Paheliyan In Hindi With Answer: पहेलियाँ हमारे मानसिक विकास की वृद्धि में बहुत सहायक होता है और पहेलियाँ बुझने और बुझाना बच्चो से लेकर बूढ़ो तक लगभग सभी को बहुत पसंद भी होता है। पहेलियों में पूछे गए सवाल हमे दिमाग से सोचने पर मजबूर कर देते है। पहेलियाँ भी कई प्रकार की होती है कुछ दिमाग को हिला देने वाली तो कुछ हसने पर मजबूर कर देने वाली। यदि आप भी इसी तरह की पहेलियाँ पढने के लिए उत्सुक है तो आज के हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

आज के इस लेख में आपको Paheliyan In Hindi With Answer में एक से बढ़कर एक शायरी का संग्रह मिलेगा। जिसे पढ़ने के बाद आप सोचने और हसने पर मजबूर हो जाओगे। इतना ही नहीं आप इन पहेलियों को अपने दोस्तों के साथ किसी भी Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram ,WhatsApp पर शेयर भी कर सकते है और अपनी बचपन की यादे भी ताजा कर सकते है।

इस्तेमाल करने से घिस जाती हूँ गोल गोल घुमाने से फिर बढ़ जाती हूँ, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- पेंसिल

अपने जगह से चिपका रहता फिर भी पूरी दुनिया घूमता, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- स्टाम्प , डाक टिकट

गिली गिली गप्पा, एक इंसान का मैं दो कर देता, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- आईना

जमीन में मरा दबा दो, जिन्दा होकर बहार आऊंगा, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- बीज

pahliyan in hindi with answer

एक बार आवाज़ दोगे तो मैं कई बार आवाज़ वापस दूंगा, बूझो तो जाने

उत्तर :- गूंज (इको)

गला है पर सर नहीं, बाहें है पर हाथ नहीं – बूझो तो जाने ?

उत्तर :- शर्ट

मेरा नाम लेते ही मैं गायब हो जाऊंगा, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- ख़ामोशी

दांत हैं पर कांट नहीं सकता , बूझो तो जाने ?

उत्तर :- कंघी

बोलने के लिए इतने शब्द है पर फिर भी बोल नहीं पाता हूँ, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- किताब

एक जगह बैठा रहता हूँ, तुम जो भी दो पानी के साथ निगलता रहता हूँ , बूझो तो जाने?

उत्तर :- कमोड

वो कौन है जो बिना पर के उड़ता है और बिना हाथ के लड़ता है ?

उत्तर :- पतंग

वो कौन सी चीज है जो हानिकारक होने के बावजूद लोग पी जाते हैं ?

उत्तर :- गुस्सा

क्या आपको पता है आप हर रोज ऐसी चीज उठाते हो जिसके बिना आप कही जा नहीं सकते, सोचो सोचो क्या है वो ?

उत्तर :- कदम

अजीबो गरीब ये इंसान, दिनभर दाढ़ी बनाये फिर भी उसकी दाढ़ी ना जाए

उत्तर :- नाइ

ना हाथ, ना पैर, ना पंख, फिर भी हवा में उड़ जाता हूँ, क्या हूँ मैं ?

उत्तर :- धुँआ

pahliyan in hindi with answer

तीन रंगो की तीन आँख, जल्दी से बताओ मेरा नाम ?

उत्तर :- ट्रैफिक लाइट

गन्दा हूँ तो सफ़ेद, सांफ हूँ तो काला, कौन हूं मैं ?

उत्तर :- ब्लैकबोर्ड

ये तीन चीज़ो को कभी एक साथ नहीं खा सकते, सोचो सोचो क्या है वो ?

उत्तर :- ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर

छोटा सा दाना, पट पट कर के फट जाता, लोगो के खाने काम मैं आता, बताओ मेरा नाम ?

उत्तर :- पॉपकॉर्न

एक डब्बे में 13 पान जिसे कोई खा नहीं सकता, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- ताश का डब्बा

जितना ज्यादा फैलता है उतना कम दिखाई देता है, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- अंधेरा

Best Pahel In Hindi With Answer

जितना आगे बढ़ोगे उतना पीछे छोड़ते जाओगे, बूझो तो जाने ? उत्तर :- कदम

मुझे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं कर पाओगे, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- अंडा

एक सुई दरजी के हाथ में ऐसे कमाल की जो कपड़े सिलाई काम न आयी, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- हाथ घड़ी की सुई

ऊपर भी जाती है नीचे भी जाती है पर अपने जगह से हिलती नहीं है, बूझो तो जाने ?

उत्तर :- सीढ़ी

pahliyan in hindi with answer

सुखाने से गीला हो जाता है, जल्दी से बताओ क्या हो वो ?

उत्तर :- तौलिया

कमरे को भर देता फिर भी जगह नहीं लेता, क्या है इसका नाम ?

उत्तर :- रौशनी, अँधेरा, धुंआ

नहीं रखोगे तो टूट जाऊंगा, बताओ क्या हूँ मैं ?

उत्तर :- वादा

खाना दोगे तो जिन्दा रहूँगा पानी दोगे तो मर जाऊंगा, बताओ मेरा नाम ?

उत्तर :- आग

एक थी खाली पॉकेट जिसमे कुछ था, जल्दी से बातो क्या ?

उत्तर :- छेद

बनाता हूँ हजामत दिन भर, पर फिर भी मेरी दाढ़ी नहीं होती कम तिनके भर, ऐसा कैसे ?

उत्तर :- हज़ामत बनाने वाला नाइ है

pahliyan in hindi with answer

गले में आऊं तो ख़ुशी दे जाऊं, खेल में आऊं तो दुखी कर जाऊं, बताओ कौन हूँ मैं ?

उत्तर :- हार

वो कौनसी जगह है जो ढेर सारे किस्से कहानियों के लिए जाना चाहता है?

उत्तर :- लाइब्रेरी / पुस्तकालय

सोचो एक कमरा है जिसमें न कोई दरवाजे न कोई खिड़किया, तो बताओ बहार कैसे आओगे ?

उत्तर :- सोचना बंद कर दो

जितना खाली करोगे उतना बढ़ा हो जाऊंगा, अगर समझ गए तो बताओ मेरा नाम ?

उत्तर :- गड्ढा

वो क्या है जो बहती है पर ना नदी है ना पानी है ?

उत्तर :- नाक

अकेला छोड़ो तो कुछ नहीं करूँगा, पर काटने जाओगे तो रुला दूंगा, अगर समझ गए तो बताओ मेरा नाम ?

उत्तर :- प्याज

पैर है पर चल नहीं सकता, हाथ है लेकिन हिला नहीं सकता, क्या हूँ मैं ?

उत्तर :- आर्म चेयर (हाथ वाली कुर्सी)

वो क्या है जिसे पकड़ सकते हो पर फैक नहीं सकते ?

उत्तर :- सर्दी

कौन बिल्डिंग से भी ऊँचा कूद सकता है ?

उत्तर :- सब लोग (क्योकि बिल्डिंग कूद नहीं सकती )

रात का शहंशाह हूँ मैं, पेड़ों पर लटकता हूँ मैं, बताऊँ कौन हूँ मैं ?

उत्तर :- चमगादड़

एक बुद्धा आदमी 20 साल की उम्र में मर गया, बताओ ऐसा कैसे ?

उत्तर :- वो 29th फरवरी को पैदा हुआ था

बूझो तो जाने पहेलियाँ

एक आदमी बिना टोपी पहने बारिश में निकल गया पर उसके बाल गीले नहीं हुए। ऐसा कैसे ? उत्तर :- आदमी गंजा था

तुम्हारे बोलने पे ही बजता हूँ, पर फिर ना जाने मेरे बजने से क्यों परेशान होते हो तुम ?

उत्तर :- अलार्म

वह क्या चीज़ है जिसे ना देख सकते हो ना छु सकते हो, बस सुन सकते हो ?

उत्तर :- आवाज

वो कौनसी रंगीन पिचकारी है जो होली में इस्तेमाल नहीं होती?

उत्तर :- पान की पिचकारी

वो कोनसी चीज़ है जो दिखाई देता है पर उसका वजन नहीं, और वो भरी बाल्टी को खाली कर सकता है?

उत्तर :- छेद

puzzle in hindi

वो कौनसा पान का पत्ता है जिसको पान वाला इस्तेमाल नहीं करता?

उत्तर :- ताश का पान का पत्ता

एक बक्से में बंद करते रखते हो और बहार निकाल के जला देते हो, बताओ कौन हूँ मैं ?

उत्तर :- माचिस की तीली

पप्पू साल के 365 दिन नहीं सोया, बताओ ऐसा कैसे ?

उत्तर :- क्योकि वो रात में सोता था

वो क्या है जिसे इंसान दिन भर अपने साथ जमीन पर घसीटता है पर फिर भी वो मैला नहीं होता ?

उत्तर :- इंसान की परछाई

वह क्या है जो आपके सामने है पर कभी दिखाई नहीं देता ?

उत्तर :- भविष्य

वो क्या है जो समय के साथ सिर्फ बढ़ती रहती है ?

उत्तर :- आयु

वो क्या है जो हाथी जैसा है पर उसका वजन एकदम नहीं है ?

उत्तर :- हाथी की परछाई

ज़िंदा नहीं, पर तुम मुझे देख के हंसोगे तो मैं भी एक हंसी वापस दूंगा ?

उत्तर :- आईना

puzzle in hindi

मैं सवाल नहीं पूछता फिर भी लोग मुझे जवाब देते रहते हैं, बोलो मैं क्या हूँ ?

उत्तर :- फ़ोन कॉल

वह क्या है जिसको सही से बोलोगे तो गलत होगा और गलत बोलोगे तो सही होगा ?

उत्तर :- गलत

जब पानी ऊपर से नीचे आता है तो मैं नीचे से ऊपर जाता हूँ ?

उत्तर :- छाता

आप इसे किसी और को देने के बाद ही रख सकते हैं, बताओ क्या है यह ?

उत्तर :- जुबान

ना दिल है न दिमाग है बस बहुत सारी याद हैं, सोचो सोचो कौन हूँ मैं ?

उत्तर :- फोटो फ्रेम

सीढ़ी के ऊपर भी जाता हूँ, सीढ़ी के नीचे भी आता हूँ, पर अपने जगह से हिलता नहीं हूँ ?

उत्तर :- रेलिंग

तीन आदमी तालाब में गिर पढ़े पर सिर्फ दो के बाल गीले हुए, ऐसा कैसे ?

उत्तर :- तीसरा गांजा था

एक ऐसी सूई जो सबको रास्ता दिखाए, अगर समझ गए तो मेरा नाम बताएं ?

उत्तर :- कंपास

झुकी कमर का बूढ़ा, जहाँ ठहर जाए वहीं पर भाषा रुके, सवाल उभर जाए ?

उत्तर – प्रश्नवाचक चिह्न (?)

puzzle in hindi

हमने देखा ऐसा बंदर, उछले जो पानी के अंदर ?

उत्तर – मेंढक

एक चीज है ऐसी भैया, मुंह खोले बिन खाई जाए बिन काटे और बिना चबाए, खानी पड़े रुलाई आए ?

उत्तर – पिटाई

Paheliyan / Puzzles / Riddles In Hindi

जन्म तो हुआ जंगल में, नाचे पर गहरे जल में ? उत्तर – नौका

पक्षी देखा एक अलबेला, पंख बिना उड़ रहा अकेला बांध गले में लम्बी डोर, नाप रहा अम्बर का छोर ? उत्तर – पतंग

इचक दाना बीचक दाना, दाने ऊपर दाना छज्जे ऊपर मोर नाचे, लड़का है दीवाना ?

उत्तर – अनार

puzzle in hindi  for kids

अश्व की सवारी, भाला ले भारी घास की रोटी खाई, जारी रखी लड़ाई ?

उत्तर – महाराणा प्रताप

एक प्लेट में दो अंडा, एक गर्म, एक ठंडा ?

उत्तर – सूरज और चंदा

रंग-बिरंगी देह हमारी, भरे पेट में फाहा जाड़े की कठिन रातों में, सबने मुझको चाहा ?

उत्तर – रजाई

ना तो पंख हैं, ना तो पैर हैं, फिर भी चलती पानी में सबको उनकी मंज़िल पहुँचाती, ज़िक्र भी आता कहानी में ?

उत्तर – नाव

तीन अक्षर का मेरा नाम, उल्टा-सीधा एक समान सुभाष चन्द्र का मैं हूँ गाँव, जल्दी बताओ मेरा नाम?

उत्तर – कटक

puzzle in hindi  for kids

चाय गरम है, गरम है पानी, दूध गरम घण्टे बीते चाहे दिन हो, रात हो चाहे, बड़े मज़े से सब पीते?

उत्तर – थर्मस

एक किले के दो हीं द्वार, जिसके सैनिक लकड़ीदार दीवार से टकरा गए, तो खत्म उनका संसार?

उत्तर – माचिस

जो तुझमें है, वह उसमें नहीं, जो झण्डे में है, वह डण्डे में नहीं?

उत्तर – “झ”

देख सूरज की जो रोशनी अपनी गर्दन को है मोड़े, उस फूल का नाम बतलाना पाप लगे जो उसको तोड़े ?

उत्तर – सूरजमुखी

चार पैर रखती हूँ, लेकिन कहीं न जाती हूँ ऑफिस हो या हो संसद हर जगह फसाद कराती हूँ ?

उत्तर – कुर्सी

Also Read:

हम आशा करते है की आपको का ये लेख Paheliyan In Hindi With Answer पसंद आया होगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करके जरूर बताए। और ऐसी ही Paheliyan पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here