आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये है Good Morning Shayari / Good Morning Captions In Hindi जिनको आप आसानी Share कर सकते है। साथ में आपको Good Morning Wishes Images भी दी गई है जिनको आप Download करके WhatsApp Groups में शेयर कर सकते है। क्या आपको पता है की जब आप किसी अपने नजदीकी को Good Morning Wish करते है तो उस एक Message से उनका पूरा दिन बन जाता है। क्यों ना किसी के जीवन में खुशियों को भरा जाए। आइये पढ़ते है Good Morning Shayari / Good Morning Messages.
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा! Good Morning!
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा
एकांत में कठिन परिश्रम करो
तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी! सुप्रभात:
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे
हर सुबह सबसे पहली हम Good Morning कहेंगे
गुस्सा बहुत ही चतुर होता है
अक्सर अपने से कमज़ोर व्यक्ति पर ही निकलता है! सुप्रभात:
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
GOOD MORNING🌞
Good Morning Shayari
कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे
यह इतनी आसान बात नहीं हैं
मेहनत करो और तोड़ दो ताला
ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं
GOOD MORNING🌞
चेह चहाती चिड़िया, खूबसूरती से भरा सवेरा
फूलो और कलियों ने आपके लिए रंग बिखेरा
किरने कह रही है जग जाओ
आपकी झलक के बिना कुछ नहीं हैं पूरा
GOOD MORNING!
लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं
तो सही समय का इंतज़ार करो
इंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं
GOOD MORNING🌞
मेरे मोहल्ले के लोगो ने
मुझे एक नया नाम दे दिया
मेरा साथ देकर आपने
ज़िन्दगी ज़ीने का नया मुकाम दे दिया
GOOD MORNING🌞
अंधरी रात को खत्म करके
कोई रोशनी लाया हैं
जरा आखे तो खोलो मेरे दोस्त
चमकता सूरज एक और दिन लाया हैं
GOOD MORNING
सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए ,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो! GOOD MORNING!
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!
माना की हम अच्छे से बात नहीं करते
पर मानो न मानो हम किसी से, ये बात नहीं करते
ये प्यारी बाते, मुस्कुराता चेहरा तेरे लिए हैं
हम इस अदा से हर किसी से बात नहीं करते
GOOD MORNING🌞
Best Good Morning Wishes In Hindi
सूरज निकलते ही पुरी दुनिया अपने कामों में व्यस्त होती है,
आँखें खुलते ही हमारे दिल में एक हलचल होती है
सदा ख़ुशियाँ बनी रहें तुम्हारे आंगन में
इसी दुआ के साथ मेरी आँखें बंद होती है
GOOD MORNING !
निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत
GOOD MORNING 🌞
आपके माथे को चूमकर
मेरी किस्मत खुल जाती हैं
आपको बाहों में लेकर
मेरी थकान दूर हो जाती हैं
GOOD MORNING❤️
तुम्हारी हर ख़ुशी को
अपने सपनो से ऊपर बताया हैं मैंने
तुम्हारी हर बात को दिल से लगाया हैं मैंने
जब भी जिक्र हुआ हैं तुम्हारा
दुनिया में सबसे अच्छे बताया हैं मैंने
GOOD MORNING❤️
सुबह होते ही यह हवा महकने लगती है
यह सूरज की प्यारी प्यारी किरने
तुम्हारा इंतज़ार करती है,
अब जाग भी जाओ मेरे दोस्त
तुम्हारा चेहरा देखने के लिये
तुम्हारी माँ रोज़ सुबह राह देखती है
!GOOD MORNING!
एक अच्छे और प्यारे दिन के लिए
सुबह सुबह सूरज की कोमल किरनों को
महसूस करना ज़रूरी है
GOOD MORNING 🌞
आज कुछ अलग हो आपका सवेरा
दूर रहे आपसे दुनिया का हर झमेला
चारो तरफ रौशनी हो और मुड अलबेला
बधाई हो आपको आजका ये सवेरा! GOOD MORNING!
जंग में हारा हुआ योद्धा फिर से जंग को जीत सकता है,
पर अपने मन से हारा हुआ इंसान कोई भी जंग नही जीत सकता,
इंसान का आत्मविश्वास ही उसकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है
GOOD MORNING🌞
Good Morning Shayari Captions
सुबह की सूरज की किरने आपके लिये एक नयी आस हो,
आपका हर पल आपके लिये ख़ास हो,
हमारे दिल से निकलती है हर पल दुआ आपके लिये,
कुछ हो न हो पर ख़ुशियाँ हमेशा आपके साथ हो
!GOOD MORNING! 🌞
करता है जो खाना हज़म उसे मुखवास कहते है,
सुबह उठते ही अपने माता पिता को प्रणाम करे
उन्हें अच्छे संस्कार कहते है
GOOD MORNING 🌞
अगर पुण्य कमाना हैं
तो हर सुबह भगवान् माता पिता के चरण छुओ
इससे बड़ा कोई पूण्य नहीं हैं
शुभ प्रभात 🌞
यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।
Good Morning 🌞
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
इंसान तो मिल जाते हैं हमें हर मोड पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
सुप्रभात 🌞
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी ख़ुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो।
Good Morning 🌞
खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
सुप्रभात 🌞
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हो,
रब तेरे से बस एक ही दुआ है कि,
मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो।
Good Morning 🌞
Keep Scrolling For More Good Morning Shayari >>>
Good Morning Messages In Hindi
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती,
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती,
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं,
आपको Good Morning किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती।
सुप्रभात 🌞
अरे जनाब ज़रा मुस्कुरावो क्या ग़म है,
टेंशन किसकी ज़िंदगी में कम है,
अच्छा बुरा तो बस हमारा एक भ्रम है,
जिंदगी का दूसरा नाम ही
कभी खुशी कभी गम है।
सुप्रभात 🌞
भरोसा रख हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नहीं करते।
Good Morning 🌞
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।
सुप्रभात 🌞
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
सुप्रभात 🌞
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं, हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं,
हम आप को याद आए या न आए, हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
Good Morning 🌞
तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये,
खुदा ख़ुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
की आपकी ख़ुशी देखना हमारी आदत बन जाये।
सुप्रभात 🌞
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।
सुप्रभात 🌞
Good Morning Status In Hindi
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी ख़ुशियाँ यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
Good Morning 🌞
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है,
हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो,
ख़ुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
Good Morning 🌞
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से!!
Good Morning 🌞
मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
गुड मॉर्निंग जी 🌞
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है!
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है!!
सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है!
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
सुप्रभात 🌞
ख्वाबों के जहाँ से अब लौट भी आओ,
हुई है सुबह अब जाग भी जाओ!
चाँद तारों को अब कह भी दो “बाय”
और प्यारी सी सुबह को करो “हाए“
Good Morning Shayari / Wishes / Captions In Hindi
सुप्रभात ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना!
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!!
गुड मॉर्निंग जी 🌞
इंतज़ार करने वालो को केवल उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है
सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है!
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी में,
आपकी सुबह को खुबसूरत नाम देना है!!
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो!
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!
वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती!
और समझ आती है तो वक़्त नही होता!!
दुआ पर हमारी यकीन रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना!
देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना!!
रिश्ते बेशक कम बनाइये,
लेकिन उन्हें दिल से निभाइए!
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है!!
ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो
वो दिन भी जरुरु आएगा
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो!
दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको यह Good Morning Shayari जरूर पसंद आई होगी और यह आपको अपने किसी प्यारे को Good Morning Wish करने में Help भी करेगी। अगर आपने इस पोस्ट को सच में Enjoy किए तो कृपया Share करना ना भूलें। धन्यवाद !