Love Shayari In Hindi: प्यार एक खूबसूरत एहसास है जिसे कोई भी शब्दों में बया नहीं कर सकता। प्यार एक ऐसी बिमारी का नाम है जिसे लगने पर हमे भूख ,प्यास, नींद सब उड़ जाती है और केवल उसी इंसान को देखने का मन करता है। सारा सारा दिन उसी इंसान से बात करने का मन करता है, जुबान पे केवल उसी का नाम रहता है।
हम सभी को कभी न कभी एक बार तो प्यार होता ही है और बहुत बार बहुत से लोग अपने दिल की बात सामने वाले को बताने में हिचकते है। ऐसे में वे Love Shayari का सहारा लेते है और जब उन्हें ऐसी शायरी नहीं मिलती तो वे हताश हो जाते है। यदि आप भी ऐसी ही शायरी की तलाश में है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। इस लेख Love Shayari In Hindi में आपको एक से बढ़कर एक मिलेगी। जो आपकी Feelings को एक्सप्रेस करने में सहायता करेगी।
इतना ही नहीं यहाँ से आप की Images भी डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp आदि पर पोस्ट कर सकते है। आप इन शायरी को अपनी प्रेमिका व बीवी को भी भेजकर अपने दिल की बात कर सकते है।
काश वो मुझे सीने से लगाकर,
मेरी सारी शिकायत दूर कर दे…
मैं सिर्फ उनका हो जाऊं
मुझे वो इतना मजबूर कर दे…..
दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज,
अपने दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज,
उड़ने दो परिंदों को खुली फिजाओं में,
हमारे होंगे तो लौटकर आएंगे किसी रोज…
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही।
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,
अपने भी लगने लगते हैं पराये,
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।
पागल सा बच्चा हूँ,
मगर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ,
मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..
न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,
तुझे पहली दफा देखा,
और तेरा ही हो गया..
बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से मोहब्बत करता है, हम उनसे मोहब्बत करते हैं, जो हमसे मोहब्बत करता है।
Best Love Shayari In Hindi
दो चार दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते, गाँव का आशिक हूँ यूही किसी से प्यार किया नहीं करते…
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,
तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं..
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगा
जैसे हर अमावस में चांद मांगा
रूठ गया वो खुदा भी हमसे
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा ।
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।
दुख की शाम हो,
या हो सुख का सवेरा,
सबकुछ अच्छा लगता हैं,
जब साथ हो तेरा…
ये बात सच हैं कि,
तुझे मेरे प्यार पर यकीन नहीं होता,
लेकिन मेरा ये दिल हैं,
जो तेरे सिवा कही और नहीं होता..
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर
वो बात और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे।
तुम हँसो तो खुशी मुझे होती हैं,
तुम दुखी हो तो आंखे मेरी रोती हैं…
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं..
न होगी किसी से मोहब्बत ये मेरा वादा हैं,
इस दिल को तेरी जरूरत हद से ज्यादा हैं..
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको, पर सबसे प्यारा यार मिला हमको, तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही, क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
Love Status In Hindi Cute Love Shayari
Love WhatsApp Status In Hindi
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया, हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया, हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो, लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लिए पूरी कायनात होती है।
किसी की नज़र न लगे तेरी इस मुस्कान को,
दुनिया की हर खुशी मिल जाए मेरी जान को..
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
तुम मेरे हो आज सबको बता दू,
मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..
ख्वाइश इतनी सी हैं कि,
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हो…
मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम..
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है।
साँसे भी थम सी जाती हैं,
जब बात तुझसे जुदा होने की आती हैं..
निगाहे नीचे झुकाए बैठी हैं,
वो लड़की हैं जो मेरा दिल चुराए बैठी हैं…
कुछ अधूरा सा था, जो कभी पूरा हुआ ही नहीं, कोई मेरा भी था, जो कभी मेरा हुआ ही नहीं..
Love Captions / Messages / Shayari In Hindi
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
शिकवा करने गए थे, और इबादत सी हो गई। तुझे भूलने की जिद्द थी, मगर तेरी आदत सी हो गई।।
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम , उस कुदरत का दिया हुआ एक नायब तोहफा हो तुम
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं.. तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है
चेहरे पर फिदा होना तो एक बहाना था असली वजह तो आपका मुस्कुराना था
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है।
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।
मोहब्बत तो जीने का नाम है,
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है, एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है, यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर, मगर सोते-सोते जागना और, जागते-जागते सोना ही इश्क़ है
Best Shayari For Lovers
मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने, हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने
कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा।
किस्मत में न सही, पर ख्वाब है तू !!
अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू !!
मेरे हर अधूरे सपने को,
पूरा करने वाला ख्वाब है तू !!
हर ख़्वाब हर ख्याल में हो तुम,
मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम,
कौन कहता है मुझसे दूर हो तुम,
मैं जिस्म हूं तो मेरी जान हो तुम।
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कूछ यादों की कसक नहीं जातीं,
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
रात गयी तो तारे चले गऐ,
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ,
हम जीत सकते थे कई बाज़िया,
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।
आपका साथ जब से
हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब
पाया है..
कहने को तो मेरा दिल एक है,❤️
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है.!
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।
किस्मत में न सही, पर ख्वाब है तू !!
अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू !!
मेरे हर अधूरे सपने को
पूरा करने वाला ख्वाब है तू !!
चाहे पूछ लो सवेरे से चाहे पूछ लो शाम से, यह दिल धड़कता है । बस तुम्हारे नाम से।
Love Shayari For Boyfriend / Girlfriend
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिए
उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है।
कितने चेहरे है दुनिया में हमें तेरा चेहरा
ही नजर आता हैं..
दुनियां को हम क्या देखें उसकी यादों
में वक्त गुजर जाता है..!
तेरे रूठ ने से पहले ही तुझे मना लेता हूं..
तेरी याद में तेरी तस्वीर देख के भी
मुस्कुराता हूं..।
“मेरे जज्बातो से भरा खत,
तुझ तक पहुंचाऊँ कैसे,
तेरे लिए जो मोहब्ब है,
भला तुझे दिखाऊँ कैसे..!!
आप खुद नहीं जानती आप
कितनी प्यारी हो, जान हो हमारी
पर जान से प्यारी हो..!!
खुदा से बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।
मेरे ख़ामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है।
तू मेरी है.. मै तेरा हूं बस
यही आवाज़ आती है.!
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है
और इज़्ज़त भी..!
जब तुम मेरे साथ चलते हो ना तो ऐसा लगता है
जैसे सारी कायनात मेरे पास है..!
ठहरा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं
उनकी यादो को प्यार करते है,
लाखो जनम उन पर निसार करते है,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है।
सवाल था चाय में
कितनी चीनी लोगे,
जवाब मिला बस एक घूंट
पीकर दे दीजिए।
इश्क़ मुझे तुझसे ही नहीं
तेरे होने से भी हैं।
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है.
कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता,
कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता, अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही,
क्यों कि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता.
लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है.
हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी.
जरा सी बात पर दिल तोड़ देते हो..
जब चाहा बात करते हो,
और जब चाहा छोड़ देते हो
लिखू तो मोहब्बत हो तुम,
सोचु तो ख्याल भी तुम मांगू तो मन्नत
हो तुम, जिलु तो जन्नत भी तूम।
बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या
जितना प्यार है आपसे उससे और ज्यादा पाने को जी चाहता है, जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है।
हम आशा करते है कि आपको Love Shayari in Hindi का ये लेख पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। ऐसी ही और भी शायरी पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद