नमस्कार दोस्तों, हंसी की दुनिआ में आपका एक बार फिर से स्वागत है। जैसा हम जानते है की आजकल WhatsApp Status का जमाना है है और हर कोई WhatsApp Status के जरिये अपने विचार अपने Family Members या फिर दोस्तों के साथ साँझा करता है। इसी बात को मध्य नज़र रखते हुए आज हम आपके लिए लाये है Funny WhatsApp Status In Hindi का पिटार। आज के इस पोस्ट में आपको मिलेंगे एक से बढ़कर एक Funny WhatsApp Status, जिनको आप अपने Status के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। अपने विचारो को Funny अंदाज में दुनिया के सामने प्रस्तुत करना आपके लिए अब आसान हो जायेगा। मैं आशा करता हु की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगा।

दोस्तों अगर हम पहले जमाने की बात करे तो उस समय लोग एक दूसरे तक अपना सन्देश चिठियों के माध्यम से पहुंचाते थे। लेकिन आज जमाना बदल गया है, यह इंटरनेट का दौर है जिसने लोगो की ज़िंदगी को बहुत आसान बना दिया है। अब एक पल में यहां की बात दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचाई जा सकती है। WhatsApp को भलां कौन नहीं जानता, हर कोई व्यक्ति जिसके पास Smartphone है, WhatsApp का इस्तेमाल करता है। WhatsApp में एक Feature है जिसको WhatsApp Status कहते है जिसकी मदद से आप अपनी बात एक साथ बहुत सारे लोगो तक पहुंचा सकते है। आज हम आपके लिए लाये है Funny WhatsApp Status In Hindi

Funny WhatsApp Status In Hindi

अपने दोस्तों की हमेशा सुना करो, क्योंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता।

हमारे देश का सबसे बड़ा अंधविश्वास, लड़के की शादी करवा दो वो सुधर जाएगा।

मुझे दो तरह की लड़कियां कतई पसंद नहीं हैं #1- मुझसे बात नहीं करने वाली। #2- दूसरे लड़कों से बात करने वाली।

कितना खुश किस्मत होगा वो घर, जिस घर की बहूँ मैं बनूँगी।

कुछ लड़किया हस्ते खेलते लड़कों को भैया बोलकर जिंदा लाश बना देती है।

खुशकिस्मत होते है वो लडके जिनकी #Girlfriend उनके लिऐ अपने हाथ की नस काट लेती है… हमारी वाली तो हमारे लिऐ अपने नाखुन भी ना काटे।

तुझको बनाना हे अपनी #Queen बस इस #King का अब यही हे #Dream

funny whatsapp status in hindi
Funny WhatsApp Status

बहुत बोर हो रहा था फिर गली की एक लड़की को Panda बोल दिया, फिर क्या था शाम तक रौनक रही गली में।

शादी तो उसी से करूँगा जो सुबह उठ कर पूछे जानू चाय की पप्पी।

पागलपन और जुनून तो आज भी वही है, बस उसके भाई को देखकर सब ठीक हो जाता है।

एक लड़की के आगे उसकी सहेली की तारीफ़ करना…. Petrol Pump पर सिगरेट पीने के बराबर है।

मेरी हर गलती, ये सोच कर माफ़ कर देना दोस्तों.. कि तुम कोन से शरीफ़ हो ??

मैने कहा मेरे इश्क़ में फ़ना हो जाओ… उसने भी कह दिया पेपर चल रहे है दफ़ा हो जाओ।

hilarious WhatsApp status in hindi
Funny WhatsApp Status

चाँद को तोड़ दूंगा सूरज को फोड़ दूंगा तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली को छोड़ दूंगा।

उनकी मुस्कान तो एक अदा है, जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है.!!!!!

वो कहती है अपने भाइयों से, मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो, बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो।

लोग पूछते है आसमान में तारे कितने है, साला ये कोई नहीं पूछता की इस दुनिया में कवांरे कितने है।

छम-छम कर के आयी छम-छम करके चली गयी, मैं सिंदूर हाथ में लिए खड़ा रहा, और वो राखी बाँध के चली गयी।

किसी को अपना बना लो, या किसी के हो जाओ, अगर कुछ भी नहीं होता, तो #Dont_Worry चद्दर तान के सो जाओ।

अपने दर्द को छुपाना सीख लिया, हर बात पर मुस्कुराना सीख लिया, बस ये दो लाइन बोल कर सूंदर लड़कियों को पटाना सीख लिया।

Comic WhatsApp Status In Hindi

चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती; वाह वाह! चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती; और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में नहीं आती।

लड़कियों ने मुझे जिंदगी भर गम दिए, जितने भी नंबर दिए सारे बंद दिए ..!!!!!

पढ़ाई से डर नहीं लगता साहिब……. रिजल्ट से लगता है..!!!!!

धोखा खाने के बाद………. पानी पी सकते हैं क्या..?????

मिली तो Best नहीं तो Next….

वक़्त जब आँखें फेर लेता है…… तो शेर को भी कुत्ता घेर लेता है..!!

नखरे उतने ही दिखाओ……जिसने तुम्हारी शकल पर शूट करें….!!!!

डॉक्टर : मुबारक हो आपके घर Hmmmmm हुआ है।

घर वाले कहते हैं हमारा बेटा बहुत मासूम है, अब उन्हें कौन समझाए “गंगाधर ही शक्तिमान है”

funny whatsapp status in hindi
Funny WhatsApp Status

‪पगली‬ तेरी पसंद ही इतनी ‪सड़ी‬ है, तभी तो हमारे‬ साथ नही ‪खड़ी‬ है।

No DP क्योंकि मम्मी थक गयी है मेरी नजर उतार-उतर कर..!!!!

मेरी बात ध्यान से सुन..अगर तू मुझे ना मिली तो में मर जाऊँगा….. लेकिन किसी और पर..!!!!

चाहे जितना मर्जी हम अच्छे दिखे,अच्छे कपडे पहने, पर लड़कियाँ पटेंगी उन्ही से जो…साले …#pineapple जैसी #hair style और बकरे जैसी दाढी लिए घुमतें हैं।

वक़्त वक़्त की मोहब्बत है, वक़्त वक़्त की रूसवाईयां… कभी पंखे सगे हो जाते हैं, तो कभी #रजाईयां ..!!!!

हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए, तू इतना बेवफा निकला कि उस दरिया में नहा लिए ..!!!!

कभी मुर्गा तो कभी बत्तख बना देता है, पता नहीं ये मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है ..!!!!

मजेदार WhatsApp Status In Hindi

हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने, बूंदियां मिलती गयीं… रायता बनता गया ..!!!!

कंप्यूटर के जैसा ‪दिमाग था मेरा….‪‎ पगली ने ‪‎luv u luv u कर के ‪‎हैंग कर दिया ..!!!!

यहां खुदा है, वहां खुदा है, आस पास खुदा ही खुदा है, और जहां खुदा नहीं है, वहां कल खुदेगा । – नगरपालिका

दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं, दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं, खूब घुमाया उस बेवफा को बाइक पर इसीलिए आज रिक्शा चला रहा हूं..!!!!

funny whatsapp status
Funny WhatsApp Status

अपनी इंडिया में सरकार हो या शादी, सबको एक साल में खुश खबरी चाहिए ..!!!!

मैने कहा… मेरे इश्क़ में फ़ना हो जाओ… उसने भी कह दिया… पेपर चल रहे है दफ़ा हो जाओ ..!!!!

Funny Sawal Jawab In Hindi जो आपको हसने पर मजबूर कर देंगे

हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए… ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए ..!!!!

कभी कभी तो ऐसा लगता है, मेरे जीवन के जो दुःख है वो भगवाना वाला मैसेज आगे 10 बन्दों को फारवर्ड ना करने से ही आये है ..!!!!

इस बार मुझे बिल्कुल सच्चा प्यार होने ही वाला था, की Crime Petrol ने फिर बचा लिया ..!!!!

प्यार में कुछ और हो या न हो, मगर फ़ोन ज़रूर #silent हो जाता है ..!!!!

बड़े सुकून से जी रहा हूँ ग़ालिब एक तंग करने वाली ही दे दे मालिक ..!!!! Funny WhatsApp Status In Hindi

आज पुरानी GF मिली बाज़ार में… मैं उसे “हलो कहने ही वाला था,कि उसके पति ने “चलो” कह दिया ..!!!!

किसी लड़की के रिश्ते ना मिल रहे हो तो मुझ से कहना, क्योंकि जिस भी लड़की से में प्यार करता हू उसकी शादी हो जाती है ..!!!!

सुंदरता मन की रखो, #फेसवाश से सिर्फ़ “मुंह” चमकते है “दिल” नही ..!!!!

कुछ लड़कियाँ तो इस कदर खूबसूरत होती हैं,कि लड़के अपने मन में ही #खुद को रिजेक्ट कर लेते है

उसको पटना भी नहीं है और दिन भर फोन से हटना भी नहीं है ..!!!!

Hilarious WhatsApp Status

लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा, गर्लफ्रेंड के भाई ने मेरे दोस्त का थोबड़ा फोड़ा ..!!!!

कुछ लोगो को मेरी याद तब आती है, जब चमत्कार बाले मैसेज को भेजने के लिए 11 लोग नही मिलते है ..!!!!

मेरी हर गलती ये सोच कर माफ़ कर देना दोस्तों, की तुम कौन से शरीफ हो ..!!!!

काम ऐसा करो की लोग तुम्हे TV पर देखें, ना की CCTV पे ..!!!!

अगर है इश्क तो बता दो, या अगर नहीं है तो दफा_हो ..!!!!

मुकद्दर में रात की नींद नही, तो क्या हुआ, हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं, दोपहर को सो जाते हैं ..!!!!

अच्छा लगा ये सुनकर की .. आज कल के लड़के प्यार में दिल टूटने पर Suicide नही करते है… बलकी भाड़ में जा चुड़ैल बोलकर आगे बढ़ते है

आदमी इतना झूठ कभी ना बोलता अगर औरतें इतने सवाल न पूछती ..!!!!

उसने मुझसे मेरी पसंद पूछी, और न जाने कितने देर तक मैं उसकी सहेली को घूरता रहा ..!!!!

ऐसे हैं हमारे दोस्त, खुद के पास गर्लफ्रेंड नही होगी फिर भी दुसरो को गर्लफ्रेंड पटाने के नुस्खे देते है ..!!!!

रास्ते #पलट देते हैं हम ,जब कोई आकर यह कह दे K आगे #चालान काट रहे हैं ..!!!!

जब आपको अपने से ज्यादा किसी और की फ़िक्र होने लगे तो समझ लो तुम्हारे ज़लील होने के दिन शुरू होने वाले हैं ..!!!!

पहले सब्र का फल मीठा होता था लेकिन अब सब्र के फल की कहीं और शादी हो जाती है ..!!!!

जब से तु छोड़ कर गई हो यकीन मानो #life_set हो गयी है मेरी ..!!!!

GF तो यु ही बदनाम है, वर्ना परेशान तो उसका Best Friend करता है ..!!!!

आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है, मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है ..!!!!

वक्त बहुत कीमती होता है, इसलिए अपना नहीं दूसरों का बरबाद करें ..!!!!

चाहे सारा जग रूठ जाए …. मुझे इसकी परवाह नहीं, बस एक मेरी माँ की बहू नहीं रुठनी चाहिये ..!!!!

वो मेरी जान में उसकी जान, बाकी सब उसके भाईजान ..!!!!

प्यार करने वालों की आधी ज़िन्दगी तो एक दूसरे को #_block_unblock करने में निकल जाती है ..!!!!

दोस्तो कदर करो हमारी वरना गर्लफ्रेंड उठा ले जाएंगे तुम्हारी!!

भगवान से तो माँग लोगे उसको, मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे ..!!!!

एक वक़्त था जब हमारे घर में भी सकून था, और फिर एक दिन मैं पैदा हो गया ..!!!!

कश्मीर जैसी हो गई है जिंदगी; खूबसूरत तो बहुत है, पर बवाल ही बवाल है ..!!!!

रास्ते पलट देते हैं हम, जब कोई आकर ये कह दे कि आगे चालान काट रहे हैं ..!!!!

जुर्म बस इतना है मेरा साहिब … मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ !!

शायरी लिखने से लड़कियाँ Impress होती है ऐसा सुना है….. चलो इस साल ये भी कर के देख लेते है ..!!!!

इज्जत‬ किया करो ‪‎हमारी‬,वरना ‪#‎Girlfriend‬ पटा लेंगे तुम्हारी ..!!!! Funny WhatsApp Status In Hindi

जब समय ही बर्बाद करना है तो फेसबुक चला के सबसे साथ करू, अकेले के साथ क्यों करूँ

माना दिल समन्दर है मेरा , पर कसम आपकी मछली एक भी नहीं है ..!!!!

Funny WhatsApp Status In Hindi

अपने देश में राय देने वालों की कोई कमी नहीं है इस पर आपकी क्या राय है ..!!!!

रोज रोज कहाँ से लाऊ एक नयी ID, इन #Block करने वाली लडकियों ने तो मजाक बना रखा है ..!!!!

सुन ‎पगली यूँ अकेली ‪‎बाजार ना जाया कर, मेरे दोस्त लोग #Call कर के पूछते है भाई तू कहाँ है तेरी वाली यहाँ है ..!!!!

Breakup का दर्द उस लड़की से पुछो, जिसे अब अपना रीचार्ज खुद करना पड़ता है ..!!!!

पगली‬ तू फ़ेसबुक‬ की बात करती है, हम तो OLX‬ पे भी लड़की सेट‬ कर लेते है ..!!!!

हे भगवान भले मुझे #South_Hero जैसी ताकत मत दे, पर उनकी होरोइन जैसी GF दिला दे ..!!!!

जो लड़कियाँ बात-बात पर अपने भाई से पिटवाने की धमकी दिया करती हैं, उनके भाई खुद अपनी गर्लफ्रैंड के भाई से डर डर के जी रहे होते है ..!!!!

मुझे इतना भी मत घुमा ए-जिंदगी, मै शहर का शायर हूँ , #_MRF का टायर नहीं ..!!!!

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना होता अब कैसे पता करूँ कि #कौनसी वाली याद कर रही है ..!!!!

काश ! मैं गोलगप्पा ही होता , कम से कम लड़कियाँ के मुँह में पानी तो आता मुझे देखकर ..!!!!

मुझे तो यही सोचकर #tension हो जाती है कि अगर मेरी #घरवाला भी मेरी तरह कामचोर निकला तो हमारा काम कौन करेगा ?

ये नया साल आपकी जिंदगी में धमाल मचाए , आप एक GF की दुआ करो और चार आए ..!!!!

कुछ लोगों की मोहब्बत भी सरकारी होती हैं, ना तो फ़ाइल आगे बड़ती हैं, ना ही मामला बंद होता ..!!!!

कहते हैं प्यार में भूख प्यास सब मिट जाती है ,तो ये प्रेमी जोड़े #KFC और #McDonald में गरबा खेलने जाते हैं क्या ?

कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं क्योंकि ,11th क्लास पहुँचते ही #मैथ्स, #बायो और #कॉमर्स अलग अलग हो जाते हैं ..!!!!

उसके दिलमें नही तो क्या हुआ, उसकी #_Blocklist में तो है ..!!!!

में आशिक़ी के उस Level पर हूँ, जहाँ से इश्क़ Uninstall भी नहीं हो सकता है ..!!!!

लड़कियों से #गोलरोटियाँ बने ना बने, पर लड़को को गोल गोल घुमाने में इनका कोई मुकाबला नही ..!!!!

Girlfriend बनाने के बाद पता चला की साला, #100 रुपए से ऊपर की भी चॉकलेट आती है ..!!!!

लडकियों को खुश रखने का तरीका …. उनकी तारीफ से ज्यादा उनकी सहेलियों की बुराई करो ..!!!!

कुछ लोग #_cute होकर भी सिंगल होते हैं और कुछ लोग #_mute होते हुए भी तीन-चार सेटिंग कर जाते हैं ..!!!!

अंग्रेजी की किताब बन गई हो तुम पसंद तो आती हो पर समझ् मे नही ..!!!! Funny WhatsApp Status In Hindi

Top 10 Mahakal Status In HIndi

दोस्तों आपको आज की पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपके पास भी कोई Joke / Funny WhatsApp Status In Hindi / फनी सवाल जवाब Funny Sawal Jawab है तो आप भी कमेंट के जरिये हमसे शेयर कर सकते है। आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में परेशानी आना आम बात है। इसलिए हमारी कोशिश रहती है की आपको Funny Jokes के माध्यम से खुश किया जाए ताकि आप थोड़े समय के लिए ही सही अपनी परेशानी से मुक्त हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here