Life Shayari In Hindi: हम सब की जिंदगी ढेरो उतार चढ़ाव से गुजरती है। कभी हमारी जिंदगी में ढेरो खुशिया होती है तो कभी ढेरो गम, लेकिन जीवन का एक नियम है इतना सब के बावजूद भी हमारी जिन्दागी निरंतर चलती रहती है। ये कभी भी किसी के लिए भी नहीं रूकती। यदि हम जीवन का ये सत्य अपना ले तो हमारी आधी तकलीफे कम हो सकती है। किसी ने ये भी सच ही कहा है की हम एक मिनट में अपनी जिंदगी नहीं बदल सकते, लेकिन हमारा एक फैसला एक मिनट में हमारी जिंदगी बदल देता है।

हम सब जब अपनी जिंदगी से परेशान हो जाते है या अपनी जिंदगी से कुछ नया सीखते है तो उसे दुसरो को भी बताना चाहते है लेकिन उन बातो को आप शब्दो से बया नहीं कर सकते। उस समय आप Life Shayari का सहारा ले सकते है और अपनी Feelings दुसरो के साथ शेयर कर सकते है। आज के इस लेख में आपको एक से बढ़कर एक Life Shayari In Hindi का बेहतरीन Collection मिलेगा। इतना ही नहीं आप यहाँ से Images भी डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर पोस्ट कर सकते है।

इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए, पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है “

“सोचता हूँ मेहनत की कलम से, ज़िंदगी की कहानी फिर से लिखूं II”

“एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में, सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है “

ज़िंदगी में कुछ खत्म होना ज़रूरी होता है, कुछ नया शुरू करने के लिए II”

“ज़िंदगी का पता वही बता सकता है, जिसने ज़िंदगी जी हो, ना की गुज़ारी हो।”

life shayari in hindi

“ज़िंदगी से मेरा एक तरफा इश्क़ चल रहा है, पता नहीं और कितना वक़्त लगेगा साथ आने में।”

कल्पना तेरी सच है झूठ ये तुझे पता है, उसे अपनाना है ये भूलाना है इसे तुझे सोचना है।

भरोसा कांच की तरह होता है, एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ लो चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा।।

कभी कभी जवाब न देना ही… सबसे बड़ा जवाब होता है..!

कभी सुनी सुनाई बात पर यकीन मत कीजिए क्योंकि एक बात के तीन पहलू होते हैं आपका, उनका और सच का…

क्रोध में बोला हुआ एक कठोर शब्द इतना जहरीला हो सकता है कि, आपकी हज़ार प्यारी बातों को नष्ट कर सकता है।

जो अपना ना हुआ उस पर कभी हक ना जताना , और जो समझ ना सके उसे कभी दुःख ना बताना।।

Best Life Shayari In Hindi

हौसले की उड़ान को एक पंख देना, जो हो साथ मेरे उसे हुनर खास देना।

ज़िंदगी की सच्चाई समझे जा रहे , और खुद से झूठ बोले जा रहे।

कुछ यूँ अपने आप से मिलने का तरीका ढूंढ रहे है। इस ज़िंदगी से दूर जाने का बहाना ढूंढ रहे है।

अगर तुम कुछ सीख सको हमारी, किरदार से तो क्या बात हो, अगर मैं बदल सकूँ किसी की ज़िंदगी फिर तो क्या बात हो।

हर कोई किसी न किसी नशे में बेहोश है, यही सब सोचकर हम खामोश है।

ईश्वर के हर फैसले पर खुश रहो, क्योंकि ईश्वर वो नही देता, जो आपको अच्छा लगता है बल्कि, “ईश्वर वो देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है।”

Life एक खेल है अब ये आप पर depend करता है की आपको खिलाड़ी बनना है या खिलौना।

life shayari in hindi

जितना बड़ा सपना होगा, उतनी ही बड़ी तकलीफें होंगी, और जितनी बड़ी तकलीफें होंगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी।

ना झुकने का शौक है, ना झुकाने का शौक है.. कुछ एहसास दिल से जुड़े हैं, बस उन्हें निभाने का शौक है।

आइने में ना देखा करो खुद को, ये अक्सर दिलों की खूबसूरती नही दिखा पाता।

तुम बस अपने आप से मत हारना, फिर कोई दूसरा भी तुम्हे हरा नही पाएगा।

दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती क्यों ना हो, परन्तु नीद, शांति, और आनंद से बढ़कर कुछ भी नहीं।

तुझ बिन दुनिया प्यारी लगती न हो तो वीरानी है, और तेरे बिन ये सारा जीवन केवल सादा पानी है।

मरण हमेशा लाजवाब होगा , अगर जीवन में रिश्ता बेमिसाल हो।

ये ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है, दिल में अजीब सी हलचल मची है, ये मेरा कूसूर है या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है!

Life Captions In Hindi

सबने कहा तू नसमझ है, दिल ने कहा अभी वक्त है, ज़ाहिर हर जज़्बात होंगे मेरी कहानी में भी इंसाफ़ होंगे।

आज अचानक से ये कहानी कहाँ से आई, मेरे हिस्से ये रुहानी कहाँ से आई।

सुना है मुझे खुश देखकर दुनिया दुखी होती है,

चलो अब दुनिया को और दुखी करते हैं।

लगभग पूरे हो चुके हैं हम, ज़िंदगी जीते जीते अधूरे हो चुके हैं हम।

life shayari in hindi

दरिया पे समंदर का किनारा भी नहीं मिल सका, मैं तुझमे मिलके भी तुझसा नहीं हो सका।

ये ना पूछो,कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है? क्योंकि ये शिकायत उसे भी है, जिसे ये जिंदगी सब देती है

वक़्त के साथ सबकुछ बदल जाता है, लोग भी रिश्ते भी एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी।

शरीर को स्पर्श करने वाले तो लाखों मिलते हैं, पर जो दिल को स्पर्श कर जाए वही सच्चा प्रेम है।

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते, अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं, मिलने की खुशी दें या न दें, मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र, खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।

ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है, ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है, भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में, इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।

Life Messages / Captions / Quotes In Hindi

रोज़ दिल में हसरतों को जलता देखकर, थक चुका हूँ ज़िन्दगी का ये रवैया देखकर .

वक़्त तो होता ही है बदलने के लिए, ठहरते तो बस लम्हें हैं।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें, जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा

कोई हाथ से छीन कर ले जा सकता है, पर नसीब से नही।

जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है, ना तो किसी को गम चाहिए , और ना ही किसी को कम चाहिए

हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं, ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।

zindagi shayari pic

छोटी सी है जिंदगी हंस के जियो, भुला के सारे ग़म दिल से जियो, उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो, अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, पर जो हर हाल में खुश रहते हैं, जिंदगी उनके आगे सिर झुकाती है

ढल जाती है हर चीज अपने वक़्त पर, बस एक व्यवहार और लगाव ही है जो कभी बूढ़ा नही होता।

रिश्तों में झुकना कोई बुरी बात नही… सूरज भी तो ढल जाता है चांद के लिए..!

हद -ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली, कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली, सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ, वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली।

जरूरी नहीं हर ताल्लुक मोहब्बत का ही हो, कुछ रिश्ते इश्क से ऊंचा मुकाम रखते हैं।

Motivational Shayari

Zindagi Shayari / WhatsApp Status

खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही, जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही, कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया, ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।

लम्हों की खुली किताब है जिंदगी, ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं जिंदगी, कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी, इन्ही सवालों के जवाब हैं जिंदगी

zindagi shayari pic

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में, अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में

यहां सब कुछ बिकता है दोस्तों, रहना जरा संभाल के, बेचने वाले हवा भी बेच देते है, गुब्बारों में डाल के

एक पहचान हजारों मित्र बना देती है, एक मुस्कुराहट हज़ारों दुख भुला देती है

प्रेम वो नही जो एक गलती पर साथ छोड़ दे… प्रेम तो वो है जो सौ गलतियों को सुधार कर साथ दे…

बहुत जरूरी है ज़िन्दगी में थोड़ा खालीपन, क्योंकि…. यही वो समय है जहां हमारी मुलाकात हमसे होती है।

अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
साँस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
ज़िन्दगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है

हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।

Life में कौन आता है ये Important नही, आखिर तक कौन रहता है ये Important है।

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे, खुद का दुःख और दूसरों का सुख, जिंदगी आसान हो जाएगी.

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो ! कि सफलता शोर मचा दें.

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की बात कभी नही करते.

जिंदगी जब भी आपको रुलाने लगे, आप इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे, निकले न आंसू आंखों से आपके कभी, किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हंसाने लगे

Life Instagram Captions / WhatsApp Status In Hindi

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती, ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती

पहले भी जीते थे, मगर जब से मिली है जिंदगी,
सीधी नहीं है, दूर तक उलझी है जिंदगी,
अच्छी भली थी दूर से, जब पास आई खो गई,
जिसमें न आए कुछ नजर वो रोशनी है जिंदगी।

याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए।

zindagi shayari pic

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है, कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.

दुसरो के बारे में उतना ही बोलो जितना खुद के बारे में सुन सको.

खामोश रहते हो कोई बात है क्या, या ज़िन्दगी में कुछ उदास है क्या?

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

अपने चेहरे की हंसी से हर ग़म को छुपाओ, बहुत कुछ बोलो पर कुछ न बताओ, कभी खुद न रूठो पर हर किसी को मनाओ, यही राज़ है जिंदगी का बस जीते चले जाओ

आज कल तेरा हो गया हूं मैं, अपनी राह में अब तुझसा हो गया हूं मैं

ज़िंदगी भी किताब सी होती है, सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी

खाना तलाशते कचरे में जाहिर मज़बूरी करते हैं मैं उस देश का वासी हु जहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं.

कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास, हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.

आखिर क्यों रिश्तों की गलियां इतनी तंग हैं, शुरआत कौन करे यही सोच कर बात बंद है.

ज़िन्दगी हर पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो किसी से,
फिर भी मुस्कराते रहना,
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।

जिंदगी की किताब में इतनी गलतियां ना करो, की पेंसिल से पहले रबड़ खत्म हो जाए, और तौबा करने से पहले ज़िंदगी खत्म हो जाए

अनुभव के भट्टी में जो तपते है, दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.

हजारों ख्वाब टूटते है, तब कहीं एक सुबह होती है.

जो जल रहा है उसे जलाओ, अपनी मेहनत से उसे और सताओ।।

नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे, ऐ जिंदगी यहां तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे

किसी को हरा देना बहुत ही आसान है ! लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल है.

ये भी जरूर पढ़े:

जिंदगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है, इसकी जन्नत नहीं कुछ और भी है, भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में, इश्क ही एक हकीकत नहीं कुछ और भी है

दुनिया का उसूल हैं, जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं, वरना दूर से सलाम हैं.

हम आशा करते है की आपको का ये लेख Life Shayari In Hindi पसंद आया होगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करके जरूर बताए। और ऐसी ही शायरी पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here