क्यू अपने ही बर्थडे पर उर्फी की आखो से छलके आँसू

अजीब फैशन चॉइस और रिस्क आउटफिट के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने अपने फैंस के साथ कट किया अपना बर्थडे केक

हाल ही में उर्फी ने इनस्टाग्राम  पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो साझा की है जिनमे उर्फी अपने दोस्तों ,परिवार और अपने फैंस के साथ एन्जॉय कर  रही है

उर्फी ने हर बार की तरह इस बार भी अपने रिस्क आउटफिट में खुशी-खुशी पोज दिए और उनके साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए एक स्वादिष्ट केक भी काटा।

उर्फी नेअपने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के  दिनों के बारे में भी बताया की उसके पास जब घर नहीं था वो फुटपाथ पर सोई थी

ये बाते याद करके उर्फी की आखों से छलके आँसू और कहा तब मैं मर जाना चाहती थी पर आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं,

तो  मुझे खुद पर गर्व है,और  वह वजय है हार नहीं मानना। मुझे याद है कि कई बार मैं हारना चाहती थी , मैं छोड़ना चाहता थी

मैं खुद को मारना चाहता था। और मुझे इस बात की बहुत ज्यादा  खुशी है कि मैंने उस मुश्किल के समय में  हार नहीं मानी।"

उर्फी ने बताया की उसने इस मुकाम को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है और बहुत   कुछ सहा है तब जाकर मैं यह तक पहोची हु

More Stories