दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपके लिए लेकर आया हु Hindi Suvichar On Life। Life यानी की जिंदगी, जिंदगी क्या है, ज़िंदगी प्यार का गीत है इस गीत को गाना पड़ेगा। ज़िंदगी को समझना बहुत मुश्किल काम है या यूँ कह लीजिये की यह एक लम्बा रास्ता है जिसमे कभी दुःख तो कभी सुख है और इन्ही सुख -दुःख का सामना करना ही ज़िंदगी के सही मायने है। ज़िंदगी के बहुत सारे पहलु और उनको आज हम इस लेख के माध्यम से समझने की कोशिश करेंगे। खैर अब क्या ही कहें Life के बारे में। लेकिन आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये है Life से जुड़े बहुत ही सुन्दर विचार जिनको पढ़कर आपको लाइफ का मतलब समझ आ जायेगा। आप इन सुविचार को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Hindi Suvichar On Life जिंदगी के बारे में सुविचार
दुआ कभी साथ नही छोड़ती और बद्दुआ कभी पीछा नही छोड़ती। जो दोगे वही लौटकर आएगा। फिर चाहे वह इज्ज़त हो या धोखा।
मौन रहना एक साधना है और सोच समझ कर बोलना एक कला है।
जो व्यक्ति स्पष्ट, साफ, सीधी बात करता है, उसकी वाणी तीव्र एवं कठोर ज़रूर होती है, लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी किसी को धोखा नही देता।
झाड़ू में जब तक बंधन होता है तब तक वो कचरे को साफ करता है, बंधन खुल जाने पर झाड़ू खुद कचरा बन जाता है; इसलिए हमेशा अपनो से बंधे रहिए, क्योंकि अनेकता में एकता होती है…
जिंदगी में कभी उस पर अत्याचार मत करना जिसके पास फ़रयाद करने के लिए रब के सिवा कोई न हो।
शीशा और रिश्ता बड़े ही नाज़ुक होते हैं लेकिन दोनों में एक फर्क ज़रूर होता है, शीशा गलती से टूटता है और रिश्ता गलतफहमी से।
जो इंसान सब्र की सवारी करता है, तो उसे सब्र कभी नही गिरने देता है, न किसी की नज़रों में न किसी के कदमो में।
मत कर इतना गरूर ऐ इंसान, तेरे और मेरे जैसे को ऊपर वाले ने मिट्टी से बनाके मिट्टी में ही मिला दिया।
सच जब तक घर से बाहर निकलता है, जब तक झूठ आधी दुनिया घूम लेता है।
जब आप कोई अच्छा काम करें और लोग उसे नजर अंदाज करें तो कभी दुखी मत होना क्योंकि जब सूरज निकलता है तो बहुत से लोग सो रहे होतें हैं।
अगर आप किसी के साथ अच्छा करते हैं तो कभी उस बात का उसे अहसान मत जताइए क्योंकि ऐसा करने से आपकी पूरी अच्छाई खत्म हो जाती है।
जब इंसान पर मुसीबत आये तो कभी न सोचें के कोई साथ देगा, बल्कि ये सोचे अब हमें कौन छोड़ कर जाएगा।
जिंदगी में कोई भी रास्ता अपने आप नही बनता, इंसान खुद बनाते है, इंसान जैसा रास्ता बनाता है, उसे वैसी ही मंजिल मिलती है।
दुनिया आपको जब तक नही हरा सकती, जब तक आप खुद से न हार जाओ।
रिश्ते मौक़े के नही भरोसे के मोहताज होते हैं।
Suvichar On Life In Hindi
नियत साफ और मकसद सही हो तो यकीनन, किसी न किसी रूप में ईश्वर भी आपकी मदद करते हैं।”
कभी भी किसी पर आँख बंद करके भरोसा ना करें, क्योंकि ये दुनिया इतनी भी अच्छी नही कि आपके भरोसे को कायम रख सके…
जिंदगी मिलना किस्मत की बात है मौत आना वक्त की बात है, लेकिन मरने के बाद भी लोगो के दिलों में जिंदा रहना ये तो कर्मों की बात है।
जिंदगी में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, लेकिन जो रिश्ते हमारे है उनको अच्छे से निभाना ज़रूरी है।
लक्ष्य के आधे रास्ते पर जाकर कभी वापस न लौटें… क्योंकि वापस जाने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ता है..!
अगर हमारे बोल मीठे नहो तो हिचकियाँ भी नही आतीं और चाहें घर बड़ा हो या छोटा अगर मिठास न हो तो इंसान तो क्या चीटियां भी नही आती।
प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से करो, क्योंकि ये दोनो कभी धोखा नही देते.!
रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना अच्छे लोग जिंदगी में बार बार नही आते
आपकी किस्मत आपके हाथ नहीं होती, लेकिन आपका इरादा आपके हाथ मे होता है। किस्मत आपका इरादा नही बदल सकती लेकिन आपका इरादा आपकी किस्मत बदल सकता है।
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है, और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है..!!
गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है जरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना…
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है…
सुविचार जो Life बदल दे
मुसीबत के वक्त सब्र रखना मानो आधी लड़ाई जितने के बराबर है।
आप अपनी जिंदगी में बस सुकुन ढूंढ़िए क्योंकि इंसान की जरूरतें तो कभी खत्म नही होतीं हैं।
जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले, क्योंकि लौट कर यादें आती हैं वक्त नही।
हम सबको अपनी ज़िंदगी इस तरह से जीना चाहिए अगर कोई भी आपसे मिले बस यही कह, वाह क्या हसीन लम्हा है।
सही फैसला लेना काबिलियत नही है, फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है…
जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नही दिखती… ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नही दिखते.. शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा…
सच्चाई और अच्छाई की तलाश कहीं भी करलो, अगर वो तुम्हारे अंदर नही है तो वो तुम्हें कहीं नही मिलेगी।
संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नही होता है, इसलिए कुछ कमियों को, नजरंदाज कर रिश्ते बनाए रखिए…
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान।
प्यार इंसान से किया जाता है, पैसे का तो इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ लोग प्यार तो पैसे से करतें हैं, इस्तेमाल इंसान का करतें हैं।
कौन कहता है कि हम झूठ नही बोलते हैं, एक बार खैरियत तो पूछ कर देखिये।
इंसान के दिल मे जब ईगो और नफरत पैदा होने लगती है तो खुशियां गायब हो जातीं है, लेकिन जब इंसान के दिल मे अच्छे विचार और प्यार पनपने लगता है तो सारी उदासी दूर हो जाती है।
वक्त से साथ चलना कोई ज़रूरी नही, सच के साथ चलिए एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा।
जो लोग जज़्बात छुपाने वाले होते हैं, वो ज़्यादा ख्याल करने वाले होते हैं !!
आज के जमाने में किसी को ये महसूस मत होने देना की आप अंदर से टूटे हुए हो…. क्योंकि लोग टूटे हुए मकान की ईंट तक उठा ले जाते हैं….
किसी को हरा देना बहुत आसान है लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल।
हालात कभी मुसीबत नही बनते, हालात मुसीबत तभी बनते हैं जब हमें उनसे निपटना नही आता।
असल में वही जीवन की चाल समझता है जो सफर में धूल को गुलाल समझता है
दिल के सच्चे लोग भले ही जीवन में अकेले रह जाते हैं लेकिन ऐसे लोगों का साथ भगवान ज़रूर देते हैं…
अच्छे इंसानो की सबसे बड़ी खूबी यही होती है वो याद रखे नही जाते वो तो बस याद रहे जाते हैं।
रिश्तो को निभाने के लिये वक्त निकालिये, कहीं ऐसा न हो जब आपके पास वक्त हो तो रिश्ता ही न बचे।
एक सच्चा मित्र तभी सामने आता है, जब हर कोई मुसीबत में छोड़ के चला जाता है।
सोच का ही फ़र्क होता है, वरना समस्याएं आपको कमजोर नही बल्कि मज़बूत बनाने आती हैं…
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है…
अकेले हो तो… विचारों पर काबू रखो और सबके साथ हो… तो जुबान पर काबू रखो…
Best Hindi Suvichar On Life
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुई है तो टूटना मुश्किल है और अगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है
गुस्से में कभी गलत मत बोलो, मूड तो ठीक हो ही जाता है, पर बोली हुई बातें वापस नही आती…
परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं.. उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं..।
जीवन में ज्यादा रिश्ते ज़रूरी नही हैं, पर जो रिश्ते हों उनमें जीवन होना ज़रूरी है।
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को, उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नही हुआ करते…
सब्र और सच्चाई एक ऐसी सवारी है जो कभी अपने सवार को गिरने नही देती ना किसी के कदमों में और ना किसी की नज़रों में
भरोसा रखें जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते हैं, तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।
जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो वह कभी किसी का नही हो सकता, चाहे वह समय हो या इंसान..!
जीवन में आपको रोकने-टोकने वाला कोई है तो उसका एहसान मानिए, क्योंकि जिन बागों में माली नही होते, वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं ।
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है इसलिए कभी भी किसी का ‘अपमान’ न करें और न ही किसी को ‘कमज़ोर’ समझें आप शक्तिशाली हो सकते हैं, लेकिन ‘समय’ सबसे ज्यादा शक्तिशाली होता है…
मान और सम्मान की लड़ाई में कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना । पर किसी के सामने खुद को टूटने न देना । खुद का सम्मान करोगे तभी दूसरों से मान पाओगे।
ये भी जरूर पढ़े: