पहेलियाँ हमारे दिमाग की कसरत के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ साथ पहेलियाँ हमारे लिए मनोरंजन का भी एक अच्छा और बेहतरीन जरिया है। देखा भी गया है कि पहेलियाँ बच्चो को बहुत पसंद आती है। वो उनका उत्तर देने के लिए उत्सुक रहते है। सिर्फ बच्चे ही नहीं पहेलियों का जवाब ढूंढ़ने के लिए बड़े और बुजुर्ग भी उतना ही उत्सुक होते है। यदि आप भी Mazedar Paheliyan ढूंढ रहे है तो आज के हमारे इस लेख Mazedar Paheliyan With Answer में आपको एक से बढ़ कर एक शायरी मिलेगी। इतना ही नहीं आप इन पहेलियों को अपने दोस्तों के साथ किसी भी Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram ,WhatsApp पर शेयर भी कर सकते है और अपनी बचपन की यादे भी ताजा कर सकते है।
सात गांठ की रस्सी, गांठ – गांठ में रस इसका उत्तर जो बताए, उसको देंगे रूपए दस ?
उत्तर – जलेबी
पढ़ने में, लिखने में, दोनों में हीं आता काम कलम नहीं, कागज़ नहीं, बताओ क्या है मेरा नाम
उत्तर – चश्मा
मध्य कटे तो सास बन जाऊँ, अंत कटे तो सार समझाऊँ मैं हूँ पक्षी, रंग सफेद, बताओ मेरे नाम का भेद
उत्तर – सारस
एक हाथ है लकड़ी की डंडी, बने हुए हैं इसमें आठ घर ज्यों-ज्यों हवा जाए उस भवन में, त्यों-त्यों निकले हैं मीठे स्वर
उत्तर – बाँसुरी
रक्त से सना हूँ, दो अक्षर का नाम है बहादुर के पहले, जवाहर के बाद, यह मेरी पहचान है
उत्तर – लाल
पचास और पचीस में क्या अंतर है?
उत्तर – ई की मात्रा
वैसे मैं काला, जलाओ तो लाल फेंको तो सफेद, खोलो मेरा भेद
उत्तर – कोयला
खुद कभी वह कुछ न खाए, लेकिन सब को खूब खिलाए
उत्तर – चम्मच
जिससे दूरी घटती जाती, गुल्लो अपनी मंजिल पाती ?
उत्तर – पहिया
सूर्य हैं मेरे पिता, वर्षा की बूंदें माता झुका धनुष सा मेरा अंग, मेरे कपड़ों में सातों रंग
उत्तर – इन्द्रधनुष
Best Mazedar Paheliyan In Hindi
लाल रंग की गेंद, मोती भरे हजार शबनम जैसा चमके, भीतर से रसदार
उत्तर – अनार
सीधा अगर पढ़ो जो मुझको, काट – काट खाकर मुस्काओ उल्टा अगर पढ़ो तो मिलकर, रक्षाबंधन पर्व मनाओ
उत्तर – खीरा
गोल – गोल से छोटे फल हम, जो भी खाए वो माने खाने लगो, ढेर सारा खा जाओ, स्वाद बस लोमड़ी जाने
उत्तर – अंगूर
काला हूँ, मतवाला हूँ, और मधुर रस वाला हूँ तीन वर्ण का नाम बना, मध्य हटा तो जान बना
उत्तर – जामुन
ऐसे आकाशीय पिंड, गैस से जो सब बनते स्वयं का ऊष्मा प्रकाश है, नभ में खूब चमकते
उत्तर – तारा
यदि 5 खरगोश 5 मिनट में, 5 सेब खाते हैं तो 10 खरगोश 10 मिनट में कितने सेब खाएंगे?
20 सेब, क्योंकि एक खरगोश एक सेब 5 मिनट में खाता हैं तो 10 खरगोश 10 मिनट में 20 सेब खायेंगे।
ऐसा कौन हैं जिसके पास शब्द बहुत हैं लेकिन बोलता नहीं?
उत्तर – किताब
एक अंगूठा और चार अंगुलियाँ लेकिन हाथ नहीं हैं, बताओ क्या हैं?
उत्तर – दस्ताना
गाय दूध देती है, मुर्गी अंडा देती है, ऐसा कौन है जो दूध, अंडा दोनों देता हैं। बताओ!
उत्तर – दुकानदार
आगे से गांठ-गठीला, पीछे से वो टेढ़ा, हाथ लगाए कहर खुदा का, बूझो पहेली मेरी।
उत्तर – बिच्छू
ऐसा आसन एक अनोखा, जीवन लंबा करने वाला तन – मन अपना स्वस्थ बनाओ, नाम बताओ सोनू, लाला
उत्तर – प्रणायाम
कश्मीर का इतिहास है जिसमें, ऐसी पुस्तक न्यारी कल्हण ने लिखा है जिसको, याद करे दुनिया सारी
उत्तर – राजतरंगिणी
जिसने घर में खुशी मनाई, मुझे बांध कर करी पिटाई मैं जितनी चीखी-चिल्लाई उतनी ही कस कर मार लगाई
उत्तर – ढोलक
दो अक्षर का नाम मेरा, रोज पड़े दुनिया को काम
उत्तर – चाकू
दिखने में मैं सींकिया पहलवान, लेकिन गुणों में हूँ बलवान शीतल, मधुर और तरल रसीला, गांठदार परिधान |
उत्तर – गन्ना
एक गिरस्थन ऐसी देखी, चूल्हा करे ना चक्की भर-भर घड़े चासनी रखती, अपनी धुन की पक्की
उत्तर – मधुमक्खी
Interesting Paheliyan For Kids
घेरदार है लहंगा उसका, एक टांग से रहे खड़ी सबको उसी की इच्छा होती, हो बरखा या धूप कड़ी
उत्तर – छतरी
एक अनोखा है चौपाया, भारी भरकम उसकी काया नहीं सवारी का कुछ काम, पानी हीं है उसका धाम
उत्तर – दरियाई घोड़ा
दो अक्षर का मेरा नाम, सिर पर चढ़ना मेरा काम
उत्तर – टोपी
पन्द्रह दिन में हुआ बीमार, पन्द्रह दिन का राजकुमार
उत्तर – चाँद
सबको इससे डर है लगता, पर उजियारा इस पे हँसता
उत्तर – अँधेरा
देश का दिल बना जो, बसा यमुना किनारे शहर बड़ा अलबेला, करे सबको इशारे
उत्तर – दिल्ली
प्यास लगे तो पी सकते हैं, भूख लगे तो खा सकते हैं और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं। बताओ वो क्या हैं?
उत्तर – नारियल
अजय के माता-पिता के तीन बेटे हैं: विजय, विशाल और तीसरे बेटे का क्या नाम हैं?
उत्तर – अजय
ऐसी कौन-सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती हैं?
उत्तर – प्यास
ऐसी कौन-सी चीज हैं जो ठंड में भी पिघलती हैं?
उत्तर – मोमबत्ती
एक चीज ऐसी कहलाए, हर कोई मजबूरी में खाए पर कैसी मजबूरी हाय, खाकर भी भूखा रह जाए ?
उत्तर – कसम
इसने दिया, उसने लिया, चलती रही हर बार मेरे बिना सुना लागे, पूरा ये संसार ?
उत्तर – रुपया
पहरेदार तुम्हारे घर का, दिन सोऊँ न रात अंदर बाहर जाते लोग, रखते मुझपे हाथ ?
उत्तर – दरवाजा
एक अक्षर का नाम मेरा, अंगारे बरसाऊँ हवा के साथ आती हूँ, बोलो क्या कहलाऊँ?
उत्तर – लू
मेरे नाम के दो हैं मतलब, दोनों के है अर्थ निराले एक अर्थ में सब्जी हूँ मैं, एक अर्थ में पालने वाले?
उत्तर – पालक
दो अक्षर का नाम है, रहता हरदम जुखाम है कागज मेरा रुमाल है, बताओ मेरा क्या नाम है ?
उत्तर – कलम
दो अँगुली की है सड़क, उस पर चले रेल बेधड़क लोगों के है काम आती, जरुरत पड़ने पर खाक बनाती ?
उत्तर – माचिस
पानी का मटका, पेड़ पर लटका हवा हो या झटका, उसको नहीं पटका?
उत्तर – टमाटर
मुझे खाना चाहो तो, सबसे पहले मुझे तोड़ो मेरे अंदर है सुनहरा खजाना, फ्राई कर के झट से खा लो ?
उत्तर – अंडा
Best Paheliyan With Answer For Kids
बिन पावों के चलते देखा, इत – उत उसको फिरते देखा काम विचित्र करते देखा, जल से उसे मरते देखा ?
उत्तर – जूता
धरती में मैं पैर छुपाता, आसमान में शीश उठाता हिलता पर कभी न चलता, पैरों से हूँ भोजन खाता ?
उत्तर – पेड़
शरीर है इसका लंबा-लंबा, मुख है कुछ-कुछ गोरा पेट में जिसके है काली डंडी, नाम लिखे हैं वो मेरा ?
उत्तर – पेंसिल
शुरू कटने से हूँ मैं पशु, बीच कटे पर काम आखिर कटे तो पक्षी होता बताओ मेरा नाम ?
उत्तर – कागज
एक बूढ़े के बारह बच्चे, कोई छोटे तो कोई लंबे कोई गर्म और कोई ठंडे, बताओ नहीं तो खाओ डंडे ?
उत्तर – साल
सुबह सवेरे आता हूँ, शाम ढले चल जाता हूँ मुझे देखकर दिन की शुरुआत, सभी को रोशन कर जाता हूँ ?
उत्तर – सूरज
हरी-हरी मछली के हरे-हरे अंडे जल्दी से बूझो पहेली नहीं तो पड़ेंगे डंडे ?
उत्तर – मटर
तीन अक्षर का शहर हूँ, विश्व में प्रसिद्ध हूँ अंत कटे तो आग बन जाऊँ, मध्य कटे तो आरा कहलाऊँ ?
उत्तर – आगरा
लाल – लाल आँखें, लंबे – लंबे कान रुई का फुहासा, बोलो क्या है उसका नाम ?
उत्तर – खरगोश
हाल – चाल यदि पूछो उससे, नहीं करेगा सीधे बात सादा लगता है, पर पेट में रखता दांत ?
उत्तर – अनार
जंगल मेरी जन्मभूमि है, महफिल मेरा धाम सबके होंठ लग कर देती, सरगम का पैगाम ?
उत्तर – बाँसुरी
बिन जिसके हो चक्का जाम पानी जैसी चीज है वह, झट से बताओ उसका नाम ?
उत्तर – पेट्रोल
उड़ नहीं सकती मैं वायु में, चल नहीं पाती सड़कों पर लेकिन लाखों पर्यटकों को, पहुँचाती हूँ इधर-उधर ?
उत्तर – रेल
एक सींग की ऐसी गाय, जिता दो उतना हीं खाए खाते – खाते गाना गाए, पेट नहीं उसका भर पाए ?
उत्तर – आटा चक्की
रात दिन है मेरा, घर पर तुम्हारे डेरा रोज मीठे गीतों से, करती नया सवेरा ?
उत्तर – गौरया
Paheliyan For Kids And Adults
डिब्बा देखा एक निराला, ना ढक्कन ना ताला ना है पेंदी, ना है कोना, बंद है उसमें चाँदी सोना ?
उत्तर – अंडा
दुम कटे तो सीता, शीश कटे तो मित्र बीच कटे तो खोपड़ी, पहेली है बड़ी विचित्र ?
उत्तर – सियार
भैया मैं हूँ तीन पंख का, चार महीने पाता आराम बिजली का प्रवाह मैं सहता, घंटों मैं तो चलता रहता ?
उत्तर – पंखा
सिर काट दो, मन दिखता हूँ, पैर काट दो, आदर बना दूँ पेट काट दो, कुछ न बताता, प्रेम से अपना शीश नवाता ?
उत्तर – नमन
एक हाथ है लकड़ी की डंडी, बने हुए हैं इसमें आठ घर ज्यों-ज्यों हवा जाए उस भवन में, त्यों-त्यों निकले हैं मीठे स्वर ?
उत्तर – बाँसुरी
आदि कटे तो गीत सुनाऊँ, मध्य कटे तो संत बन जाऊँ अंत कटे साथ बन जाता, संपूर्ण सबके मन भाता ?
उत्तर – संगीत
मुझको उल्टा करके देखो, लगता हूँ मैं नौजवान कोई पृथक नहीं रहता, बूढ़ा बच्चा या जवान ?
उत्तर – वायु
ऐसा एक अजब खजाना, जिसका मालिक बड़ा श्याना दोनों हाथों से लुटाता, फिर भी दौलत बढ़ता हीं जाता ?
उत्तर – ज्ञान
पूरे विश्व में एक यहीं, सबसे बड़ा महाद्वीप भारत-पाक रूस और इसमें हीं है चीन ?
उत्तर – एशिया
चार कुआँ बिन पानी, चोर अठारह बैठे लिए एक रानी आया एक दारोगा लाल, कुएं में दिया सबको डाल ?
उत्तर – कैरमबोर्ड
प्यारा सुंदर पक्षी हूँ मैं, तुंरत मुझे लो पाल हरे रंग की काया मेरी, चोंच है मेरी लाल?
उत्तर – तोता
बत्तीस ईंटों के दुर्ग के भीतर, छिपी एक महारानी हंसकर बोले, दिलों को जीते, ऐंठे तो याद आए नानी ?
उत्तर – जीभ
नींद में मिलूँ, जागने पर नहीं, दूध में मिलूँ, पानी में नहीं दादी में हूँ, नानी में नहीं, कूदने में मिलूँ, भागने पर नहीं ?
उत्तर – “द”
पैर नहीं तो नग बन जाए, सिर न हो तो गर यदि कमर कट जाए मेरी, तो हो जाता हूँ नर ?
उत्तर – नगर
पीली हरी हवेली एक, उसमें बैठे कालू राम पेट साफ करता हूँ मैं, बूझो तो जरा मेरा नाम ?
उत्तर – पपीता
तीतर के दो आगे तीतर, तीतर के दो पीछे तीतर आगे तीतर पीछे तीतर, बोलों कितने तीतर?
उत्तर – तीन
सोलह, बारह, आठ कड़ी है, लंबी डंडी एक छड़ी है ?
उत्तर – छाता
एक सींग का है चौपाया, मोटी उसकी खाल खाल से किसी जमाने में, बनती थी ढाल ?
उत्तर – गैंडा
पक्षी हूँ मैं अजब निराला, मैं नहीं हूँ उड़ने वाला प्यारे बच्चों ध्यान लगाओ, झट से मेरा नाम बताओ ?
उत्तर – शुतुरमुर्ग
दो इंच का मनीराम, दो गज की पूंछ जहाँ चले मनीराम, वहाँ चले पूंछ ?
उत्तर – सुई-धागा
ये भी जरूर पढ़े :
हम आशा करते है की आपको का ये लेख Mazedar Paheliyan With Answer पसंद आया होगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करके जरूर बताए। और ऐसी ही Mazedar Paheliyan पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद