दोस्तों प्यार हमारी ज़िंदगी का एक एहमऔर हसीन हिस्सा है और प्यार को इज़हार करना बहुत जरूरी होता है। अपने प्यार को इजहार करने का सबका अपना-अपना अंदाज़ होता है। आज के Digital Time लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए WhatsApp Status का बहुत इस्तेमाल करते है। इसलिए आज की पोस्ट में हम आपके लिए लाये है Love Status In Hindi.

हम आपके लिए लाये है Best Love Status Collection, अब देर किस बात की है शुरू हो जाइये अपने Romantic अंदाज में और खुश कीजिये अपने प्यार को अपने प्यार भरे शब्दों के साथ। साथ ही हमने HD Images के साथ Status शेयर किये है जिनको आप एक Click में Download भी कर सकते है और अपना WhatsApp Status या Instagram और Facebook Story भी लगा सकते है।

Love Status In Hindi

ज़रा-ज़रा सी बात पर तकरार करने लगा है, 😇 लगता है वो शख्स मुझसे बेइंतेहा प्यार 💘 करने लगा है 😘😘

love status in hindi
Love Status In Hindi

वो पूछ रहे है बारबार कि हमें हुआ क्या है, 😕 अब कैसे बताए उन्हे कि #उन्हीं से प्यार 💘 हुआ है 😍

लिखा है डॉक्टर 👨‍⚕️ ने दवा कि जगह तुम्हारा नाम,
ये भी लिखा है – “सुबह, दोपहर, शाम”
अब बताओ क्या करें, जिससे हो जाये मुझे आराम ?😌😍😘

रहेंगे साथ तब तक, रहेगी दिल ❤️ में धड़कन जब तक 😊 😍

शिद्दत से चाहत 😘 ऐसा कुछ नहीं होता अब, चाहत से शिद्दत है अब तो 😊 😍

तुम बिलकुल चाँद 🌙 की तरह ही हो,
नूर भी, गुरुर भी और उतनी ही दूर भी😌😘

love quote in hindi
Love Status In Hindi

👉‪तेरे 👧सिवा कौन ‎समा💏 सकता है ‎मेरे ❤️ दिल में,…
रूह 🙇भी गिरवी👍रख दी है मैंने 👨👈‎तेरी 👧चाहत 😘 में !!

क्या हुनर हे तेरा पगली, हमारे बेग से कोई पेन्सिल तक नहीं चुरा पाया और तूने सीने से दिल ❤️ चुरा लिया

उसके 👈 रूठने 😏 की अदायें भी, क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, सोंच लो – फ़िर मैं बात नही ❌ करूंगी. 😘😚😜

इश्क में हर बात अजीब होती है किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है 😇

दो अक्षर मोहब्बत के भी, क्या कमाल दिखाते है, लगते है दिल ❤️ पर लेकिन खिल चेहरे जाते है 😍😍

वो लाख तुझे पूजती होगी। मगर तू खुश न हो “ए खुदा !” वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए.😘😘

Cute Love WhatsApp Status In Hindi

मेरे 👈 दोस्त कहते कि तेरे स्टेटस मस्त 👌 होते है, मैंने कहां – जिस पगली 👸 के लिये लिखता 📝 हूँ वो है ही इतनी 💘 प्यारी. 😘😍

तेरी मदहोश नज़रों से जो घायल हुआ होगा, मुझे नहीं लगता वो कहीं भी पहुँच पाया होगा 😍😍

🤔 क्या ऐसा नहीं हो सकता के हम तुमसे तुमको माँगे,😌 और तुम मुस्कुरा 😊 के कहो के अपनी चीजें माँगा नहीं करते😍😘

मेरी हर सुबह बेहतरीन होगी अगर वो सुबह आपकी बाहों में आँख खुले😘😘

बस इतनी-सी उम्र के तलबदार, ना मरू तेरे पहले और ना जिऊ तेरे बाद…😘😘

क्युं न गुरुर हो मुझे अपने आप पहे, मुझे चाहा 😘 उसने जिसके चाहने 😘 वाले हजार थे

love status in hindi
Love SMS

मैं जितनी बार उसे देखता हुँ, उतनी बार प्यार 💘और ज्यादा हो जाता है ।

क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार 💘 मांगे, और तुम गले लगा कर कहो, “और कुछ?”

बड़ी ही खूबसूरत शाम थी, वो तेरे साथ की, अब तक “खुशबू” नही गई, मेरी कलाई से …. तेरे हाथ की..😘😘😘😘

मुझे ज्यादा कुछ नहीं … बस मेरी शादी के card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए 😇 😘😇😘

ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!😘😘

जब तुम पास 🤗 होती हो तब दिल ❤️ चाहता है की वक़्त रुक जाए 😍❤

love story for instagram
Love Shayari

सपना मत बनाओ मुझे, सपने सच नहीं होते, बनाना है तो अपना साया बनाओ, कभी साथ ना छोड़ेंगे तुम्हारा 😊😊

छूकर मेरे दिल को ऐसा घायल 💘 किया है इक चेहरे ने, जहाँ भी जाऊँ उसे ही सोचूँ घड़ी के हर इक पहर में😊 😍

नफरत के लिए वजह चाहिए, प्यार तो बिना वजह ही होता है ❤😍

प्यार 💘 की भी अलग ही प्रथा है, पल भर में हो जाता है उम्र भर के लिए 😊😊

तुम्हारे साथ बिताया हर पल, सुंदर सपना जैसे सच हुआ हो ।😊😊

Love Shayari In Hindi WhatsApp Status

❤️कब कहा मैंने कि मुझको, चाँद 🌙 लाकर दो❤️ ❤️तुम ख़ुद चले आओ तो, दीदार-ए-चाँद 🌙पूरा हो…❤️

बेवजह है तभी तो प्यार 💘 है, वजह होती तो व्यापार कहलाता…👌👌

love quotes in hindi
Love Status In Hindi

इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग, दिल ❤️ की जगह जिस्म को चाहनें 😘 लगे हैं लोग😏😏

लत्त सी लग गई है तुझे हर वक़्त देखने की, अब इसे मोहब्बत कहते है या दीवानगी ये मुझे पता नहीं 😍 😍

एक वो हैं, जो हमारी बात समझते नहीं और यहाँ जमाना हमारे स्टेटस पढ़कर, दीवाना हुआ जा रहा है.😘😘

जब तू दाँतो मे क्लिप_दबा कर, खुले बाल बांधती है…!!! कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती हैं☺

ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये, ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये😘😘

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।😘😘

बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे, अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा😘😘

अच्छा लगता है जब कोइ छिपकली और कॉकरोच से डरने वाली 😥 आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ 💪 जाए..😍 😍

मुहब्बत 😍 में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज 🌞 भी तो ढल जाता है चाँद 🌙 के लिए।

love quote for boyfriend
Cute Love Status

वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है, अब क्या कहूँ उस नासमझ को जो अपने बारे में ही पूछती है

तू 👉 रूप की रानी 👸 में Handsome 👈 😎 राजा देर मत कर ्पगली मेरी बाहों में आजा🤗🤗

मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि शादी 👨‍👩‍👧 शोर मचा दे…😘♥

ज़रूरी तो नहीं कि हर पल तेरे 🤗 पास रहूँ मोहब्बत ❤ और इबादत 😚 दूर😉 से भी की जाती है

तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की, मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की 😘😘😘😘

Best Love Status For Girlfriend

कितनी मासूमियत से उन्होंने हमें अपनी “जान ” कह कर हमें “बेजान ” कर दिया 😘😊

अफ़ीमी आखें शर्बती गाल और शराबी 🥃 लब💋,,खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममें नशा 🥃❤😍

तुम समझना सीख जाओ क्योंकि मुझे कहना नहीं आता 😍😍

मेरी बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान 👱‍♀️चलती है😍😚😚

मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँ पर पता नहीं रात 🌙 को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है 😍😚

साँसों में मेरी नज़दीकियों का इत्र घोल दे, मैं ही क्यों इश्क़ ज़ाहिर करूँ, तू भी कभी बोल दे 😘 😍 😚

हँसी दिलाने वाले बहुत से मिल जायेंगे तुझको, पर ख़ुशी मुझसे ज्यादा कोई नहीं दे सकता तुझको ! 😁🤗🤩

मैं दुआ में तुम्हे कैसे माँगूँ तुम उसमे कहाँ समा पाओगे. तुम तो वरदान हो मेरे लिए बिना तपस्या के भला मुझे कैसे मिल पाओगे ! 🤗🤔🥰

तुम मिलो ना मिलो कभी मुझे कोई परवाह नहीं, प्यार किया है तुमसे तेरी हाँ की भी मुझे चाह नहीं ! 🤗💘😉

तुम्हारे पास आ गया अब कहीं और नहीं जाना, तुम्ही हो मेरी मंज़िल अब और कुछ नहीं पाना ! 🤗💘😉

मेरी भी फिक्र करने वाला कोई आ गया है, माना की है वो अनजान पर दिल पर छा गया है ! 🤗🤔🥰

सुना है मोहब्बत बहुत बड़ी बीमारी होती है, तुम्हरी वजह से लग रहा है इससे मैं बीमार हो रहा हूँ ! 🤗🤔🥰

प्यार है तुमसे फिर भी कहने से डरता है दिल, क्या करे दिल का मामला है थोड़ा तो होगा मुश्किल ! 🤗💘😉

love whatsapp status download
Love Status In Hindi

Love Quotes For Boyfriend

प्यार का नशा एक बार अगर चढ़ जाये किसी को, तो वो मरने के बाद ही उतरता है ! 🤗🤔🥰

कहती हो ना तुम कि मुझे बाबू, सोना, जानू कहकर क्यों नहीं बुलाते हैं. नहीं पता मुझे की जो सुकून दिल को पहुँचाये उसे क्या कहकर बुलाते हैं ! 🤔💞🤗

दिमाग की नहीं अब तो तुम दिल की फ़रमाइश बन गयी. ख्वाब हुआ करती थी तुम कभी पता ही नहीं चला कब ख्वाईश बन गयी ! 😊💘🥰

जब भी मैंने तुमसे पूछा तुम्हे मुझसे कितना प्यार है, तो हमेशा ही तुम हॅंसकर क्यों चले जाते हो ! 🤔💞😊

मन करता है तुम्हे गले से लगा लूँ मैं, तू जब साथ हो तो सारी दुनिया भुला दूँ मैं ! 🤗🤗

मेरा प्यार मौसम नहीं जो बदल जायेगा, ये आसमान है जितना दूर जाओगे उतना और बढ़ता जायेगा ! 🤗🤗

दुनिया से क्या लेना देना ही है अब हमे, तुम मिल जाओ बस सब मिल जायेगा हमे ! 🤗🤗

अगर तुम मेरे नसीब की रेखा हो, तो इस जहाँ में मुझसे ज्यादा खुशनसीब कोई नहीं ! 🤗🤗

लगता है मेरे अरमान सारे पूरे हो गए हैं, ऐसा तब से लग रहा है जब से तुम मिले हो ! 🤗🤗

जब मैं तेरे लिए हूँ तू मेरे लिए है, तो क्या मतलब ये दुनिया किसके लिए है ! 🤗🤗

love shayari
Love Quote In Hindi

दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको हमारी यह पोस्ट ” Love Status In Hindi ” जरूर पसंद आयी होगी। हम आपके लिए ऐसे शायरी और प्यार से भरे स्टेटस लाते रहते है, जिनको आप इस्तेमाल करके अपने दोस्तों और चाहने वालो को खुश रख सकते है और अपनी भावनाओं को व्यक्त क्र सकते है। आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here