Happy Diwali Status In Hindi: दीपो का त्यौहार दिवाली को हिन्दू धर्म में बड़े ही धूम धाम से हर साल मनाया जाता है। इस मौके पर लोग एक दूसरे को इस पावन पर्व पर मिठाईया बाटते है और उन्हें दिवाली की शुभकामनाए देते है। दिवाली का त्यौहार सुख समृद्धि और प्रेम का त्यौहार माना जाता है। इस दिन लोग अपने सभी गीले-शिकवे भूल कर एक दूसरे को गले लगाते है।
यदि आप भी अपने रिस्तेदारो और सगे सम्बन्धियों को Happy Diwali Status शेयर करके Wish करना चाहते है तो ये लेख आपके लिए हैं। इस लेख में आपको एक से बढ़कर एक Happy Diwali Status In Hindi मिलेंगे। इतना ही नहीं यहां से आप Happy Diwali Status In Hindi की Images भी डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें किसी भी Social Media Platform जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर साझा कर सकते हैं।
हर दम खुशिया हो साथ दामन ना हो कभी खाली, हम सब की तरफ से विश यू हैप्पी दीपावली..!!
दिवाली आई, संग खुशियां लाई, मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई, क्योंकि इसी में है आपकी भलाई, देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लेकर साथ सीता मैया को राम जी हैं आए, हर शहर लगे मानो अयोध्या हो, आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
खुशियां दे रही हैं आहटें, रंगोली से सज गयी हैं चौखटें। आया है शुभ दीपावली का त्यौहार दिलों में प्यार का रस घोलनें।
खुशियों का पर्व है दिवाली, मस्ती की फुहार है दिवाली, लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली, अपनों का प्यार है दिवाली। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना जीवन में नयी खुशियों को लाना दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना!
टिम टिम करते तारे जैसे, घर घर जलते दीपक ऐसे। डरकर भाग गया अँधियारा, आया एक नया उजियारा।
दिवाली पे तुम खुशिया खूब मनाना, मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना।
Happy Diwali Status
दीये की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए, दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए।
गुलाब जामुन देख देख मन ललचाए, सबकी मुँह में पानी आए, सब दिवाली का त्योहार मनाए, हंसी-ख़ुशी से जीवन जगमगाए।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार।
रंगोली बना कर, फूल सजा कर दीये जला कर, मिठाई खा कर खुशियां आज मनाना जी हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज, सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार, चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर, दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाए खुशियां हज़ार, लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार! शुभ दीपावली !
ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो, कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो। ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा, जिससे आपका जीवन में Glow हो।
दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने, सब यूं ही मुस्कुराते रहें। शुभ दिवाली!
गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में, तभी तो भगवान् खुद बिक जाते हैं बाज़ारों में।
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है, मेंरा दीया हवा के खिलाफ क्यों जलता है।
आई आई दीपावली आई, साथ में कितनी खुशियाँ लाई; धूम मचाओ, मौज मनाओ, दीपावली की उत्सव पर खुशियाँ बढ़ाओ! शुभ दीपावली!
दीपावली के मौसम की सुंदरता, घर को खुशियों से भर देता, दिवाली आपको वह सब प्रदान करें जो आपको खुशी है देता।
हर बच्चे के चहरे पे दिखे रौनक, और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए ! कोई भी शख्स ना रूठे इस बार, ऐसी दिवाली होनी चाहिए !!
हर-दम खुशियाँ हो साथ दमन ना हो कभी खाली, हम सब की तरफ से विश यू हैप्पी दीपावली।
Diwali Wishes In Hindi
राष्ट्रहित का गला दबा कर, छेद ना करना थाली में, मिट्टी वाले दीये जलाना, अबकी बार दीवाली में।
कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार, सुख सम्पति मिले आपको अपार, दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार !!
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें ! लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएँ !! दीवाली की शुभकामनायें।
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना, जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना ! ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे, वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना !!
क्या भरोसा मोबाईल का, बैटरी का, चार्जर का, नेटवर्क का, बेलेन्स का, इन्टरनेट का, लाईफ का, टाईम का, इसलिए Advance में Happy Diwali.
हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको। शुभ दीपावली।।
अपने हाथों से दिवाली के दीये हम जलाएंगे, सातों जन्म एक दूजे का साथ निभाएंगे।
भूमि पर छुटे अनार-फव्वारे, नभ में उड़ते राकेट प्यारे, पड़े बमों की धांय सुनाई, जगमग करती दिवाली आई।
हम आपके लिए खास हो, लक्ष्मी माता का आपके घर में वास हो
फूल की शुरुआत कली से होती है.. जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है प्यार की शुरुआत अपनों से होती है.. अपनों की शुरुआत आपसे होती है।। ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ।।
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ, अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ, आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो।
Funny Happy Diwali Status
मैं माचिस तुम पटाखा, अगर हम दोनों मिल जाए तो डबल धमाका !! Happy Diwali
बुरा ना मानो होली है… यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था… आज ‘बुरा ना मानो दिवाली है’ यह कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है…
आज की रात घर में सारी लाइट जलाएं और बिजली का बिल बढ़ाएं। Happy diwali to all!
दिवाली की Light करे सब को Delight पकड़ो मस्ती की Flight और धूम मचाओ All Night. Happy Diwali!!
आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो, अगर दिल ना लगे कहीं तो, आ जाओ मेरे घर.. और मेरे घर की सफाई कर दो… और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है
दोस्ती ही असली धन है..तो मेरे सभी सोने के सिक्कों को दिवाली की शुभकामनाएं.
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है… दौलत है, शोहरत है, ईज्जत है, पर दीपावली की छुट्टी नहीं है…
दिवाली के पवन पर्व पर खूब पटाखे जलाये और लोगो को बहरा बनाए।
मैं आशा करता हु की इस दिवाली के मौके पर दिवाली के प्रकाश से तुम्हारे दिमाग में कुछ उजाला हो और तुम इंसानो की तरह बर्ताव शुरू कर दो…Happy Diwali!!
बचपन में राकेट छोड़ते समय एक अद्भुत ज्ञान मिला था की आसमान चुने के लिए बोतल बहुत जरूरी है…
संता -मेरे पास राकेट है, चाकरी है , अनार है ,मिर्ची बम है तुम्हारे पास क्या है ? बनता- मेरे पास माँ….चीस है। लगा दूंगा सभी में तो कुछ नहीं बचेगा।
तुम्हारी आँखें पटाखा, तुम्हारे होंठ राकेट, तुम्हारे कान चरखड़ी, तुम्हारी नाक फुलझड़ी, तुम्हारा स्टाइल अनार, तुम्हारी शख्सियत bomb, SMS करो जल्दी वरना I am coming with aggarbatti
WhatsApp Status For Diwali
आई आई दिवाली आई, साथ मे कितनी खुशियाँ लायी, धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई।
अपने मन के मन्दिर मे उजाले भर के देखें हम, सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर के देखें हम, चलो अब मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम भुला कर शिकवे इस मन के दीवाली ख़ुशी से मनायें हम। दिवाली की शुभ कामनायें
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये।
दीपों की है दीप दिवाली, खुशियों की है रात दिवाली, जगमग है दीप जले दिवाली, मस्ती का त्यौहार है दिवाली।
कहीं बताशे, कहीं मिठाई, खील खिलौने मम्मी लाई, दादी जी खिलाती मिठाई, धूमधाम से दिवाली मनाई।
रोशन हो जाए घर आपका, सज उठे आपकी पूजा की थाली, दिल में यही उमंग है मेरे, खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली”
एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से…चाहतें हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से सब हसरतें हो पूरी आपकी और आप मुस्कराओ दिलो-जान-से॥
सफ़लता आपके कदम चूमती रहे, खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि पड़ौसी भी देखते रेह जाएँ। Happy Diwali!
कोयल को आवाज ‘मुबारक’; आवाज को सुर ‘मुबारक’; सुर को संगीत ‘मुबारक’ और आपको हमारी तरफ से दिवाली मुबारक!”
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का, ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का।
दिवाली आ रही है रौशनी छा रही है, छोडो सब प्रोब्लेम्स ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है।
ज़िन्दगी में तेरी यादों को भुला दूं कैसे, रात बाकी हैं, दीयों को बुझा दूं कैसे।
हर दम खुशिया हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सब की तरफ से, विश यू हैप्पी दिवाली।
फुलझड़ी जैसी मुस्कान, चिंगारी जैसी अदाए, गुस्से में लगे तू बम, सो दिवाली पर तुझे ही जलाये। हैप्पी दिवाली
दिवाली पर एक ही तिल्ली से 4-5 दीपक ना जलाये इससे पिताजी को शक होने लगता है कि, छोरा सिगरेट पीने लगा है जनहित में जारी हेप्पी दिवाली
वह बोली इस दिवाली पर मुझे तुम्हारे दिल की सफाई करनी है। हमने भी जोश में आकर दिल खोल डाला और उसने सुतली बम फोड़ डाला।।
पप्पू जी के दिल के कोने कोने में इस बार पटाखा फूटा। क्योंकि इस दिवाली गर्लफ्रेंड के भाई ने जमकर पीटा।।
Also Read:
हम आशा करते है की आपको का ये लेख Happy Diwali Status In Hindi पसंद आया होगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करके जरूर बताए। ऐसी ही post पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद!