Mazedar Paheliyan In Hindi: हम सभी ने अपने जीवन में कभी ना कभी पहेलियों को हल जरूर किया होगा। हम जब भी हमारे जीवन की किसी भी समस्या में उलझ जाते है तो हमे उस उलझन को सुलझाने के लिए अपने दिमाग का सहारा लेना पड़ता है। ठीक उसी प्रकार किसी भी पहेली का जवाब देने के लिए हमे अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना पड़ता है। पहेलियाँ सुलझाने से हमारी बुद्धि की क्षमता तेज होती है।

पहेलियाँ किसी भी व्यक्ति के ज्ञान का परीक्षण करती है और उसके साथ साथ आपके दिमाग की कसरत भी करवाती है।इसीलिए आज हम आपके लिए Mazedar Paheliyan In Hindi का एक the best collection लेकर आए है।

इतना ही नहीं यदि आप अपना या अपने किसी दोस्त का IQ टेस्ट करना चाहते है ? अगर आप भी IQ टेस्ट करने के लिए कुछ मजेदार पहेलियाँ ढूंढ रहे है तो इस लेख में आपको बहुत सी पहेलियाँ मिलेंगी जो आपकी बुद्धि को चुनौत्ती देने के साथ साथ आपका मनोरंजन भी करेंगी। इस ब्लॉग में आपको प्रत्येक पहेली का जवाब भी दिया गया है। अपना IQ टेस्ट करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

यहाँ से आप इन पहेलियों की Images को डाउनलोड भी कर सकते है और किसी भी Social Media Platform पर पोस्ट कर सकते है।

ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पानी के अंदर खाते है ?

उत्तर – गोता

पानी है पर बाहर नहीं, पूछ है पर बंदर नहीं, दाढ़ी है पर मूछ नहीं, आंख है पर जीभ नहीं ?

उत्तर – नारियल

Mazedar Paheliyan

कोई इंसान 30 दिन तक नींद लिए बिना कैसे रह सकता है?

उत्तर – रात में नींद लेकर

ऐसी कौन सी चीज है, जो फटने पर आवाज नहीं करती है?

उत्तर – दूध

ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ?

उत्तर – आग

प्रथम कटे तो पानी बने, मध्य कटे तो काल, अंत कटे तो बने काज बोलो क्या है इसका राज ?

उत्तर – काजल

ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम निगले तो जिंदा रह पाए और अगर वह हमें निगले तो हम मर जाए ?

उत्तर – पानी

बाहर से हरा अंदर पीले मोती के दाने, लोग हैं इसके दीवाने ?

उत्तर – भुट्टा

मैं सबको देता हूं ज्ञान, काला रंग है मेरी शान ?

उत्तर – स्याही

बूझो तुम ये पहेली, जब भी छिलोगे मुझे मैं हो जाती हूं नवेली ?

उत्तर – पेंसिल

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह पूरी रहती है ?

उत्तर – पूरी

तीन पैरों वाली तितली नहा कर निकली, बताओ क्या ?

उत्तर – समोसा

ऐसा क्या है, जो सिर्फ बढ़ता है और कभी कम नहीं होता है?

उत्तर – उम्र

बताओ जरा, गोल है पर गेंद नहींं, पूंछ है पर पशु नहीं। बच्चे उसकी पूंछ को पकड़कर खलते-हंसते और हैं खिलखिलाते ?

उत्तर – गुब्बारा

ऐसी कौन – सी चीज है, जिसको जितना खींचा जाता है, वो उतनी हीं छोटी होती जाती है ?

उत्तर – सिगरेट

Mazedar Paheliyan in hindi

वैसे वह खराब होता है। फिर भी लोग उसे पीने की सलाह देते है, बताओ क्या है ?

उत्तर – गुस्सा

प्र्शन यह है कि उत्तर क्या है ?

उत्तर – उत्तर एक दिशा है।

मेरी चोटी पर है हरियाली, तन है मगर सफेद। आता हूं मैं खाने के काम, बताओ मेरा भेद ?

उत्तर – मूली

डब्बे पर डब्बा, डब्बे का गाँव,चलती फिरती बस्ती है, लोहे के पाँव ?

उत्तर – रेलगाड़ी

कान मरोड़ो पानी दूंगा मैं कोई पैसा नहीं लूंगा, बताओ कौन हूं मैं ?

उत्तर – नल का हैंडपंप

पंख नहीं पर उड़ती हूँ, हाथ नहीं पर लड़ती हूँ ?

उत्तर – पतंग

दो अक्षर का मेरा नाम, आता हूं मैं खाने के काम। उल्टा होने पर नाच जाऊं, अपना क्यों मैं नाम ?बताऊं?

उत्तर – चना

Funny Paheliyan In Hindi

दोस्तों पुराने समय में अक्सर हमारे दादा या दादी जी या फिर नाना या नानी जी अक्सर हमसे पहेलियाँ पूछा करते थे। अगर आपको याद हो तो वो पहेलियाँ दिमाग पे जोर डालने वाली होती थी और अजब हम उनका उत्तर सुनते तो हमे बहुत हसी आती थी। पढ़िए कुछ हसाने वाली पहेलियाँ।

अगर नाक पर मैं चढ़ जाऊँ, तो कान पकड़कर खूब पढ़ाऊँ ?

उत्तर – चश्मा

एक किले के दो ही द्वार, उनमें सैनिक लकड़ीदार, टकराए जब दीवारों से खत्म हो जाए उनका संसार ?

उत्तर – माचिस

पांच अक्षर का है नाम, उलटा सीधा एक समान, दक्षिण भारत में रहती हूं, बताओं मैं क्या कहलाती हूं?

उत्तर – मलयालम

riddles in hindi

बच्चों! एक लाठी की सुनो कहानी, छुपा है जिसमें मीठा – मीठा पानी ?

उत्तर – गन्ना

एक महल के दो दरवाजे साथ में खुलते हैं। समान नहीं, यहां खजाना रखा है, बताओ यह क्या कहलाता है?

उत्तर – सीपी

मैं मरती हूँ, मैं कटती हूँ ,पर रोते हो तुम, पहचानो कौन हूँ मैं ?

उत्तर – प्याज

तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो राम राम, द्वितीय कटे तो फल का नाम, तृतीय कटे तो काटने का काम ?

उत्तर – आराम

उसमें फंसना आसान है, पर निकलना आसान नहीं ?

उत्तर – मुश्किल

आवाज है पर इंसान नहीं, जुबान है पर निशान नहीं ?

उत्तर – ऑडियो कैसेट

वो क्या है, जिससे पूरा कमरा भरा होने पर भी वह जगह नहीं घेरता ?

रौशनी या प्रकाश

काला घोड़ा, सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी ?

उत्तर -तवा और रोटी

वह भिखारी नहीं, लेकिन पैसा मांगता है, लड़की नहीं लेकिन पर्स रखता है। पुजारी नहीं, लेकिन फिर भी घंटी बजाता है ?

उत्तर -बस कंडक्टर

हाथ आए तो सौ – सौ काटे जब थके तो पत्थर चाटे ?

उत्तर -चाकू

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे बाएं हाथ से पकड़ सकते हैं, लेकिन दाएं हाथ से नहीं ?

उत्तर -दायां हाथ

बताओं ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे बांटने पर वह बढ़ती है ?

उत्तर -ज्ञान

दो अंगुल की है सड़क उस पर रेल चले बेधड़क लोगों के हैं काम आती समय पड़े तो खाक बनाती ?

उत्तर -माचिस

उसे दिन भर उठाते व रखते हैं। बिना उसके कहीं जा नहीं सकते हैं ?

उत्तर -पैर

हरी डंडी, लाल कमान, तौबा – तौबा करे हर इंसान ?

उत्तर – लाल मिर्च

पगरी में भी, गगरी में भी, और तुम्हारी नगरी में भी कच्चा खाओ, पक्का खाओ शीश में मेरा तेल लगाओ ?

उत्तर -नारियल

एक फूल ऐसा खिला है, जिसकी अजब है कहानी। एक पत्ते के ऊपर दूसरा पत्ता, दुनिया है इसकी दीवानी ?

उत्तर -पत्ता गोभी

puzzles in hindi

भवनों से मैं नजर आता, सब बच्चों को खूब भाता दूर का हूँ लगता मामा, रूप बदलता पर दिल को भाता ?

उत्तर -चंद्रमा

सिर और दुम है, पर पैर नहीं उसके। पेट और आंख हैं, पर कान नहीं उसके ?

उत्तर -सांप

जा जोड़े तो जापान अमीरों के लिए है यह शान बनारसी है इसकी पहचान दावतो में बढ़ती इसकी मान ?

उत्तर -पान

खड़ा पर भी खड़ा, बैठने पर भी खड़ा ?

उत्तर -सींग

मुझे उल्टा करने पर लगूंगा नौ जवान। मेरे बिना नहीं रहेगी किसी में जान ?

उत्तर -वायु

कान घुमाने पर जाने दूं, कान घूमाने पर न आने दूं। रखता हूं मैं घर का ख्याल, नाम बताओ जल्दी से मेरा आसान-सा है यह सवाल ?

उत्तर -ताला-चाबी

बिना चूल्हे के खीर बनी ना मीठी ना नमकीन थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौकीन ?

उत्तर -चूना

वो नींद में है पर उठने पर नहीं, कूदने में है पर भागने में नहीं, बताओ क्या है?

उत्तर -द’ अक्षर

ऐसी क्या चीज है जो पति अपनी पत्नी को दे सकता है किंतु पत्नी अपने पति को नहीं दे सकती ?

उत्तर -सरनेम

रोज रात को वो आते हैं, बिना कुछ चुराए ही चले जाते हैं ?

उत्तर -तारे

खबर लाता हूँ सुबह नहीं लगाता हूँ देर मैं फेंक दिया जाता हूँ, दूसरे दिन रद्दी के ढेर में ?

उत्तर -अख़बार

एक पैर और बाकी धोती, सावन में वो अक्सर रोती ?

उत्तर -छतरी

एक मुंह है और तीन हैं मेरे हाथ, रहता नहीं कोई मेरे साथ। गोल-गोल हूं मैं रोज चलता, सबकी थकान मैं हूं मिटाता ?

उत्तर -पंखा

दिन में सोए, रात में रोए जितना रोए, उतना खोए ?

उत्तर -मोमबत्ती

ऐसी क्या चीज है जो जून में होती है दिसंबर में नहीं आग में होती है लेकिन पानी में नहीं ?

उत्तर -गर्मी

ऐसी क्या चीज है जो जागे रहने पर ऊपर रहती है सो जाने पर गिर जाती है ?

उत्तर -पलकें

मेरा नाम एक फूल और मिठाई दोनों है। बताओ मैं कौन हूं ?

उत्तर -गुलाब जामुन

हरा मकान, लाल दुकान, और उसमें बैठता लल्लूराम ?

उत्तर -तरबूज

Interesting Paheliyan In Hindi

नहा कर शरीर पोंछने के बाद भी वह क्या है, जो गिला रह जाता है ?

उत्तर -तौलिया

दिखता नहीं पर पहना है यह नारी का गहना है ?

उत्तर -लज्जा

एक पेड़ की तीस है डाली, आधी सफेद और आधी काली ?

उत्तर -महीना

दो लड़के और दोनों के रंग एक जैसे। अगर एक बिछड़ जाए, तो दूसरा काम न आए ?

उत्तर -जूते

riddles image

राजा महाराजाओं के ये, कभी बहुत आया काम संदेश इसने पहुचाएँ, सुबह हो या शाम ?

उत्तर -कबूतर

डिब्बा देखा एक निराला ना ढकना न ताला न पेंदा नाही कोना बंद है उसमें चांदी सोना ?

उत्तर -अंडा

ऐसा क्या है, जो आपका अपना है, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे आपसे ज्यादा करते हैं?

उत्तर -आपका नाम

मेरी गर्दन है पर सिर नहीं, बताओ कौन हूं मैं ?

उत्तर -बोतल

देखी रात अनोखी वर्षा, सारा खेत नहाया पानी तो पूरा शुद्ध था, पर पी न कोई पाया ?

उत्तर -ओस

बिना पैर के चलती रहती, हाथों से अपने मुंह को पोंछती, बताओ कौन?

उत्तर -घड़ी

काली हूं पर कोयल नहीं लंबी हूं पर डंडी नहीं डोर नहीं पर बांधी जाती मैया मेरा नाम बताती ?

उत्तर -चोटी

तीन अक्षर का नाम है, आगे से पढ़ो या पीछे से मतलब एक समान है ?

उत्तर -जहाज

वर्ष के कौन से महीने में 28 दिन होते हैं ?

उत्तर -वर्ष के हर महीने में 28 दिन होते हैं।

वो क्या है, जो हमेशा साथ रहता है पर पकड़ में नहीं आता, जहां जाओ पीछा है करता ?

उत्तर -परछाई

लोग मुझे खाने के लिए खरीदते है, पर कोई मुझे खाता नहीं ?

उत्तर -प्लेट, चम्मच

करती नहीं यात्रा दो गज, फिर भी दिन भर चलती है रसवंती है, नाजुक भी, लेकिन गुफा में रहती है ?

उत्तर -जीभ

riddles image

मैं एक बीज हूँ, तीन अक्षर है मेरे दो दल वाला अन्न हूँ, दाल बनाकर खाते हो ?

उत्तर -मटर

लाल शरीर और काला मुंह है, कागज वो खा जाता है। हर शाम पेट खोलकर कागज को कोई ले जाता है ?

उत्तर -पोस्ट बॉक्स

बैठ तार में आती वह, घर के दीप जलाती वह कई मशीनों का है वह प्राण, बोलो क्या कहलाती वह ?

उत्तर -बिजली

एक पक्षी और रंग तीन, आसमान में उड़ान भरते देते सबको सुकून ?

उत्तर -भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

लाल – लाल आँखें, लंबे – लंबे कान रुई का फुहासा, बोलो क्या है उसका नाम ?

उत्तर – खरगोश

ये भी जरूर पढ़े:

हम आशा करते है की आपको का ये लेख Mazedar Paheliyan In Hindi पसंद आया होगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करके जरूर बताए। और ऐसी ही Mazedar Paheliyan पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here