दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है Funny Sawal Jawab In Hindi जिनको पढ़कर आप लोट पॉट हो जायेंगे। इन् सवालो को आप अपने दोस्तों से पूछ सकते है और उनके मज़्ज़े ले सकते है। हमारी हमेशा से कोशिश रही है की हम आपके लिए शानदार एवं मज़ेदार Jokes लेकर आये और हम इसके लिए पूरा प्रयास करते है। हंसना ही ज़िंदगी है और हंसी हर एक इंसान के स्वास्थय के लिए लाभदायक है और हमारे इस ब्लॉग का उदेश्य लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाना है। आइये पढ़ते है कुछ Funny Sawal Jawab हिंदी में।
Funny Sawal Jawab In Hindi
सवाल : लव और कुश कहीं को जा रहे थे, रस्ते में एक कुआं आया और लव उसमे गिर गया। बताओ क्यों?
उत्तर : क्योंकि, लव इज ब्लाइंड ( Love Is Blind)।
सवाल : लव को देखकर कुश भी कुएं में कूद गया, बताओ क्यों?
उत्तर : लव के लिए साला कुछ भी करेगा।
सवाल-पत्नी का क्या अर्थ होता है?
जवाब- पत्नी उस शख्स का नाम है जिसके घूरने से टिंडे की सब्जी में पनीर का स्वाद आ जाता है
Funny Jokes In Hindi
Interviewer: मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा, बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है ?
Smart Boy: सर जिससे मिठाई बनती है तो खोया है और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है
Interviewer: जिंदगी में कोई मुश्किल आयी तो क्या करोगे ?
Smart Boy: सर किसान के पास जाऊंगा
Interviewer: क्यों?
Smart Boy: क्यूंकि उसके पास हल है 🙂
Teacher: आज मैं तुमसे सवाल पूछुंगी
Monu: जी पूछिये
Teacher: आप से मिलकर ख़ुशी हुई, ऐसा किसने कहा ?
Monu: जी ख़ुशी के पापा ने ख़ुशी की मम्मी से कहा
टीचर बेहोश 🙂
Teacher: Monu तू बहुत नालायक होता जा रहा है
Monu: सर आपसे ही सब सीखता हूँ
Teacher: ये बता कि 4 आदमी एक खेत 3 दिन में जोतते हैं, तो 3 आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?
Monu: सर वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं
Teacher: क्यों ?
Monu: अरे वो वैसे दुखी होंगे कि चौथा आदमी कहाँ गया? 🙂
दोस्तों यदि आपके पास भी कोई Funny Sawal Jawab In hindi है तो आप कमेंट के जरिये हमसे शेयर कर सकते है।
ये भी जरूर पढ़े: