दोस्तों प्यार का सप्ताह यानी की Valentine Week चल रहा है और आज है Propose Day जो की वैलेंटाइन वीक का सबसे ख़ास दिन होता है। इस दिन सभी अपने चाहने वाले या फिर Crush को Propose करते है और उनका ज़िंदगी भर साथ निभाने का वादा करते है । यह दिन Singles के लिए तो बेहत ख़ास होता है क्यूंकि यह सबसे Best Day है जिस दिन आप अपने Crush को अपने दिल की बात बता सकते हो। अगर आप भी किसी को Propose करने वाले है तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में आपको मिलेगी Propose Day Shayari जो आपके Propose करने के अंदाज को और बेहतरीन बना देगी।
Propose Day वो दिन होता है जिस दिन से बहुत सारे Couples की New Life की शुरुवात होती है और इस दिन का ख़ास होना तो बेहद जरूरी है । इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा की यदि आप अपने प्यार का इजहार करने वाले है आपको उसके लिए जरूर Plan करना चाहिए, आपको उसकी पसंद और नापसंद का बखूबी पता होना चाहिए ताकि Proposal एकदम जखास रहे। इसी को मध्य नज़र रखते हुए हमने कोशिश की है आपके लिए कुछ Propose Day Shayari लेकर आये जो आपके Propose करने के अंदाज को ज्यादा Romantic बना दे।
Propose Day Shayari
कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे, समझे ना तुम जिसे आँखों से, वो बात मुंह जबानी कह देंगे। I Love You!
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू, ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू, दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का, तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू… I Love You! Will You Be Mine?
ऐ मेरी जान – ए – गजल, क्यों तेरी चाहत ना करू ? सास रुक जाए अगर, तुझसे मोहब्बत ना करू। Happy Propose Day!
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे, गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे, एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन, आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे..
ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं, ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं, जब तक है मेरी जिंदगी, हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !
ये वादा है हमारा, ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा, जो गये तूम हम को भूल कर, ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा। Happy Propose Day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं…. अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम… सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं… I Love You!
Propose Day Shayari For Girlfriend
तेरी आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंटो से कुछ कह नहीं सकते, कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की, तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते। Happy Propose Day
मेरी सारी हसरतें मचल गयी.. जब तुमने सोचा एक पल के लिए अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए… Happy Propose Day
एक दिन कह लीजिए, जो कुछ है दिल में आप के, एक दिन सुन लीजिए, जो कुछ है हमारे दिल में।
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं, तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं, मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी, यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं… I Love You! Happy Propose Day!
लबो को रखना चाहते है खामोश, पर दिल कहने को बेकरार है, मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।
सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है, मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है..!! Happy Propose Day
तुझसे ऐतबार करना है, दिलो जान से प्यार करना है, ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी, की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है।
मेरे दिल की बात सुन लो जरा, साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा, प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ, यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा…. Happy Propose Day!
Best Propose Day Wishes For Boyfriend
मेरे जीने की नयी आस हो तुम, मेरी जिन्दगी की प्यास हो तुम, ढूंढ़ता है दिल जिसे बेसब्र होकर, जिन्दगी की वो तलाश हो तुम। Happy Propose Day
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता, तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता, इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है, एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता..! Happy Propose Day!
दिल की जो हालत है, मेरी वो मैं तुमसे कह नहीं सकता, काश तुम इस एहसास को समझो, तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता।
तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई, तुझसे बात करते-करते हमें तेरी आदत सी हो गई, एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है, दोस्ती निभाते निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई! Happy Propose Day!
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती, दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती, आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान, मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती।
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा, हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा.. Happy Propose Day!
तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं, वो सलामत रहे यही फरियाद करते है, हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है, उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं!
मेरे जीने की नई आस हो तुम, मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम, ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर, जिंदगी की वो तलाश हो तुम.. Happy Propose Day.
Happy Propose Day Shayari
कितना प्यार है तुमसे, ये जान लो, जिंदगी हो आप, यह बात मान लो, तुम्हें देने के लिए, मेरे पास कुछ नहीं, बस एक जान है, जब जी चाहे मांग लो।
मेरे दिल की बात सुन लो ज़रा, साथी अपनी राहो का हमे चुन लो ज़रा, प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ, यकीन नहीं हो तो तुम आज़मा लो ज़रा। Happy Propose Day
आज हर एक पल खूबसूरत है, दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है, कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं, दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है! Happy Propose Day
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ, ना तुम्हारी याद में रोना 😭 चाहता हूँ, “जब तक जिंदगी है… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा…” बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ !!!?🙂 मैं तुमसे प्यार ❣️ करता हूँ, 😘 “💗I Love You💗” Happy Propose Day
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए, तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए… Happy Propose Day
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं, कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं, कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं। Happy Propose Day
मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है, पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी. Happy Propose Day.
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ, बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए। Happy Propose Day
मोहब्बत की कीमत कमी चुकाई नहीं जाती, हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नही जाती, वक्त के रहते मोहब्बत का इजहार कर दो, वरना वक्त के बाद मोहबत जताई नही जाती। Happy Propose Day
Happy Propose Day Shayari Images
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो, हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो, सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे, हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो। Happy Propose Day
याद रुकती नहीं, रोक पाने से, दिल मानता नहीं किसी के समझाने से, रुक जाती है। धड़कन आपके भूल जाने से, इसलिए आपको याद करते हैं मैसेज के बहाने से।
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठी हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी ! Happy Propose Day
दिवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं, कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं, कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है, मैं अकेला तो इसका गुनहागार नहीं..
दिल दे दो किसी एक को, वो भी किसी नेक को, ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं, जो बांटते रहते हैं हर एक को..
हमें चांद जैसा चहेरा देखने की इज़ाज़त दे दो, हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो। हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत के जाल में, या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त दे दो ।। Happy Propose Day
दिल ये मेरा तुमसे 💘 प्यार 💘 करना चाहता है, अपनी महोब्बत का इजहार करना चाहता है,💘 देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम,😮 सिर्फ तुम्हारा ही दिदार करने को ❤️ दिल चाहता है… मैं तुमसे प्यार ❣️ करता हूँ, 😘 “💗I Love You💗 Happy Propose Day My Dear…😍😍😘😘
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं, सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं। प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र, तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं ।।
Conclusion:
गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता, लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता, होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने, किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता। दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी । इस बात में कोई शक नहीं है की Propose Day बेहद रोमेंटिक होना चाहिए क्यूंकि यह बहुत ख़ास दिन होता है जो हमेशा याद रहता है और आपको अपनी नई ज़िंदगी की याद दिलाता है।
ये भी जरूर पढ़े:
Chocolate Day Shayari | Teddy Day Shayari | Promise Day Shayari |
Hug Day Shayari | Kiss Day Shayari | Valentine Day Shayari |