अगर आपको किसी ख़ास पल की शुरुवात करनी है तो Rose से बेहतर आपके पास कोई विक्लप नहीं हो सकता। दोस्तों प्यार का रिस्ता अनोखा है ना गुलाब सा है ना काँटों सा, यह रिस्ता तो उस डाली की तरह है जो गुलाब और कांटे, दोनों को एक साथ जोड़े रखता है आखरी दम तक! Valentine Week आ गया है और इसकी शुरुवात Rose Day से होती है। Valentine Week List देखे! अगर आप किसी को Rose देकर Rose Day Wish करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है, इसमें हम आपके लिए लाये है Rose Day Shayari.

किसी को Rose देकर हम सिर्फ प्यार का इजहार नहीं करते बल्कि उसके पीछे बहुत गहरा मतलब छुपा होता है।

Full Form of Rose 🌹 

R- Rare

O- Ones

S- Supporting

E- Entire life

Will you always be there?

किसी ने सही ही कहा है ज़िन्दगी गुजारने के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं है, I-Phone‬, Pizza, Coke, Chocolate, Rose भी चाहिए होते है 😁 आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये है Rose Day Shayari जिसको आप अपने Loved Ones के साथ शेयर कर सकते है।

Rose Day Shayari For Girlfriend/Wife

फूलों जैसी लबों पर हंसी हो, जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो, ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए, बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो! Happy Rose Day!

पत्ती , पत्ती गुलाब बन जाती, हर कली मेरा ख्वाब बन जाती, अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर, तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती।

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है, बिता हुआ पल यादें दे जाता है, हर शख्स का अपना अंदाज होता है, कोई जिंदगी में प्यार तो… कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है. Happy Rose Day

बीते साल के बाद फिर से Rose Day आया हैं, मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं, जरा तुम आकर तोह देखो एक बार, के तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं। Happy Rose Day!

rose day shayari

जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगैर नहीं रह सकता, मेरा सच्चा प्यार आप हो, मैं तुम्हें प्यार करता हूं, आपके बिना मैं रह नहीं सकता. Happy Rose Day

Rose Day Quotes In Hindi

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं, मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का, तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं।

बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब, कम्भख्त उसकी खुशबू ने, सारे शहर में हंगामा कर दिया। Happy Rose Day!

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो, क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है, जो इसे मसल कर फेंक देता है Happy Rose Day

किसने कहा पगली तुझसे कि, हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं, हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं, जिस अदा से तू हमें देखती है। Happy Rose Day!

इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं, खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं, यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम, तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं।

Rose Day Shayari Special

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर, हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं, अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको, हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं, तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी, हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |

rose day shayari hindi

हर फूल आपको नए अरमान दे, हर सुबह आपको एक सलाम दे, हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से, अगर आपका एक आंसू भी निकले, तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे

फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको, दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको! Happy Rose Day!

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी, मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी, जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ, हार कर खुशियाँ मानना भी ज़िन्दगी

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पते हैं, प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं. Happy Rose Day!

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप, मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप, लोग चाहे कुछ भी कहे आपको, लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप! Happy Rose Day

happy rose day

आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे, खुदा ना करे आप कभी उदास रहे, हम आपके पास चाहे रहे ना रहे, आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे ! Happy Rose Day!

Love Quotes In English

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये, जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये, हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए, और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये! Happy Rose Day!

Rose Day Wishes Shayari

बड़े ही नाजुक से पली हो तुम, इसलिए तो गुलाब की कली हो तुम जिसे मिलने की बेकरारी सताए, दिल में आने वाली खलबली हो तुम ! Happy Rose Day!

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल! Happy Rose Day!

बहाने से आपकी बात करते है, हर पल आपको महसूस करते है, इतनी बार सांस न लेते होंगे, जितनी बार हम आपको याद करते है! Happy Rose Day!

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है, ये तो दो दिलों की मुलाकात है, मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है, इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है! Happy Rose Day!

ये भी जरूर पढ़े:

Propose Day ShayariChocolate Day Shayari Teddy Day Shayari
Promise Day Shayari Hug Day Shayari Kiss Day Shayari

दोस्तों अगर आपको ये लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपके पास भी Rose Day Shayari है तो Comment Section के जरिये हमसे शेयर करें, हम उसको यह जरूर पब्लिश करेंगे। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here