दोस्तों हम जानते है की 26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रूप में मनाया जाता है क्यूंकि यह वो गर्व का क्षण है जब भारत का संविधान अस्तित्व में आया। इस बात में कोई संदेह नहीं है की पूरा भारत इस दिन को उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाता है।

एक राष्ट्रीय अवकाश, देश के प्रति अपने देशभाव, देशभक्ति और सम्मान दिखाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। देशभर में तिरंगे को लहराया जाता है तथा देशभक्ति के गीत गाये जाते है। सभी भारतीय एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई देते है और Social Media Platform जैसे की Facebook, Instagram, WhatsApp पर Status लगाकर अपनी देश के प्रति भावना को प्रदर्शित करते है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन Republic Day Quotes In Hindi, SMS और शुभकामनाएँ (Wishes) साझा करेंगे जो इस देशभक्ति दिवस पर आप अपने दोस्तों और परिवार को शेयर कर सकते है और देश के प्रति आपके प्यार और सम्मान को प्रदर्शित कर सकते है।

Best Republic Day Quotes In Hindi

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए !

republic day quotes

चलो फिर से आज वोह नजारा याद करले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले।

आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो एक बूँद लहू की तब तक
भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देगे।

best republic day quote

ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें…..

ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है…..

26 republic day quotes in hindi

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ना हे दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी मिली जिन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सात जनम में।

26 January Republic Day Quotes In Hindi

इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं गणतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ।

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये.
आप सभी को Republic Day की हार्दिक शुभकामनाए।

भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास,
गणतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब
हिन्दुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की बधाई।

republic day status

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नशीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।

न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं।

Republic Day Patriotic Songs

तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है…

भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये,
दे तुझको हम सब सम्मान।
भारत माता की जय!

अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए
एक बार मरकर देखो वतन के लिए
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए।

Happy Republic Day Wishes

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

best republic day status in hindi

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए।

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,
रखते हैं हम भी वो हौंसला,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।

चढ़ गए जो हंसकर सूली
खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं।

republic day quotes in hindi
Republic Day Quotes

न सर झुका है कभी..
और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…
सच में ज़िन्दगी है वही…
जिओ सच्चे भारतीय बन कर…
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं।

ये भी जरूर पढ़े:

आज की पोस्ट Republic Day Quotes In Hindi के बारे में थी। ऐसे हम समय समय पर Quotes से related posts इस website पर लाते रहते है, अगर आपको ये Quotes पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here