दोस्तों अगर हम अपनी Life में कितने भी Busy क्यों ना हो लेकिन रात को सोने से पहले हमे अपने करीबी की याद जरूर आ जाती है। अगर ऐसे में हम उनको Good Night Wish करें और वो भी एक अलग अंदाज में तो दिल को अच्छा लगता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लाये है Good Night Shayari In Hindi. जिनको आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ, GF या BF के साथ शेयर कर सकते है। आजकल Whatsapp Status Trend चला हुआ है तो आप इन् शायरी को अपने Whatsapp Status भी लगा सकते है।

Good Night Shayari In Hindi

ऐ पलक तू बन्द हो जा, कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी । दिन तो ऐसे ही निकल जाता है, कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।

good night shayari

अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है, अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।

ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है, लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।

तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है, और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।

यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती

good night shayari in hindi

तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है, रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं।

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है, हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।

hindi good night shayari

यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।

Good Night Whatsapp Status In Hindi

रात की तन्हाई में अकेले थे हम, दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम, आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम !

हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।

कितनी दिल नशी ये रात आई है, आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है, हमने तो बहुत कोशिश की सोने की, लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।

good night sms

रात हो पर उसमे उजाला करने वाला हो, दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो, वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो, ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो।

हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी हो, ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो, इसलिए सबको याद करके सोते है हम की, पता नहीं की ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो

तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं, हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं, तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना, लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं।

100+ Funny WhatsApp Status In Hindi

उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया, उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया, आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी, यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।

good night status

हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है, हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है।

देखा फिर रात आ गई, गुड नाईट कहने की बात आ गई, हम बैठे थे सितारों के पनाह में, चाँद को देखा तो आप की याद आ गई

हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो, और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो।

दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो, मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।

good night wishes

अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं, अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है, जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे, ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है।

[ Good Night Shayari In Hindi ]

जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है, और फूल खिल कर खुशबू देता है, उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।

रात किया हुई रौशनी को भूल गए, चन्द किया निकला सूरज को भोल गए, मन कुछ देर हमने SMS नहीं किया आपको, तो किया आपको हम याद करना भोल गए

Good Night Status In Hindi

जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है, और फूल खिल कर खुशबू देता है, उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।

गुज़रे हुए पलों को अपने दिल में सज़ा कर रखना, मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना, हम आपको Good Night किये बिना नही सोयेगे, इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना।

good night shayari in hindi

हर रात आपकी अच्छे से गुज़रा करे, हर रात आप पर प्यारे सपनो की बरसात हुआ करे, जिन्हें आपकी आँखे दिन के उजाले में ढूंढती रहे वो रात के अँधेरे में ख्वाब बन कर आपके आ जाया करें।

चाँद है और चांदनी रात है होती सितारों से तेरी बात है होती है हमारी बात प्यारी इस लिए क्यूंकि तुम्हारी प्यारी याद हमारे साथ है

ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये, और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये, इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो, क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।

बिन तेरे कैसे गुज़रती हैं रातें ये मैं ही जानता हूँ, जुदाई का गम कैसे सहती है रातें ये मैं ही जानता हूँ, किस कदर इंतज़ार में उनके हम तड़पा करते हैं, किस कदर उनकी यादों में रोया ये मैं ही जानता हूँ।

good night

इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये, ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं, आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये, की आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये।

उसकी यादों में रात गुज़र जाये, चाँद सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आये, जिस चेहरे को ख्वाबों में ढूंढती है निगाहे, उसे ही ढूँढ़ते ढूँढ़ते सुबह हो जाये।

[ Good Night Shayari In Hindi ]

वो मेरे ख्वाबों में आकर मुझको बेकरार करना, वो बिना कुछ कह बस यूं ही मुश्कुराना, बहुत अच्छा लगता है वो तेरा ख्वाबों में आना, तू ख्वाबो के साथ साथ मेरी ज़िन्दगी में भी आना।

इन आँखों में नींद तो है लेकिन अभी तक सोये नही है हम, ये दिल रोना तो चाहता बहुत है लेकिन अभी तक रोये नही है हम, उसकी याद आये और हम सो जाये, इतने वेबफा होना तो चाहते है, लेकिन अभी तक इतने वेबफा हुए नही है हम।

good night shayari

ये रात आती है चाँद सितारे लाती है, ये प्यारी सी नींद आती है मीठे मीठे ख्वाब लाती है, हम तो बस यही दुआ किया करतें हैं, ये प्यारी सी सुबह आई आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाती है।

जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है, रात होते ही वो पलकों में उतर आता है, मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ, वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।

Best Good Night Shayari In Hindi

अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ, किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ, कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है, ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।

सितारे जगमगाने के लिए रात का इंतज़ार करते हैं, और हम आपकी एक मुलाकात का इंतज़ार करते है, आपकी हमे याद आती है या नही ये हमे अंदाज़ा नही, लेकिन इस दिल के ख्याल आपकी ही याद का इंतज़ार करते हैं।

good night sms

इस जमाने को छोड़ो और मीठे सपनो में खो जाओ, किसी को अपना बनाने की कोशिश करो या किसी के हो जाओ, अगर ये सब कुछ आपसे न हो सके तो दुखी न होना, aअब अपना चादर तकिया लो और सो जाओ।

रात को चुपके से आती है एक परी, कुछ मीठे सपने लाती है एक परी, कहती ही सपनो के आगोश में सो जाओ, अपने सारे गम भुला कर अब सो जाओ।

तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी की हर रात में भी याद आये उसकी याद

चाँद तारो मेरे यारों को ये तोफा दिया करो, मेरे यार के कदमो में रौशनी की महफ़िल सजा दिया करो, उसके हर अँधेरे को रोशनी से हटा दिया करो, हर सुबह उसके लिये खुशियां ही खुशियां दिया करो।

good night message

काश ऐसा होता मैं चाँद तू सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता, ये दुनिया वाले तुझे दूर से देखा करते, और पास से देखने का हक सिर्फ हमारा होता।

Love Status In Hindi Cute Love Shayari

ये ज़िन्दगी एक रात की तरह है, ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह है, अगर मिल जाये तो वह आपने की तरह है, और अगर न मिले तो सपने की तरह है।

Good Night SMS In Hindi

हम आपको खो दे ऐसा हम कभी होने दे नही सकते, अगर आप हमसे दूर होना भी चाहे तो हम ऐसा होने दे नही सकते, चाँद सितारों की बारात आये और आपको हमारी याद न आये, हमारी यादों के हसीन पल आपको सोने दे नही सकते।

ये जो रातचांदनी बनकर आगन में आये, ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाए, आयें आपको इतने प्यारे सपने यार के, नींद में भी आप हलके से मुश्कुराए

good night status

इन आँखों में कैद क्यों कुछ सपने हो जाते हैं, कुछ जरा पराये लगतें हैं पर कुछ क्यों अपने हो जाते हैं, कुछ तो बजह है जो उनका ख्याल बार बार आता है, कुछ लोग दूर होकर भी क्यों अपने हो जातें हैं।

जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है, रात होते ही वो पलकों में उतर आता है, मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ, वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।

अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ, किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ, कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है, ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।

सितारे जगमगाने के लिए रात का इंतज़ार करते हैं, और हम आपकी एक मुलाकात का इंतज़ार करते है, आपकी हमे याद आती है या नही ये हमे अंदाज़ा नही, लेकिन इस दिल के ख्याल आपकी ही याद का इंतज़ार करते हैं।

इस जमाने को छोड़ो और मीठे सपनो में खो जाओ, किसी को अपना बनाने की कोशिश करो या किसी के हो जाओ, अगर ये सब कुछ आपसे न हो सके तो दुखी न होना, अब अपना चादर तकिया लो और सो जाओ।

good night shayari in hindi

दिल में किसी का ख्याल हो तो ज़रूरी नही वो पूरा हो, ज़रूरी नही कोई किसी के बिना अधूरा हो, जो चाँद रात में रौशनी बिखारता है, ज़रूरी नही वो चाँद हर रात पूरा हो।

मैंने एक सुनहरा सा सपना सँजोया था, उस रात बहुत गहरा अँधेरा था, और फिर मुझे उस चाँदनी ने होले से जगाया था, और उसे देख कर मैं बहुत देर तक मुस्काया था।

तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है, ये पालकी मैंने बड़े प्यार से सजाई है, ए हवा ज़रा होले होले से चल, क्योंकि मेरे यार को बहुत प्यारी नींद आईं है।

ये भी जरूर पढ़े:

Dard Bhari Shayari In Hindi

दोस्तों आज के पोस्ट मे हमने शेयर किया है Good Night Shayari In Hindi, मैं आशा करता हु हूँ की आपको आज की पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको लगता है की ये पोस्ट मस्त है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और निचे कमेंट करना ना भूले। धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here