दोस्तों आपने अक्सर लोगो को यह कहते हुए सुना होगा की उसमे ज्यादा Attitude है, क्या आपको पता है Attitude को हिंदी में क्या कहते है। दरअसल Attitude से हमारा अभिप्राय रवैया यानी की मनोभाव या फिर चाल-चलन से होता है। अगर किसी इंसान का Positive Attitude होता है तो वह अपनी Life में जरूर सफल हो जाता है। आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये है Attitude Shayari In Hindi जिनको आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और अपने मनोभाव को व्यक्त कर सकते है।

Attitude Shayari / Status / Captions In Hindi

हम अपने मिजाज से चलते हैं साहब! हमपे हुक्म चलने की गुस्ताखी मत करना।

ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है

attitude shayari in hindi

हम उनको कुछ नहीं समझते, जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं।

जिस नज़र से नज़र अंदाज़ करते हो, उन्ही नजरों से दूठते रह जाओगे।

पहचान क्या होती है दुनिया को हम बतायेंगे, बिना नाम आये थे पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे..!

निकले वो लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने, किरदार जिनके खुद मरम्मत मांग रहे।

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चूका हूँ…!

हम बुरे ही ठीक हैं जब अच्छे थे, तब कौनसा Medal मिल गया था।

ज़िद परस्त हूँ मैं टूट जाऊँगा लेकिन,, तुम्हें कभी न कहूंगा क याद आते हो…!

बिगड़ गया तो आफत जैसा, वैसे काफी शरीफ हूँ मै

बातें तो मेरे पास बहुत है लेकिन छोडो, दीवारें के क्या मुँह लगना..!

मुझे मशहूर होने का शौक नहीं, बस चंद लोगों का गुरूर तोडना है…!

attitude status shayari

शरीफ़ थे तो नहीं बोले, अगर थोड़े भी बेशर्म होते…बराबर की टक्कर देते

मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देता हूँ, जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देता हूँ।

चाँद हो या सूरज, चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर

ये भी जरूर पढ़े:

रवैया (Attitude) शायरी इन हिंदी

कोई मुझसे जलता है ये भी मेरे लिए सफलता है..

कोशिश करते रहिये, सफ़ल हुए तो घर वाले खुश और असफ़ल हुए तो पड़ोसी खुश!!

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती.. मैं तो वक़्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें!!

जिस दिन कामयाबी मिलेगी उस दिन मेरे ही चर्चे होंगे; उनके एक महिने की इनकम मेरे एक दिन के खर्चे होंगे…!

बुराई ढूंढने का इतना ही शौक है, तो शुरुवात खुद से करें।

attitude shayari for girls

कमी नहीं दिखेगी कभी दुसरों की शान में; जिस दिन झांकेगा अपने गिरेबान में…

मेरे क़िरदार को मेरे आज से ना जानों, मै जब पौधा था तब भी बरगद था।

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को..ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं

हम इतने खूबसूरत तो नही है, मगर हाँ..जिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन में ड़ाल देते हैं।

प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुंगा तो जिक्र भी नही करुंगा!!

मैं बस खुद को अपना मानता हूं, क्योंकि दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं

कोशिश इतनी ही होती है, की रुठे ना हमसे कोई! वरना नजरअंदाज करने वालों से नज़र हम भी नही मिलाते।

attitude shayari in hindi

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है, कौन कब बदला सबका हिसाब है।

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हो!

हद से बढ़ जाए ताल्लुक तब गम मिलते हैं, हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!!

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी, जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी…

Keep Scrolling To read More Attitude Shayari In Hindi

Attitude WhatsApp Status In Hindi

हैसियत तो इतनी हैं की, जब आँख उठाते हैं तो नवाब भी सलाम ठोकते है!

हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो…. ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…!

attitude messages

जरूरी नहीं की सबकी नज़रों में अच्छे ही बनों, कुछ लोगों की नज़रों में खटकने का मज़ा ही कुछ और है।

किसी की क्या मजाल जो खरीद सकता हमको, वो तो हम ही बिक गये खरीददार देख के!

तारीफ़ अपने आप की, करना फ़िज़ूल है, ख़ुशबू तो खुद ही बता देती है, कौन सा फूल है..

हम अपनी इस अकड़ पर थोड़ा गरुर करते है, किसी से प्‍यार हो जाए ना, नफरत भरपूर करते है।

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे…शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे…!!!

दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जा बस याद रहे की मुड़कर देखने की आदत इधर भी नही!!

वक्त ही तो है बदल जाएगा, आज तेरा है कल मेरा होगा..

खून मे ऊबाल वो आज भी खानदानी है दुनिया हमारे शौक की नहीं, हमारे तेवर की दिवानी है!!

लोग डुबाने के तरीके खोजते रह गए और मैं ”तैरना” सिख गया!

बहुत देखा जीवन में समझदार बनकर, लेकिन खुशी हमेशा पागलपन से ही मिली..

हर बार माफ़ी मांगता हूँ तो ये मत समझना की ग़लती मेरी है..बस तुझसे जुदा होंने से डर लगता हैं!

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें, हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है!

attitude status for girls

हथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैं, खौफ के लिए तो हमारी आँखें ही काफी हैं।

वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से.. हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।

Attitude Caption In Hindi

कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला, शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला…!

Attitude का अंदाजा यही से लगा लो तुम प्‍लेयर बनना चाहते हो और मैं Game Changer !

वो पसंद ही क्या? जिसको पसंद आने के लिए खुद को बदलना पड़े…!

तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं, तो सही हो तुम…क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मै…!

ज़िद पर आ जाऊं तो पलट के भी ना देखुं मेरे सब्र से अभी तू वाकिफ़ कहा है।

दौलत तो विरासत में मिलती है, लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है…!

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले, हम परछाई देख कर गुरुर नही करते।

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं पर जमाना जानता है, किसी के बाप से डरते नहीं !

एक बार वक्‍त को बदलने दो तुने सिर्फ बाजी पलटी है, मैं जिंदगी ही पलट दुँगा !

attitude shayari in hindi

भाई बुलाने का हक, मैंने सिर्फ मेरे दोस्‍तों को दिया है, वरना दुश्‍मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है तुम जलन बरकरार रखना हम जलवे बरकरार रखेंगे

दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको Attitude Shayari In Hindi पर यह लेख जरूर पसंद आया होगा। इसलिए इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here