क्या आप भी किसी लड़की को Impress करना चाहते है और उन्हें Impress करने के लिए अलग अलग तरीके ढूंढ रहे है तो आज की इस पोस्ट से आपको सहायता मिल सकती है। आज की इस Post में मिलेंगी आपको बेहतरीन Shayari To Impress Girl, जिनका इस्तेमाल करके आप किसी लड़की को Impress कर सकते है। यहाँ पर आप Free में Shayari Images भी Download कर सकते है और उन्हें किसी भी Social Media Platform जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर Post कर सकते है।

जब से तुमको देखा है, दिल का हाल बेहाल है,
रातों को नीद नहीं रही, बदले से हमारे ख़्याल हैं।

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है,
तेरी बाँहों से लिपट जाने को दिल करता है,
ख़ूबसूरती की इन्तहां है तू,
तुझे अपनी जिंदगी बनाने को जी करता है।

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।

तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

आपके दीदार के लिए दिल तरसता है,
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता है,
क्या कहें इस पागाल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए तरसता है।

बहुत दूर है तुम्हारे घर से
हमारा घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।

हम तुम मिलकर सुकून
की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे!

खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनाती हैं,
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं,
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी,
क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की
तरह खिला जाती हैं।

ना सवाल बनके मिला करो,
ना जवाब बनके मिला करो,
मेरी जिंदगी मेरी ख्वाब है,
मुझे ख्वाब बनके मिला करो।

Best 2 Line Shayari To Impress A Girl

दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये, एक पल को ही सही तुझे मुझ से प्यार हो जाये।

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाइसों की,
पहली ख्वाइस भी तुम आखरी ख्वाइस भी तुम।

जुल्फे बांधा मत करो तुम,
हवाये नाराज़ रहती है।

नज़रे नहीं हटती अगर तेरा दीदार हो जाये,
तू जुल्फ़े गिरा दे तो बदलो में घटा छा जाये।

आपकी कातिल नज़रों से जो टकराया होगा,
मुझे नहीं लगता वो, अब तक घर पहुँच पाया होगा।

make girl smile images

इश्क़ के ख्यालों का हसीं मंजर हो तुम,
मैं डूब जाता हूँ जिसमें वो समंदर हो तुम।

नज़र से दूर हैं फिर भी फ़िज़ा में शामिल हैं,
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल हैं।

गुस्सा करने के बाद भी Care करना
यही तो होता है सच्चा प्यार।

बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी जान
मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

Captions to Impress a Girl in Hindi

मैं अपनी कहानियों में तेरी वजूद ढूँढता हूँ, तेरी हिस्से के आसमान में अपनी जमीन ढूँढता हूँ!

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.

तुम्हे देखने का जुनून और भी होता है,
जब तुम्हारे मासूम चेहरे पर
ज़ुल्फ़ों का पहरा होता है।

इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर दिल दिवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा हो तुम,
हम कहते है चाँद ही टुकड़ा है तुम्हारा।

captions for girls

चेहरे पर हंसी छा जाती है
आंखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो
अपने आप पर गुरुर आ जाता है.

जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार,
जान के लिए कर दू कुरबान यारी,
अब आपसे हि क्या छुपाना,
आप ही तो है जान हमारी।

मेरी जान कितनी क्यूट हो तुम,
रूठ कर भी लगती बेमिसाल हो तुम,
बड़ी गजब है तुम्हारी पर्सनल्टी,
की लगती सबसे धमाल हो तुम।

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है तस्वीर तुम्हारी,
जिसके नीचे I Love You लिखा है..

खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनाती हैं,
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं, सलामत
रहे तेरे होंठो पर हंसी,क्युकी ये हंसी ही
तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं।

तुम्हे बारिश पसंद हैं मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हंसना पसंद हैं मुझे हस्ते हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद हैं मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है पर मुझे सिर्फ तुम।

आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
ना ऊपर आसमां है ना नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है।

होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाये,
इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का,
की शायद सपने में मुलाक़ात हो जाये।

सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होती है और जब होती है तो कोई भगवन या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते।

Status to Impress a Girl

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे, जुदा ना हो सकु इतना मगरुर कर दे, मेरे दिल में बस जाए वफ़ा तेरी किसी, और को ना देखु, मुझे इतना मजबुर कर दे।

खूबसूरत हो तुम, बड़ी नाज़ुक हो तुम,
शायद बड़ी नज़ाक़त से बनाया होगा,
खुदा ने तुम्हे हुस्न की मल्लिका हो तुम।

बहुत खुबसुरत है आँखे तुम्हारी,
इन्हे बना दो किस्मत हमारी,
हमेँ नही चाहिए जामानेँ की खुशियाँ,
अगर मिल जाऐ मोहब्बत तुम्हारी।

मुझे प्यार करना नहीं आता पर
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ
तुमसे ही किया है जान।

हर नज़र को एक नज़र की तलाश रहती है,
हर चेहरे में कुछ ना कुछ खास बात होती है,
आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद ही सबसे खास है।

दिल की हसरत ज़ुबा पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये प्यार की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी कि,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।

shayari to impress a girl

तारीफ क्या करू में उस शख्स की,
बस इतना जान लीजिये की,
मेरी मुस्कराहट ही उससे शुरू होती हे।

हमारी मुस्कुराहट तब और भी खुबसूरत होती है,
जब मुस्कुराने की वजह तुम हमारे साथ होती हो।

जब तुम सामने आती हो तो,
ये दिल जोरो से धड़कने लगता है,
और तुम्हे देखकर मेरा हर एक गम,
खुशियों में बदलने लगता है।

समुंद्र की गहराई से भी गहरा है मेरा प्यार,
मेरे प्यार की गहराई को तुम जान न पाओगे,
अपनी जान से भी ज्यादा हम तुम्हे चाहते है,
तुम हमारी इस चाहत को कब समझ पाओगे।

तुझे भुलाकर भी नही भुला पाएंगे हम,
बस यही एक वादा है जिसे निभा पाएंगे हम,
अगर मिटा भी दे खुदको इस जहा से,
लेकिन तेरा नाम इस दिल से नही मिटा पाएंगे हम।

तुझे याद में हर पल रखता हूँ, तुझे देखकर ही मैं खुश रहता हूँ, एहसास तो शायद तुझे भी है मेरे प्यार का, कि मैं खुदसे ज्यादा तुझसे प्यार करता हूँ।

Status to Impress a Girl in Hindi

तेरा हाथ पकड़कर दो कदम चलना चाहता हूं, तेरी गोद में सर रख दो पल सोना चाहता हूं, और तुम पलके उठाकर मेरी तरफ देख लो, मैं अपनी रूह को तेरी रूह से मिलाना चाहता हूं।

अपना दर्द अब हम तन्हाइयो को सुनाते है,
हमे नींद आती है मगर सो नही पाते है,
कैसे बताये तुझको तकलीफ दिल की,
याद आती है तेरी तो बस रोये जाते है।

लिखने को जब भी उठाता हूँ कलम,
दिल न जाने कहा खो जाता है,
याद आती है जब भी तेरी तो देखता हूँ आसमान की और ,
हर जगह बादलो में तू ही तू नजर आती है।

आंखों में मेरे आंसू आ जाते है,
लेकिन लबो पे हँसी लानी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारों,
जिस से करो उसी से छुपानी पड़ती है।

तुझसे मिलने को दिल कब से बेसबर है,
न मंजिल का पता है न रास्तो की खबर है,
बस अब तो आपकी याद में ही हम जिंदा है,
लगता है मुझपे तेरी मोहब्बत का ही असर है।

दुनिया की सारी खुशियां आपके नाम कर देंगे,
हम अपनी पूरी जिंदगी आप पे कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो गई हमारे प्यार में कमी तो बता देना,
हम उसी दिन अपनी जिंदगी को आखिरी सलाम कर देंगे।

तुम्हारे आने के बाद हमारी ज़िंदगी बदल गयी,
अब कैसे कहु तुम ही मेरी ज़िंदगी बन गयी।

shayari to impress a girl

तुझे भुलाकर भी नही भुला पाएंगे हम,
बस यही एक वादा है जिसे निभा पाएंगे हम,
अगर मिटा भी दे खुदको इस जहा से,
लेकिन तेरा नाम इस दिल से नही मिटा पाएंगे हम।

हम तुम्हारी ज़िन्दगी का सहारा बन जाएंगे,
तुम हमसे दूर जाना चाहो फिर भी न जा पाओगे,
तुम सोच नहीं सकते हम तुम्हे इतना चाहेंगे,
कि चाहकर भी तुम हमसे कभी रूठ न पाओगे।

तेरी खुशबू मेरी हर रग रग में समाई,
तेरी अलावा मुझे कोई नही भायी।

कितना चाहता हूं तुझे बताया नही,
तेरे सिवा किसी पर हक जताया नही।

तेरा हमें देखकर मुसकुराना जैसे कोई अदा है,
उसे ही देखकर हम तुझ पर फिदा है।

जब भी ये दिल झुका है,
तुझ पर आकर ही रुका है।

तेरे लिए कुछ भी कर जाएंगे,
प्यार में हद से गुजर जाएंगे।

जिंदगी और भी हसीन होती,
जब साथ तुम होती।

Best Shayari / Captions / Messages To Impress A Girl

आपकी रहमत में अर्जियां नहीं चलती, दिलों के खेल मेंखुदगर्जी नहीं चलती, चल ही पड़े हो तो यह जान लीजिए हुजूर, इश्क की राह में मनमर्जियां नहीं चलती।

जादू “सीख” रहा हूँ ,
एक “शहजादी”
को कब्जे में करना है”

कैसे कहे हमें प्यार नहीं है, मगर इकरार नहीं है ,
दिल अक्सर हो जाता हे, आपकी याद में मौन,
अब तो बता दो मेरी जान हम आपके है कौन।

आसमान में “काली-घटा” छाई है,
आज फिर से “घरवाली” से मार खाई है,
दिल तो करता है…”सुधर-जाऊं” मगर,
कामवाली आज फिर “भीग” के आई है

दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया ना करो

पल भर की भी तन्हाई नसीब ना हो
कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो,
रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दें,
कि तुम से बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो

उनकी तारीफ में सारे लफ़्ज़ कम है ,
उनके सामने तो चाँद सितारे भी कम है।

“आखें खोलू तो… “चेहरा” तुम्हारा हो,
बंद करू तो… “सपना” तुम्हारा हो,
मर भी जाऊ… तो “कोई” गम नहीं,
बस “कफ़न” के बदले,
“आँचल” तुम्हारा हो”

रूठने का हक आप रखते हैं
तो मनाने की चाहत हम रखते हैं,
आपके होठों पर मुस्कुराहट यूं ही बनी रहे
यही दुआ रब से हम रोज रोज करते हैं

shayari to impress a girl

“क्या बताए जबसे तुम्हे देखा है,
“दिल” का हाल “बेहाल” है,
रातों की “नींद” नहीं रही और ,
बदले से हमारे सारे “अंदाज़ है”

उसकी सादगी के
बारे में क्या कहु यारो,,
उसकी आँखों में
लगा काजल बवाल मचा देता हे.

“कितना “खूबसूरत” चाँद सा चेहरा है,
उसपे… “शबाब” का रंग गहरा है,
खुदा को “यकीं” न था “वफ़ा” पे,
तभी तो एक “चाँद” पे
हज़ारो “तारों” का पहरा है”

ये भी जरूर पढ़े:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। इस लेख में हमने किसी भी लड़को को इम्प्रेस करने के लिए बेहतरीन शायरी कलेक्शन को आपके साथ शेयर किया है। आप इसे अपनी प्रेमिका के साथ शेयर कर अपनी दिल की बात जाहिर कर सकते है। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने ऐसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here