दोस्तों प्यार करने का भी अपना ही मज़्ज़ा है और यह प्यार और भी खूबसूरत हो जाता है जब यह One-sided यानी की एक तरफा होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लाये है One Sided Love Quotes In Hindi, ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में जब रणबीर कपूर शाहरुख़ खान को बोलता है की आसान है क्या ऐसी मोहबत करना, जिस मोहबत के बदले मोहबत ना मिले। तो तब शाहरुख़ खान कहता है की “Its Most Beautiful Feeling In The World”.
और उसके बाद कहता ही की एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है, ओर रिश्तों की तरह दो लोगो में नहीं बटती। सिर्फ मेरा हक़ है इस पे, सिर्फ मेरा। आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये है बेहद खूबसूरत One Sided Love Quotes In Hindi, Shayari जिसको आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
One Sided Love Quotes
उसको सब कुछ बताना चाहते थे, पर उसने कभी पूछा ही नहीं, हम तो बस नज़र मिलाना चाहते थे, पर उसने कभी देखा ही नहीं।
तु तेरे वाले के लिए सोच, तुझे तो मैं ही सोचूंगा
वो नहीं आएगी जानता हूँ, पर मानता नहीं
अजीब है ना कोई पुरे दिल में राज करती है और नसीब में नहीं
इंतज़ार बहुत कर चूका हूँ, अब फिर से इंतज़ार ही करना है, हर झूठ को सच मान चूका हूँ, अब सच को झूठ मानना है
वो दिल भी टूट जाता है, जो कभी जुड़ा ही नहीं
नसीब का तो पता नहीं पर दुआओं में… हर वक़्त लबों पर तेरा ही नाम आता है
ये एक तरफ़ा प्यार है पगली, यहाँ Breakup का सवाल ही नहीं उठता
तुम मेरी कोई नहीं हो, फिर भी तुम्हे देखकर ही सुकून मिलता हैं
Best One Sided Love Quotes In Hindi
बहुत रुलाया हैं इस एक तरफ़ा मुहब्बत ने पर दर्द महसूस ही नहीं होता
चाहके देखो किसी को एक तरफ से पता लगेगा दर्द क्या होता हैं, आदत बना लो उस दर्द को, पता लगेगा मुहब्बत क्या होती हैं
ये एक तरफ़ा प्यार है, यहाँ प्यार के अलावा कुछ नहीं होता
सुना है हर चीज़ मिल जाती है दुआ से, एक बार हम भी तुम्हे मांगेंगे खुदा से |
हां, तेरा वाला ज़रूर भाग्यशाली है, पर दोस्तों के लिए तु आज भी मेरी वाली है
तुम आदत हो यार, भूल कर भी भूल नहीं पाता हूँ
अगर कभी रोना आये तो call जरुर कर लेना, हँसाने का तो पता नहीं पर तेरे साथ जरुर रहूँगा |
जब मुहब्बत मैंने अकेले की है, तो निभाउंगा भी मैं ही
कुछ तो बात है मुझमें, वरना वो इतनी नफरत ना करती
आदत अपनी डाल कर कहते हो, मज़बूरी को हमारी भी तो समझो.
मुहब्बत किसी वजह से नहीं, बेवज़ह होती है
Heart Touching One Sided Love Quotes In Hindi
जिस तरह तुम Ignore करती हो, उसी तरह मेरा दिल Once-more कहता है
सुन के देखो मेरी धड़कन को यहाँ आज भी वो ही मिलेगी, ये एक तरफ़ा प्यार यारों किसी की ना कहने से नहीं रुकेगी
आज भी वही रुका हु उसके इंतज़ार में, क्या पता कल वो आये और मैं ना रहुँ
इस दुनियाँ में भी कुछ ऐसे आशिक़ है, जो किसी से बेइंतहा मुहब्बत करते है, पर बदले में सिर्फ दर्द ही लेते है
आज कल रातों में नीदं कम तेरे ख्याल ज्यादा आते हैं
तेरे सिवा दुनिया सारी फर्जी लगे, मिलना तेरा मुझको, रब की मर्जी लगे
अजीब है ना एक तरफ़ा मुहब्बत, उसको चाहना है जो तुमसे बात तक नहीं करना चाहते
Best One Sided Love Sayings In Hindi
सुना है, वो मुझे भूल चुकी है, अरे उसने याद ही कब किया था
प्यार करना हो तो एक तरफ़ा करो, दो तरफ़ा तो Deal होती है
तुझे मांगते तो सब है, पर हमने तेरी खुशी मांगी थी और उसने पहली बार मेरी दुआ कबुल की
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता तो तुम्हे कैसे भूल जाऊ
एक वादा है खुद से अगर प्यार में 7 बार हार जाऊ तो 8वी बार भी तुमसे ही प्यार करूंगा
तेरी Profile हमेशा Check करता हूँ क्योंकि Massage करने हक़ किसी और का है
एक तरफ़ा प्यार करके देखों कभी किसी से Time-Pass नहीं होगा
बदले-बदले से दिखते हो जनाब क्या बात हो गयी, शिकायत हमसे है या फिर किसी और से मुलाकात हो गयी
किसी एक तरफ़ा आशिक़ से पूछो कि ईमानदारी क्यां होती है
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता, पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है
मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा, तुझे सोचता है शरारत कि तरह…
बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की, इंतज़ार तो मैं सारी उम्र कर लूँगा..
अगर मोहब्बत उनसे न मिले जिसे आप चाहते हैं तो मोहब्बत उसको ज़रु देना जो आपको चाहते हैं |
Ek Tarfa Love Shayari In Hindi
ना जाने कितनी मोहब्बत, इस बात पर खत्म हो जाती हैं कि माँ बाप नहीं मानेंगे
मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ , “यार तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हे कोई भी मिल सकता है
पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है, मैं प्यार मान लू, न कह के तुम हंस देती हो, कैसे मैं इंकार मान लूँ !!
कुछ देर हमारे साथ चलो, हम अपनी कहानी कह देंगे, समझे न जिसे तुम आँखों से, वो बात ज़ुबानी कह देंगे!!
उनकी चाहत पे हक था उनका, उन्होंने किसी और को दी, हमारी चाहत पे हक था हमारा, हमने सिर्फ उनको दी
आसान नहीं मुस्कुराना रोज़ उस मंज़र के सामने,जब हमारी जान किसी और की बाहों में होती है।
तुझे प्यार नहीं है मुझसे, ये जानता है दिल,फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
किस्मत की आंच पे दिल को जला कर तो देखो,हम एकतरफा आशिक़ों की बस्ती में आ कर तो देखो।
एक ठंडी सी आग है ये एकतरफा मुहब्बत भी,जलते भी हैं और दिखाने को दाग भी नहीं ।
सिर्फ उम्मीदों पे ज़िन्दगी गुज़ारते हैं हम,आसाँ नहीं एकतरफा आशिक़ हो जाना।
मैं एक नादां सा बच्चा, और तुम आसमाँ का चांदतुम्हें चाहते हैं बेहिसाब हम, पर पा नहीं सकते।
शिद्दतों से पूरी नहीं होती मुहब्बत ये अब जानते हैं हम एक तरफा ही सही प्यार तो हमारा भी शिद्दतों वाला था।
ये भी जरूर पढ़े:
Best Love Quotes In English || Dard Bhari Shayari In Hindi
One Sided Love Captions
बेकार ही तलाशते हैं तरीके खुदकुशी के लोग,जो किसी को मरना हो तो एकतरफा प्यार कर ले।
साल बदल गए पर कुछ नहीं बदला इतने जमाने बाद भी,हम आज भी उन्हें चाहते हैं, वो आज भी किसी और के हैं।
आसान नहीं होता उस इंसान से मोहब्बत करना जिसको उसकी मोहब्बत करने वाले की कदर ना हो
काश में वो होताजिससे तुम बेइन्तहा मोहब्बत करती हो
वो याद ही क्या , जिसमे तुम ना होवो ख्वाब ही क्या, जिसमे तुम ना होवो सपने भी क्या, जिसमे तुम ना होवो तो मेरी किस्मत है, जिसमे तुम नहीं हो
एक तरफ़ा है, तो क्या हुआ मैंने अपना खुदा माना है उसको
तुझे भूलने चला थापर इस ‘एक तरफ़ा’ प्यार नेखुद को भुला दिया
शायद मेरे किस्मत में कोई और है– पर दिल में हमेशा तू ही रहेगी
रोज़ एक नई तकलीफ..रोज़ एक नया गमना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम
उसके खवाबों में रात बीतती है और ख़यालों में दिन मेरा…उसकी सूरत सा मुझे कोई दूसरा नज़र आता नहीं
मैं अपने WhatsApp Status उसी को dedicate करता हूँ…वो पगली जानती नहीं की मैं उस पर किस हद तक मरता हूँ….
दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको One Sided Love Quotes in Hindi से सम्बंधित यह लेख पसंद आया होगा। आपको आज का यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये ओर अगर आपके दिल में भी किसी के लिए One Sided Love है तो हमारे साथ जरूर शेयर करें। आप अपनी भावना को किसी Shayari या Quotes के माध्यम से निचे कमेंट सेक्शन में शेयर कर सकते है।