Motivational Shayari In Hindi: दोस्तों क्या आपको पता है की ज़िन्दगी को रंगीन क्यों कहा गया है, क्यूंकि ज़िन्दगी हमें कई रंग दिखते है। हर व्यक्ति को अपनी ज़िंदगी में सुख, दुःख, उतार – चढ़ाव , गरीबी -अमीरी जैसे रंग देखने को मिलते है। लेकिन बहुत बार क्या होता है ना की इंसान एक तरह से टूट जाता है। वो ज़िंदगी की सच्चाई को मानना नहीं चाहता । उसकी हिम्मत एकदम टूट जाती है। क्यूंकि उसके साथ ऐसा हुआ होता है जिसकी कल्पना कभी उसने सपने में भी ना की हो। जैसे की किसी ने मन लगाकर मेहनत की लेकिन उसको वो नहीं मिला जिसके लिए वो खुद को हकदार समझता हो। कोई दिन रात काम करने के बाद भी एक अच्छी ज़िन्दगी नहीं जी पा रहा है।

किसी को अपने बुरे वक्त में परिवार का साथ मिल जाता है तो किसी को अपने दोस्तों का, तो उनके लिए इस समय को गुजारना आसान हो जाता है। लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग होते है जिनको कही से कोई उम्मीद नहीं दिखती तो ऐसे में खुद उसको अपनी उम्मीद बनना पड़ता है। वो कहते है ना की समय बहुत बलवान होता है जब आपका अच्छा समय नहीं रहा हो चिंता मत कीजिये आपका बुरा समय भी नहीं रहेगा।

इसलिए जब भी आपकी ज़िंदगी में कोई परेशानी आये तो आपको हार नहीं माननी चाहिए । क्या पता आपकी मंजिल सिर्फ आपसे एक कदम दूर हो। अपने मन में कभी भी नकारात्मक विचारों को नहीं आने देना चाहिए। सकारात्मक रहने से आपकी परेशानिया कम होगी और आपको आगे बढ़ने के लिए हिम्मत भी मिलेगी। इसलिए ऐसे समय में आपको कुछ सकारात्मक चीजों को पढ़ना चाहिए। आज के लेख में हम आपके लिए लाये है 100+ Motivational Shayari In Hindi जो आपको आगे बढ़ने की उम्मीद के साथ साथ सकारात्म रहने की प्रेरणा देती है।

Motivational Shayari In Hindi

होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये, ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये, एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे, धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

motivational shayari in hindi

जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !

सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है !

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !

फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !

हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !

motivational status in hindi

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी !

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं

यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये, यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।

Motivational Status In Hindi

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते, ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों, क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

motivational captions for instagram in hindi

भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !

राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !

चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है !

ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला,
नही बदलाव लाने की सोच रखते है !

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए

motivational quotes in hindi

दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं.

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं यारों
दिशा को बदलो खुद-ब-खुद किनारे बदल जाते हैं

न पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारुंगा हौसला उमर भर, ये मैंने खुद से वादा किया है।

Motivational Captions Shayari

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है, डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वाले के कदमों में जहान होता है।

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !

motivational shayari in hindi

रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !

जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है !

अपने हौसले बुलंद कर,
मंजिल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंजिल ही तेरा नसीब है !

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना जरूरी है,
जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है !

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा

motivational messages in hindi

रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है
जिंदगी में कुछ खोकर पाने का मजा ही कुछ और है
जिंदगी में हार जीत तो लगी ही रहती है
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और है

जिंदगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है, जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है। बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किए जय जय कार नही होता, जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट, तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।

Best Motivational Shayari In Hindi

ज़िन्दगी बस एक हसीन ख़्वाब है, दिल में जीने की चाहत होनी चाहिये, ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !

motivational text for life

हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा !

अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो !

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !

सब कुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं !

जिस दिन काबिल हो जाओगे,
खुद-ब-खुद लोगों को परफेक्ट नजर आओगे !

motivational and inspirational shayari

ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में
जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा

हदें शहर से निकली  तो गांव गांव चली
कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली
सफर में धूप का हुआ तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छांव-छांव चली

ये भी जरूर पढ़े:

मैं उम्मीद करता हु की 100+ Motivational Shayari In Hindi को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा और आप पहले से बेहतर महसूस कर रहे होंगे। मोटिवेशन हम सब के लिए जरूरी है और ज़िन्दगी में मोटिवेशन होने से ज़िन्दगी हमे आसान लगती है चाहे फिर वो कितने ही रंग हम क्यों ना दिखाए। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो इसको पाने उन् दोस्तों को भी शेयर करें जो ज़िंदगी में दुखी रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here