जैसा कि हम जानते हैं कि फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है और Valentines Week की शुरुआत 7 February यानी Rose Day से होती है। प्यार का महीना आ गया है और दुनिया के सभी Couples अपने प्यार के साथ Quality Time Spend करने के लिए उत्साहित हैं।
जैसा हम जानते है की हर साल 14 February को Valentines Day मनाया जाता है। लेकिन इसकी शुरुवात 7 February यानी की Rose Day से होती है। Valentine Week List में सबसे पहले Rose Day का नंबर आता है क्यूंकि Rose प्यार की निशानी है और इसकी खुसबू शुरुवात के पलों को और बेहतरीन बना देती है।
अगर हम बात करें Valentines Week की तो यह 7 February से 14 February तक मनाया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको बातएंगे Valentines Week List के बारे में और उसको आप आसानी से Download कर के भी रख सकते है ताकि आपका कोई भी दिन Miss ना हो पाए और आप अपने प्यार का इजहार करने में पीछे ना रह जाए। इसलिए इस लेख को जरूर पढ़े क्यूंकि इसमें हमने कुछ शायरी , Quotes भी दी है जो आपके Wish करने के अंदाज को और भी Special बना देती है।
Valentine Week List
अगर आपको पता नहीं की Valentines Week List में किस दिन कौनसा दिन है तो निचे आपको पूरी List दी गई है जिसमे आपको Date के साथ-साथ दिन की भी जानकारी दी गई है।
7 फरवरी – Rose Day
8 फरवरी – Propose Day
9 फरवरी – Chocolate Day
10 फरवरी – Teddy Day
11 फरवरी – Promise Day
12 फरवरी – Hug Day
13 फरवरी – Kiss Day
14 फरवरी – Valentine Day
Rose Day 7 February
Valentines Week या यूँ कह लीजिये Love Week के पहले दिन की शुरुवात होती है Rose Day से। इस दिन सभी अपने प्रेमी या प्रेमिका या फिर दोस्त को Rose देकर अपने प्यार को Express करते है। इस बात में कोई संदेह नहीं है की Rose प्यार की निशानी है और Rose से प्यारा कोई फूल नहीं है। Rose की खुसबू इतनी सुहानी होती ही की वो आपके पलों को भी सुहाना बना देती है। Rose Day के दिन आप अपने प्यार को एक Rose या फिर Rose का गुच्छा देकर इस दिन को Wish कर सकते हो। वैसे गुलाब भी अलग अलग रंग का होता है और हर एक रंग का अलग मतलब होता है।
Red Rose: प्यार यानी की ” I Love You” को दर्शाता है।
Yellow Rose : दोस्ती का प्रतिक है।
Pink Rose : यह आपके किसी के प्रति Affection को दर्शाता है।
White Rose : इसका मतलब यह होता है की “मैं तुम्हारे लिए एक हूँ”।
Rose Day Shayari
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं, प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं! Happy Rose Day!r
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं, क्या खूबसूरत सा उपहार दूं ,कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं! Happy Rose Day!
Propose Day 8 February
Valentine Week List में दूसरा दिन आता है Propose Day। इस दिन सभी अपने Lovers को propose करते है या यूँ कह लीजिये की सवाल पूछते है। यह दिन बहुत ख़ास होता है तथा सभी अपने चाहने वालों को एक अलग अंदाज में Propose करते है। अगर आप भी अपने किसी ख़ास को propose करना चाहते है तो हमने निचे कुछ शायरी दी है जो आपके propose करने के अंदाज को थोड़ा और Unique बना देगी।
– Propose Day Shayari
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू, ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू, दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का, तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू!
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं, तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं, मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी, यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं!
Chocolate Day 9 February
9 February को Chocolate Day के रूप में Celebrate किया जाता है । इस दिन सभी Couples एक दूसरे को Chocolate देते है और अपने प्यार की मिठास को और मीठा करते है।
– Chocolate Day Shayari
प्यार का त्योंहार है आया, संग अपने है खुशियाँ लाया, कोई भी रंग रहे ना फिका, पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा! Happy Chocolate Day!
मिठास भरी हुई हर ओर है, लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है, ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास, जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है! Happy Chocolate Day!
Teddy Day 10 February
Teddy Day वाले दिन सभी अपने Lovers को Teddy Gift करते है। Teddy को लड़किया बहुत पसंद करती है इसलिए Teddy Gift करना, आपके प्यार को जताने का बेहतरीन तरीका होता है।
Shayari For Teddy Day
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है, इस में प्यार का खज़ाना भी है, इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना, और आज तो मांगने का बहाना भी है।
दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूँ, तुझे टेडी बियर बनाकर हमेशा अपने पास रखलूँ!
Happy Teddy Day Dear!!
Promise Day 11 February
Valentine Week List में पांचवा दिन होता है Promise Day. 11 February के दिन Couples एक-दूसरे से वादा करते है और अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने का प्रयास करते है। उन्हें लगता है की Promises उनके रिश्ते को बेहतर बनाने का एक तरीका है।
– Promise Day Shayari
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे, अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे, कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे, ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे! Happy Promise Day!
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे, जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना, मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे! Happy Promise Day!
Hug Day 12 February
Hug Day वाले दिन सभी लोग अपने Lover को Hug करते है और अपने प्यार को जाहिर करते है। Hug यह दर्शाता है की आपके अच्छे बुरे में मैं हमेशा आपके साथ हूँ।
Shayari For Hug Day
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में.. जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे.. तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ.. बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
मन ही मन करती हूँ बातें.. दिल की हर एक बात कह जाती हूँ.. एक बार तो ले लो बाँहों में सजना.. यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
Kiss Day 13 February
Valentine Week का सातवां दिन Kiss Day होता है, Kiss Day वाले दिन लोग एक दूसरे को Kiss कर, अपने प्यार का इजहार करते हैं।
Kiss Day Shayari
जब आती है याद तुम्हारी तो करके आंखे बंद, तुम्हें मिस कर लेते हैं.. मुकालात रोज हो नहीं पाती, इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस करे लेते हैं।
आज हर एक पल खूबसूरत है, दिल में सिर्फ तेरी सूरत है, तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे, दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है!
Valentine Day 14 February
Valentine Week का अंतिम दिन 14 फरवरी होता है और Valentine Day तीसरी शताब्दी के रोमन संत Sant valentine की याद में मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग अपने Valentine या फिर प्रेमी / प्रेमिका को Surprise देते है और उन्हें एक Special Date पर लेकर जाते है और अपने प्यार भरे पलों को यादों में संजोते है।
Shayari For Valentine Day
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!
मैं आशा करता हूँ की इस लेख में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आप भी अपनों की Care करते है तो इस लेख को अपनों के साथ जरूर Share करें क्यूंकि Sharing Is Caring!
ये भी जरूर देखे:
Rose Day Images | Propose Day Images | Chocolate Day Images | Teddy Day Images |
Promise Day Images | Hug Day Images | Kiss Day Images | Valentines Day Images |