दोस्तों अगर आप का हाल ही दिल टुटा है या आप किसी और वजह से दुखी है तो आप अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते हो। कहते है की Sadness को शेयर करने से वो थोड़ी कम हो जाती है। आज के इस पोस्ट हम आपके लिए लाये है Sad Shayari In Hindi जिनको आप आसानी से शेयर कर सकते है। सुख और दुःख हर प्राणी के जीवन का अभिन्न अंग है और इंसान को इनके साथ ही जीना पड़ता है। अगर आप किस वजह से दुखी है तो अकेले उसको लेकर घुटने की बजाय क्यों ना उसको शेयर किया जाए।
Top 150+ Sad Shayari In Hindi
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां रह गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी रह गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई,
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है!
जब थोड़ा सा मुस्कुराने लगते हैं, हादसे फिर से सर उठाने लगते हैं
तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना ने तुम्हारे बगैर रहने पर मजबूर कर दिया
वो जिसके बिना एक दिन नही गुजरता था ना यारों अब से उसके बगैर पूरी जिन्दगी गुजारनी है
मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर किसी को खुद से ज़्यादा जरूरी समझा।
दुख इस बात का नहीं, कि तुम मेरी ना हुई.
दुख इस बात का है, तुम यादों से ना गयी !!
तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं
कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊँ इसे,
कि जिसे तू खोना नही चाहता है,
वो तेरा होना नही चाहता है।
तू किसी और को मयस्सर है,
इससे बढ़कर सजा क्या होगी।
वक़्त से पहले बहोत हादसों से लड़ा हूँ,
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।
Sad Status In Hindi
कितने दुख देते हो,
थक तो नहीं जाते।
तेरे बाद मैंने मोहब्बत को,
जब भी लिखा गुनाह लिखा।
चेहरों को बेनक़ाब करने में,
ए बुरे वक़्त तेरा हज़ार बार शुक्रिया।
बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें
सो जाऊं तो जगा देती हैं
जग जाऊं तो रुला देती हैं
मुझे मुर्दा समझकर रोले,
अब अगर मै ज़िंदह हूँ,
तो तेरे लिए नहीं हूँ।
लगता है इस बादल का भी दिल टूटा है,
बोलता कुछ भी नहीं बस रोये जा रहा है।
काश चाहने वाले
हमेशा चाहने वाले ही रहते!!!
पर लोग अक्सर बदल जाते है
मोहब्बत हो जाने के बाद
मोहब्बत की आजतक बस दो ही
बातें अधूरी रही,
एक मै तुझे बता नही पाया, और
दूसरी तुम समझ नही पाये..
जवाब लेने चले थे, सवाल ही भूल गए!
अजीब है ये इश्क भी, अपना हाल भी भूल ग
कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई।
Keep Scrolling For More Sad Shayari In Hindi
Also Read: Dard Bhari Shayari In Hindi
Sad Quotes / Captions / Message
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर…
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर…
इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो.
Sad Shayari For Girls
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता|
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया!
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..!
पता है इंसान अकेले रहने से क्यों डरता है
क्योंकि जब वह अकेला होता है
उसे खुद का सामना करना पड़ता है
जो वह कभी दुनिया को जो भी भीड़ में होता है.
तू अपना असली चेहरा भूल जाता है जब वह अकेला होता
है तो उसका असली चेहरा उसके सामने होता है!
पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों, आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है।.
ना चाहत के अंदाज़ अलग, ना दिल के जज़्बात अलग,थी सारी.
बात लकीरों की, तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग।
दिल के दर्द को दिल में ही दबा के रखा है दिल के दर्द को दिल में ही दबा के रखा है आघर बयां कर देते तो सजा पाओगे
कभी मिले फुर्सत तो इतना जरूर बताना
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे सके
पतझड़ लो भी तू फुर्शत से देखा कर ऐ दिल
हर गिरता पत्ता भी तेरी ही तरह टुटा हुआ है ।
कितना प्यार करते हैं हम उनसे,
काश उनको भी यह एहसास हो जाए,
मगर ऐसा न हो के होश में तब आये, जब हम गहरी
Sad Shayari For Boys
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
रात आ कर गुज़र भी जाती है
इक हमारी सहर नहीं होती
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर,
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है
उनसे की हुई एक दो मुलाकातें
हम भूल पाएंगे ना उम्र भर, जब दिल को दर्द होगा
लबों पे खुद व खुद आ जायेगा उनका जिकर
जिंदगी में हर बार सहारा नहीं मिलता, कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता, जो पास हे उसे संभाल के रखो, क्यों की अगर एक बार वह खो जाए, तो वो फिर दोबारा नहीं मिलता !
कम्भक्त इश्क में क्या गिरे,
मुफ्त में नीलाम हो गए।…
कठिनाइयों से भरी जिंदगी , दुखों से भरा है मन
अजीब लड़का है , पर उदास होते हुए भी मुस्कुराता हूं।
चंद्रमा, क्या तुम मेरे
मन की सुनोगे ?
सच कहूं तो मैं तुम्हारी तरह अकेला हूँ
दिन-ब – दिन , दिन-ब-दिन,
समय की धारा में तैरता रहता है।
कुछ लोग रोते हैं, कुछ लोग हंसते हैं, कोई फर्क
नहीं पड़ता ।
दुख के इस जीवन
में दुख मेरा साथी है!
दुख बांटने
को कोई राजी नहीं
Continue Reading >>>> Sad Shayari In Hindi
Sad Status / Story / Instagram Captions
जब दुख हद
से आगे निकल जाता है,
तब लोग रोते नहीं हैं
और चुप हो जाते हैं ।
जब आप जागते हैं तो सपना भाग जाता है!
और लोग तब भाग जाते हैं
जब उनका हित खत्म हो जाता है!
जो नसीब में नहीं है वो
रो कर भी नहीं पाया जा सकता !
खुशी जीवन का नाम नहीं है .. जीवन
विपरीत परिस्थितियों पर काबू पाने
का नाम है ।
मैंने सोचा कितने सपने ,
कितने आए…
सब झूठ था,
तेरा प्यार।
मैं कितनी भी दूर क्यों न जाऊं ,
मैं आपकी तरफ से हूं।
आसमान की तरफ देखो,
अगर तुम मुझे बाद में याद करते हो
अगर आपको Sad Shayari In Hindi पसंद आयी तो शेयर करना ना भूले। धन्यवाद !