दोस्तों जब हम परेशान होते है या किसी से नाराज होते है, उस वक्त हमे उनकी याद बहुत आती है, मगर उनसे बात करने का मन नहीं करता। ऐसे में यदि आप उनके साथ अपनी Feelings Share करना चाहते है तो आप Sad Shayari का सहारा लेते है। यदि आप भी प्यार में धोखा खाए हुए है या जिंदगी में आई परेशानियों से उदास है। उस वक्त भी हम Sad Shayari का सहारा लेते है।

अगर आप भी ऐसे ही किसी मौके पर Sad Shayari ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योकि आज के इस लेख में आपको एक से बढ़कर एक Sad Shayari मिलेगी। इतना ही नहीं आप Sad Shayari In Hindi की Images भी डाउनलोड कर सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में और उन्हें किसी भी Social Media Platform जैसे Instagram, Whatsapp, Facebook आदि पर पोस्ट कर सकते है।

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं, कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं, क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं।

कुछ रिश्ते आजकल उस रास्ते पर जा रहे हैं, न साथ छोड़ रहे हैं, और न ही साथ निभा पा रहे हैं…

sad shayari in hindi

शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं..

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी, जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ, ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ, कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को, इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।

जख्म ही देना था,
तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कम्बख्त तूने तो,
हर वार दिल पर ही किया..

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो, वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो, कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको, क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।

रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,
पर इस जमाने ने रहने न दिया,
कभी वक़्त की खामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी खामोशी ने
कुछ कहना न दिया…

न अपने साथ हूँ,
ना तेरे पास हूँ,
बस कुछ दिनों से,
बस युही उदास हूँ।

ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं…

एक वो हैं जो अपनी मर्ज़ी से, बात करते हैं और एक हम हैं जो उनकी, मर्ज़ी का हर वक्त इंतज़ार करते हैं।।

Bewafa Shayari (बेवफा शायरी)

Emotional Sad Shayari

अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत, की मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई ।

मौत का पता नहीं,
इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता आप याद करो,
और तब तक हम ही ना रहे..

वो दिन नही वो रात नहीं,
वो पहले जैसे जज्बात नहीं,
होने को तो हो जाती हैं बात उनसे,
मगर बातों में भी पहले जैसे बात नहीं…

मेरे दर्द को भी वो मेरी
शायरी ही समझते रहे
मैं बयान करता गया और
वो वाह-वाह करते गए.

dard shayari in hindi

मुझें मुझसे भी बेहतर तरीके से जानने वाले,
मैं अब तक खुद से ही अंजान हूँ…

मोहब्बत किससे कब हो जाए,
अंदाजा नही होता…
दोस्तो ये वो घर है जिसका..
कोई दरवाजा नही होता.

आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नही मिलता
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है.

मुस्कुरा कर दर्द को सहना क्या सीख लिया,
सब ने समझा तकलीफ होती ही नहीं हैं मुझकों…

साथ चलते चलते कोई नया मोड़ तो न लोगे
अभी चाँद कहते हो हमे कल दाग तो ना दोगे.

जिसके साथ बैठकर खुलकर रो
लेती थी मै आज वही आंखों में
आंसू छोड़कर कही दूर चला गया है..!!

मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की..!!

आज परेशान हूँ तो,
कल आराम भी आएगा,
खुदा तो मेरा भी हैं,
आखिर कब तक मुझकों रुलाएगा।

इस मोहब्बत की किताब के
बस दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए
कुछ हम जैसे बरबाद हुए..!!

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो, मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो..!!

Dard Bhari Shayari In Hindi

Heart Touching Sad Shayari

अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते, लोग ख्वाबों की खुद ख़ुशी कर देते है..

बहुत सारी तस्वीर तो नही तुम्हारे साथ,
लेकिन हर ख्वाब में,
मैंने तुम्हें ही देखा हैं…

ज़िंदगी में ऐसा बनों,
की वक़्त के साथ तुम न बदलो,
बल्कि वक़्त के साथ मिलकर वक़्त को बदल दो…

कौन है जिसमे कोई कमी नहीं है,
आसमान के पास भी तो जमीन नहीं है।।

निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करो,
मोहब्बत को नजर लगते देर नहीं लगती ।

dukhi status

जब तक मन में खोट और दिल में पाप है,
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है..

इंतजार रहता है तुम्हारा,
कभी सबर से और कभी बेसबरी से.

पत्थर की एक कमी हैं,
की वो पिघलता नहीं,
लेकिन उसकी एक खूबी हैं
जो कभी बदलता नहीं हैं..,

हम कहाँ औरों में अपनी खुशी तलाश करते हैं,
हम तुम्हें देखकर सारे दर्द नजर अंदाज करते हैं…

तुम क्या जानो कैसे जी रहे है हम,
अंदर से रोते है और बहार से हँस रहे है हम,
ऐसे लगता है की जीते जी मर गए है हम.

इतनी शिदत से भी प्यार ना करना,
कभी किसी से जनाब
बहुत गहराई में जाने वाले
अक्सर डुब जाते है.

जुदाई पर लिखती हूं,
पर लड़कों को बुरा नहीं कहती,
मैं आग हूं समुंदर को छुआ नहीं करती.

पहला प्यार हुआ तो ऐसे इंसान से हुआ,
जिसे भूलना बस में नहीं,
और पाना किस्मत में नहीं..

ज़िंदगी हर किसी को आजमाती है, जो संभल जाता है वो चमक जाता है और जो नहीं संभालता वो बिखर जाता है।।

Sad Shayari in Hindi

ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है, दिल में अजीब सी हलचल मची है, ये मेरा कूसूर है या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है.

तुम में साहस है इस जीवन को जीने की,
बार-बार मरने की बार-बार जीने की.

बहुत दर्द देती हैं उनकी यादें,
सो जाऊ तो जगा देती है उनकी यादें,
और जग जाऊ तो रुला देती है उनकी यादे।।

वो चांद सा रात में चमकता रहा,
और मैं तारा सा हर रात टूटता रहा।

dard shayari

ऐसे न जाओ छोड़कर
हम अकेले पड़ जायेंगे,
तुम न रहे जिंदगी में
तो जीते जी मर जायेंगे.

ज़िन्दगी को टुकड़ो में जी रहा हूँ,
कल उसकी मोहब्बत में जीया,
आज उसकी यादो में मर रहा हूँ.

किसी को क्या बताये की
कितने मजबूर है हम,
एक तुम्ही को चाहा है और
तुमसे ही दूर है हम.

कहने को तो बहुत कुछ बाकी है,
मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है.

नींद चुराने वाले पूछते हैं, सोते क्यों नही, इतनी ही फिक्र है तो, फिर हमारे होते क्यों नही.

तेरे जाने के बाद अक्सर तन्हा बैठ रोया हूं,
ना जाने कब आखिरी बार चैन से सोया हूं.

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है.

मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं, जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं…

Sad WhatsApp Status In Hindi

वो लड़की थी जो सब कुछ भूल गई, एक रोने के बाद, और वो लड़का था जो तड़पता रहा, उसे खोने के बाद.

आईना आज फिर से,
रिशवत लेते पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और,
चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया.

ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की,
जब जाना ही था तुझे,
जो जरूरत ही क्या थी,
मेरी जिंदगी में आने की.

दीवाना हूं मैं उसके लिए इस तरह,
दीवानी है वो किसी और के लिए जिस तरह.

sad images

नहीं लिखना मुझे किसी इंसान पर,
सब बेवफ़ा हैं मेरी इस किताब पर.

शाम हो रही है अब,
फिर इंतेजार सुबह का होगा,
जिंदगी तो ढल रही है,
अब इंतेजार मौत का होगा.

तरस गए हैं हम,
थोड़ी सी वफा के लिए,
अब ये उम्र भी कम पड़ने लगी है,
इश्क़ में सजा के लिए.

युही रुलाया न कर ऐ मेरी ज़िंदगी,
जरूरी नहीं सबकी किस्मत में,
चुप कराने वाला मौजूद हो…

न जाने कैसी नजर लगी हैं इस जमाने की,
वज़ह ही नहीं मिल रहीं मुस्कुराने की…

इस छोटी सी ज़िंदगी ने,
बड़ा सबक सिखाया,
रिश्ता सबने रखा,
लेकिन साथ किसी ने न निभाया..

दर्द की शाम हो या दुख भरा सवेरा हो,
सबकुछ कबूल हैं मुझें अगर जीवनभर साथ तेरा हो..

एक ही इंसान पर लूटा दे, जो जिंदगी अपनी, ऐसे लोग अब किताबों में ही मिला करते हैं..

2 Line Dard Shayari

ऐ दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !

दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे,
सच मनो टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत !

कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं, बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं !

तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ यही है, हां मैं गलत हूँ और तू सही है !

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।

dukhi images

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का, अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !

सूखे पत्तों की तरह बिखरे हैं हम तो, किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए !

खुश नसीब होते हैं बादल, जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं !

कोई उस दुकान का पता बताओ यारों जहां लिखा हो, टूटे दिलों का काम तसल्ली से किया जाता है !

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !

जिसे हम भगवान की दुआ समझते थे,
वो तो किसी पुराने जन्म का पाप निकला !

तेरी नफरत में वो दम कहा,
जो मेरी चाहत को कम करदे..

आँखों को आराम और दिल को सुकून मिलता हैं, जब कभी भी तुझे एक पल के लिए देखता हूँ…

हम आशा करते है की आपको आज का ये लेख Sad Shayari in Hindi पसंद आया होगा और हमारा Dard Shayari का Collection आपके लिए आपकी Feelings को जताने में मददगार रहा होगा। यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने ऐसे दोस्तों के साथ शेयर करो। ऐसे ही और भी शायरी पढ़ने के लिए हमे Subscribe करे। धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here