यदि आप भी किसी के प्यार में है और उसे अपने दिल की बात किसी Romantic Shayari के जरिये जताना चाहते हो या खास महसूस कराना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। Romantic Shayari की सहायता से आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को इम्प्रेस कर सकते है ओर शायरी के जरिये अपने दिल की बात बता सकते है।
आज के इस लेख में आपको एक से बढ़कर एक Romantic Shayari In Hindi मिलेंगी। इतना ही नहीं यहां से आप Romantic Shayari की Images भी डाउनलोड कर सकते है, वो भी बिल्कुल फ्री और उन्हें किसी भी Social Media Platform जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी पोस्ट कर सकते है।
तेरे प्यार में एक नशा है, इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं, मत करना हमसे इतनी मोहब्बत, की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है.
मोहब्बत में जुदाई भी होती है,
मोहबत मे तन्हाई भी होती हैं,
मोहब्बत में बेवफाई भी होती है,
तू ज़रा थाम कर तो देख हाथ मेरा,
तब तू जानेगी मोहब्बत में सच्चाई भी होती है.
इश्क के दरिया में डूब के पार उतर जाएंगे,
एक दूजे की बाहों में आकर सवर जाएंगे,
बसाये रखेंगे सदा एक दूजे को इस दिल में,
जो कभी बिछड़े तो हम दोनों ही मर जाएंगे.
सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है,
जब कोई किसी की यादो में चूर होता है,
प्यार क्या है पता तब चलता है,
जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है.
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप, जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप, दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता, कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप
इश्क सभी को जीना सीखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है, इश्क नही किया तो करके देखना, ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है
गिले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेना,
जो कभी रुठू तो मुझे मना लेना,
जिंदगी का क्या पता कल हो न हो,
लेकिन जब भी मिलूँ, मुझे गले से लगा लेना.
अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना,
अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना,
खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए,
अगर एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी मांग लेना.
एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत,
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो.
शिकवा करने गए थे, और इबादत सी हो गई। तुझे भूलने की जिद्द थी, मगर तेरी आदत सी हो गई।।
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में, बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में, कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना, हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है, हाथों में किसी का हाथ काफी है, दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता, प्यार का तो बस अहसास ही काफी है
Best Romatic Shayari For Lovers
तुम से ही डरते है, तुम पे ही तो मरते है, तुम ही जिन्दागी हो हमारी, तुम्ही से हम इस दुनिया में , सबसे ज्यादा प्यार करते है।।
आँखों के सामने हमने हर पल आपको ही पाया है,
हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है,
हम आपके बिना जिए भी तो कैसे,
क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है.
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको,
राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी,
इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको.
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है, एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है, यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर, मगर सोते-सोते जागना और, जागते-जागते सोना ही इश्क़ है
यकीन नहीं तो आज़मा के देख ले, एक बार मुस्कुरा के देख ले, जो ना सोचा होगा वो मिलेगा तुझको भी, एक बार कदम बढ़ा के देख ले
दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,
ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सवालों में,
तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,
तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालों में.
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
कभी कभी अपने सनम से ये दिल रुठ जाता है,
फिर उसकी याद में ये दिल टूट जाता है,
गलत फैमियों को जल्दी मिटाना ज़रूरी है,
वरना ये रिश्ता हमेशा के लिये टूट जाता है.
एक सपने की तरह तुझे सजा के रखूं,
चाँदनी रात की नजरों से छुपा के रखूं,
मेरी तक़दीर में तेरा साथ नहीं है वरना,
सारी उम्र तुझे अपना बना के रखूँ।
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
2 Line Romantic Shayari
तुम हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।।
मोहब्बत पनप रही है दिल में तेरे लिए,
जुबाँ से न सही तुम निगाहों से समझ लो।
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है ।।
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे ।
वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो..
जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है ।
किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।।
सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते ।
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है.!!
इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे।
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा ।
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।
मोहब्बत के बाजार में हुस्न वालों की ज़रूरत नही होती, जिस पर दिल आ जाए वही खास होता है.
Romantic Shayari For BF
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ, तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
जन्म-जन्म जो साथ निभाए,
तुम ऐसा बंधन बन जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,
तुम दिल की धड़कन बन जाओ।
ज़रूरी नही है, इश्क में बाहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर कर महसूस करना भी मोहब्बत है.
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या
मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है,
मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है,
अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ,
मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है.
अगर एहसास है तो करलो मोहब्बत को महसूस,
ये वो ज़ज़्बा है जो लवज़ो में बया नही होता है.
कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमें तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है!!
धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो..
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो..
इश्क़ है या इबादत
अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता।
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है।
मैं वो नही जो तुझे गम में छोड़ दूँ,
मै वो नही जो तुझसे नाता तोड़ दू,
मैं वो हूँ जो तेरी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ दूँ.
कुछ खास नही… इन हाथों की लकीरों में मगर तुम हो तो… एक लकीर ही काफी है.
Romantic Shayari Status In Hindi
छू गया जब कभी ख्याल तेरा, दिल मेरा देर तक धड़कता रहा, कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में और घर देर तक महकता रहा।
हक़ीक़त ना सही तुम
ख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफिर को
चांदनी रात की तरह मिला करो।
तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है,
तेरी मुलाकात पे मेरा निखरना इश्क़ है।
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
मैंने तो सिर्फ हर दुआ में तेरी ही वफ़ा मांगी है,
ये दुनिया लाख जले हमारी मोहब्बत से,
लेकिन मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सज़ा मांगी है.
वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ,
अब हम उन्हें कैसे बताएं,
उन्ही से इश्क हुआ.
न होके भी तू मौजूद है मुझमें
क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली,
अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी.
गुलाब जैसी हो,
गुलाब लगती हो,
हल्का सा भी मुस्कुरा दो तो,
लाज़वाब लगती हो…
तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.
रात होती है हर शाम के बाद, तेरी याद आती है हर बात के बाद, हमने खामोश रहकर भी देखा है तेरी आवाज आती है मेरी हर सांस के बाद।
Love Shayari For GF
जुड़ गई रूह तुझसे , हो गई मुकम्मल मोहब्बत मेरी
हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है!
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है!
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।
बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म..
तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को,
तब आ जायेंगे ख्वाबों मे हम उसी रात को।
दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए,
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए।
बन जाओ मेरी जिंदगी तन्हा हूं मैं, बसालो दिल की धड़कन में कि तन्हा हूं मैं, जो तुम नही तो जिंदगी में , कुछ भी नहीसमा जाओ मुझमें कि तन्हा हूं मैं…
तुझे देख लूं तो सारा दिन फूल सा खिलता है, तेरी आवाज सुनकर ही, ना जाने क्यों दिल को सुकून मिलता है।
अपने हसीन होठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं.!!
प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
प्यार का तो अपना ही एक तराना है,
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है.
हल्की हल्की सी हंसी,
साफ इशारा भी नही,
जान भी ले गए और
जान से मारा भी नही.
मुझे तो न कोई आसमान चाहिये,
मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये,
तू तो सितारों की एक महफ़िल है,
बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए.
बस एक छोटी सी हां कर दो,
और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो,
देते हैं हम ये गुलाब आपको,
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो.
तुम्हारी अहमियत का मंजर कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में,
अगर तुम न हो तो, ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है।
तेरी हर एक बात मुझे बहुत प्यारी है,
मैं तेरे बिना रह नहीं सकता, ये सच है,
तेरी याद में जी लेता हूँ हर पल,
क्योंकि तेरी हर एक मुस्कान मेरी जान है.
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना, एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.
हम आशा करते है कि आपको ये लेख Romantic Shayari In Hindi पसंद आया होगा। यदि इस लेख को पढ़ने में आपको मजा आया तो इसे अपने ऐसे दोस्तों को शेयर करो जिसे इसकी जरूरत है। धन्यवाद!