?
उत्तर- एक (एक खाने के बाद आपका पेट खाली नही है )
दो लड़के है। एक दक्षिण की तरफ देख रहा है और एक उत्तर की तरफ। फिर भी वो दोनो एक दूसरे को देख सकते है। ये क्या मुमकिन है?
उत्तर-हाँ( वो दोनो एक दूसरे को देख रहे थे)
रमेश राहुल का बेटा है। राहुल रमेश के पिता का क्या है?
उत्तर- नाम
मै ने एक ग्यारह मंजिल के भवन से कूदा लेकिन मैं मरा नही। कैसे?
उत्तर- मैं पेहली मंजिल से कूदा
वो कौनसा प्रश्न है जिसका आप कभी भी हाँ में जवाब नही दे सकते?
उत्तर- क्या आप सो रहे हो?
एक बिजली की रेलगाड़ी एक घंटे मे 120 किलोमिटर चलती है, उत्तर की तरफ। उसका धुआ किस तरफ निकलेगा?
उत्तर-किसी भी तरफ नही (बिजली से चलने वाली गाडी धुआ नही निकालती)
एक आदमी बारिश मे बिना सिर पर कुछ रखे चल रहा था। लेकिन उसका एक भी बाल गीला नही हुआ। कैसे ?
उत्तर- क्योकि वह गांजा था
आपके मामा की बहन आपकी मासी या बड़ी माँ नही है तो वो आपकी क्या है?
उत्तर-माँ।
मुझे आपसे कोई छीन नही सकता। आप मुझे बांटोगे तो भी मे आपके साथ ही रहूंगी। मे क्या हूँ?
उत्तर-ज्ञान
Best Funny Paheliyan In Hindi For Kids
आप मुझे हमेशा पानी मे देख सकते है पर मैं कभी भी गीली नही होती। बताओ मैं कौन ?
उत्तर- आपकी परछाई।
मै पत्ते से भी हल्का हू। पर मुझे कोई भी नही उठा सकता है। मै क्या हूँ?
उत्तर- बुलबुले।
वो आप जितना लम्बा होता है पर उसका वजन कुछ भी नहीं होता। वो क्या है?
उत्तर- आपकी परछाई।
जब जिन्दा है तब गाड देते है। जब मर जाती हैं तब खोदते है। वो क्या है?
उत्तर- पौधा।
वो क्या चीज है जो सुबह एक सर खोती है और रात को एक सर पाती है?
उत्तर- तकिया।
आप दस आम को नौ लोगों के बीच में समानता से कैसे बांट सकते है?
उत्तर- आम का रस बना कर।
मै बिना पंख के उड सकती हूँ और बिना आंख के रो सकती हूँ। बताओ मैं कौन?
उत्तर- बादल।
एक कमरे में पांच विद्यार्थी थे। नैरा टीवी देख रही थी। अमरीन चेस खेल रही थी। अनामिका पढ रही थी। श्रुति खा रही थी। क्या आप बोल सकते है कि पांचवीं विद्यार्थी क्या कर रही थी?
उत्तर- अमरीन के साथ चेस खेल रहा थी।
अमीरों के लिए है यह एक शान बनारसी है इसकी पहचान दावतो में बढ़ती इसकी माँग
उत्तर – पान
मैं गर्मी में आता हूँ, सबके मन को भाता हूँ खट्टा मीठा सा स्वाद है मेरा, इसलिए फलों का राजा कहलाता हूँ |
उत्तर – आम
छोटे से हैं मटकूदास, कपड़े पहने एक सौ पचास |
उत्तर – प्याज
दो अक्षर का मेरा नाम, आता हूँ खाने के काम उल्टा लिखकर नाच दिखाऊँ, फिर क्यों अपना नाम छिपाऊँ?
जवाब – चना
धूप में आने पर जलने लगता है, छाँव में आने पर मुरझा जाता है हवा चलने पर मर जाता है बताओ क्या?
उत्तर – पसीना
हरे रंग का है यह झंडा, कितना मीठा और रसीला |
उत्तर – गन्ना
सउमा मेरा उल्टा नाम, कम्प्यूटर पर करता काम |
उत्तर – माउस
तीन अक्षरों का शब्द, आदि कटे से गरदन प्यारी मध्य कटे से संक्षेप बने, अंत कटे से बने तरकारी |
उत्तर – सागर
बच्चों के लिए पहेलियाँ
एक अनोखा डिब्बा वो, जो बोले और दिखाए करे मनोरंजन सबका,हर घर में पाया जाए
उत्तर – टीवी
खिड़की में बैठा रहता हूँ, पानी पीकर जीता घास लगी है मेरे अंदर उसको तर कर देता हवा मेरी है सबसे व्यारी, नाम बताओ गुड़िया प्यारी |
उत्तर – कूलर
हरी-हरी पोशाक हमारी, हरा- भरा है सबका रूप पौधों को भोजन हम देते, जब भी मिलती हमको धूप |
उत्तर – पत्ती
हरा ताज वह पहने आई, फिरती फूली-फूली गोरा रंग है उसका, बताओ नाम बड़ी मामूली |
उत्तर – मूली
रंग-बिरंगी ठंडी-ठंडी, फ्रिज में जमा रहती बर्फ जमा है साथ मेरे, गर्मी में राहत देती |
उत्तर – आइसक्रीम
छायावादी किसका साहित्य, किसने तोड़ा छन्द विधान दीन-हीन दलितों को किसने अपना कर दिया सम्मान?
उत्तर – सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
लाल हूँ मैं, खाती हूँ सूखी घास पानी पीकर मर जाऊँ, जल जाए जो आए मेरे पास |
उत्तर – आग
पौधों को मैं जकड़े रहती, मिट्टी के अन्दर घर मेरा लवण और जल पहुंचाती, बताओ क्या नाम मेरा?
उत्तर – जड़
ऊपर से कुछ हरा-भरा, अंदर से है भरा-भरा छिलके दूर हटा लो जी, बीज नहीं है खा लो जी
उत्तर – केला
बिना सहारे लटक रहे हैं, बिन बिजली के चमक रहे हैं |
उत्तर –तारे
दो दलों का खेल, एक दल में खिलाड़ी सात उठा-पटक, कर-धकेल, हाथ चले, चले लात |
उत्तर – कबड्डी
शहर का जो नाम है, प्रसिद्द वहाँ की नमकीन चार अक्षरों का नाम है, नगर बड़ा प्राचीन |
उत्तर – रतलाम
खाते नहीं चबाते लोग, काठ में कड़वा रस संयोग दांत जीभ की करे सफाई बोलो बात समझ में आई?
उत्तर – दातून
हाथी फरवरी के बजाय जनवरी में ज्यादा पानी क्यों पीता है?
उत्तर – क्योंकि जनवरी में ज्यादा दिन होते हैं |
ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या ?
उत्तर – मशरूम
ऐसी कौन सी चीज है, जो सोने की है मगर सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?
उत्तर – तकिया और चारपाई
वो कौन है जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नहीं खाता और दिन-रात बिस्तर पर हीं लेटा रहता है?
उत्तर – तकिया
Best Riddles In Hindi
ऐसा कौन सा फल है, जिसमें न हीं कोई बीज और न हीं कोई छिलका होता है |
उत्तर – शहतूत
ऐसी कौन-सी चीज है, जो समुद्र में पैदा होती है और आपके घर में रहती है?
उत्तर – नमक
वह क्या है, जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं मगर फिर भी खाते हैं?
उत्तर – धोखा
वह कौन – सा फूल है, जिसके पास कोई रंग और महक नहीं है?
उत्तर – अप्रैल फूल
जब भी आए, होश उड़ाए, फिर भी कहते हैं कि आए ?
उत्तर – नींद
कमर पतली है, पैर सुहाने, कहीं गए होंगे बीन बजाने ?
उत्तर – मच्छर
एक गुफा के दो रखवाले, दोनों लंबे, दोनों काले ?
उत्तर – मूंछें
एक राजा की अनोखी रानी, दुम के सहारे पीती पानी ?
उत्तर – दीपक
मेरे नाम से सब डरते हैं, मेरे लिए परिश्रम करते हैं?
उत्तर – परीक्षा
काली काली माँ, लाल लाल बच्चे, जहाँ जाए माँ, वहाँ जाएँ बच्चे ?
उत्तर – ट्रेन
हरी डिब्बी, पीला मकान, उसमें बैठे कालू राम ?
उत्तर – पपीता और बीज
बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वह आपके साथ ?
उत्तर – परछाई
कमर बाँध कोने में पड़ी, बड़ी सबेरे अब है खड़ी ?
उत्तर – झाड़ू
मैं हरी, मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे को खाते ?
उत्तर – इलायची
काले वन की रानी है, लाल पानी पीती है ?
उत्तर – खटमल
एक प्लेट में तीन चम्मच ?
उत्तर – पंखा
एक पैर है काली धोती, जाड़े में वह हरदम सोती गरमी में है छाया देती सावन में वह हरदम रोती ?
उत्तर – छतरी
Funny Riddles For Kids In Hindi
एक पहेली मैं बुझाऊँ, सिर को काट नमक छिड़काऊँ ?
उत्तर – खीरा
ऊँट की बैठक, हिरन की चाल, बोलो वह कौन है पहलवान ?
उत्तर – मेढ़क
पगरी में भी, गगरी में भी, और तुम्हारी नगरी में भी कच्चा खाओ, पक्का खाओ शीश में मेरा तेल लगाओ ?
उत्तर – नारियल
लाल घोड़ा रुका रहे, काला घोड़ा भाग जाए, बताओ कौन?
उत्तर – आग और धुँआ
वह पाले नहीं भैंस, ना गाय, फिर भी दूध मलाई हीं खाए घर बैठे हीं वह करे शिकार, रिश्ते में भी है, वह मौसी यार
उत्तर – बिल्ली
कटोरा पर कटोरा, बेटा बाप से भी गोरा ?
उत्तर – नारियल
बिना पाँव पानी पर चलती, बत्तख नहीं, ना पानी की रानी उसे न चाहिए सड़क या पटरी, सिर्फ चाहिए गहरा पानी ?
उत्तर – नाव
सात रोज में हूँ आता, बालकों का हूँ चहेता वे करते हैं बस मुझसे प्यार, नित्य करते हैं मेरा इंतजार ?
उत्तर – रविवार
रंग है उसका पीला, तपाया है तो ढीला पीटा है तो फैला, कीमती है तो छैला ?
उत्तर – सोना
बोल नहीं पाती हूँ मैं, और सुन नहीं पाती बिना आँखों के हूँ अंधी, पर सबको राह दिखाती ?
उत्तर – पुस्तक
न भोजन खाता, न वेतन लेता, फिर भी पहरा डटकर देता ?
उत्तर – ताला
सोने की वह चीज है, पर बेचे नहीं सुनार मोल तो ज्यादा है नहीं, बहुत है उसका भार ?
उत्तर – चारपाई
नकल उतारे सुनकर वाणी, चुप-चुप सुने सभी की कहानी नील गगन है इसको भाए, चलना क्या उड़ना भी आए ?
उत्तर – तोता
आगे ‘प’ है मध्य में भी ‘प’, अंत में इसके ‘ह’ है पेड़ों पर रहता है, सुर में कुछ कहता है ?
उत्तर – पपीहा
छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता, रोज दही की नदी में नहाता ?
उत्तर – दहीबड़ा
चार ड्राइवर एक सवारी, उसके पीछे जनता भारी ?
उत्तर – मुर्दा
बीसों का सिर काट लिया, ना मारा ना ख़ून किया ?
उत्तर – नाख़ून
सर्दी की रात मैं नभ से उतरूँ, लोग कहते हैं मुझे मोती सूर्य का प्रकाश देखते हीं, मैं गायब होती ?
उत्तर – ओस
नहीं सुदर्शन चक्र मगर, मैं चकरी जैसा चलता सिर के ऊपर उल्टा लटका फर्श पर नहीं उतरता
उत्तर – पंखा
पास में उड़ता – उड़ता आए, क्षण भर देखूँ , फिर छिप जाए बिना आग के जलता जाए, सबके मन को वह लुभाए ?
उत्तर – जुगनू
छिलके को दूर हटाते जाओ, बड़े स्वाद से खाते जाओ इतना पर अवश्य देखना, छिलके इसके दूर हीं फेंखना?
उत्तर – केला
आँखें दो हो जाए चार, मेरे बिना कोट बेकार घुसा आँखों में मेरा धागा, दर्जी के घर से मैं भागा?
उत्तर – बटन
तरल हूँ पर पानी नहीं, चिपचिपा हूँ गोंद नहीं मीठा हूँ पर चॉकलेट नहीं, मधुमक्खियों द्वारा मैं बनता हूँ ?
उत्तर – शहद
Also Read:
हम आशा करते है की आपको का ये लेख Mazedar Paheliyan In Hindi With Answer पसंद आया होगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करके जरूर बताए। और ऐसी ही Mazedar Paheliyan पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद