दोस्तों जब बात खूबसूरत रिश्तों की आती है तो दोस्ती का रिस्ता कैसे पीछे रह सकता है। दोस्ती बड़े कमाल की चीज है जो ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने के साथ साथ जीने के नए तरिके भी सीखाती है। आज क इस लेख में हम आपके लिए लाये है Dosti Shayari In Hindi जिनको आप अपने ख़ास दोस्त के साथ शेयर कर सकते है, और अपने दोस्ती के एहसास को ताज़ा कर सकते है। दोस्ती के बारे में जीतना भी कहा जाए वो कम ही होगा क्यूंकि दोस्ती दो जिस्म और एक जान जैसा रिस्ता होता है। आइये पढ़ते है Dosti Shayari In Hindi और अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपनी दोस्ती को और मजबूत बनाते है।

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे, वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे, और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।

dosti shayari in hindi

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी, कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त, होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता, दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता, चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको, आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर, बाते रह जाती है कहानी बनकर, पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है, कभी मुस्कान तो कभी, आँखों का पानी बनकर।

रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है, सितारों की जरूरत आसमान को होती है, आप हमें भूल न जाना, क्योंकी दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है…

friendship shayari

न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना, तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना…, खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना, जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना..

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता, कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता, दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं, पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता!

shayari on dosti

उलझन कोई आए तो मुझसे न छुपाना, साथ न दे जुवा तो आँखों से जताना, हर कदम पे साथ हैं हम आपके, अगर अपना समझते हो तो.. एक बार नहीं दस बार आज़माना…

दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का, दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का…, औरो के लिए चाहे कुछ भी हो, हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का…

Best Dosti Shayari In Hindi

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं, हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं, कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे, कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं…!

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना, दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना…., हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए, इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना…!

आप जैसा दोस्त हर एक का ख्वाब होता है, जिंदगी में जिनका एक अलग अंदाज़ होता है, माना कि आसमा पे लाखो है तारे मगर, आप सा दोस्त तारों में भी आफताब होता है…!

dosto shayari

लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो, की दोस्त दिल पर सवार हो जाए, हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए….!

सितारों के बीच से चुराया है आपको, दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको, इस दिल का ख्याल रखना, क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको…!

कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर, जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है…!

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम…!

dosti quotes

दूर होते हुए भी दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं, आप नज़ाने क़ुँ दिल को लुभाते है, आप ये कैसा करिश्मा है आपका, जो हमको इतना याद आते हैं आप…!

सुरज कॆ सामने रात नही होती, सितारो सॆ दिल की बात नही होती, जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है, न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती…!

दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना, दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना, वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना, ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना…!

ये भी जरूर पढ़े:

Love Status In Hindi Cute Love Shayari

Top Dosti Quotes In Hindi

दोस्ती यकीन पर खड़ी होती है, पर ये दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है, कभी फुर्सत मिले तो पड़ना किताब रिश्तों की, दोस्ती खून के रिश्तों से भी बड़ी होती है।

दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती है, दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नही होती है, दोस्ती यूं तो कच्चा धागा है, पर इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नही होती है।

dosti shayari in hindi

साथी वो नही होता जो जीवन भर साथ निभाए, बल्कि साथी तो वो होता है जो जीवन को कुछ पलो में भी जीवन भर का साथ दे जाए।

मुस्कुराना ही जिंदगी नही होती, उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नही होती, खुद से ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तो का, क्योंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती।

असली हीरे की चमक नही जाती है, अच्छी यादों की कसक नही जाती है, कुछ दोस्त इतने खास होते हैं जिंदगी में, की उनकी दूर रह कर भी महक नही जाती है।

कहो उसी से जो कहा न हो किसी से, मांगो उसी से जो देदे खुशी से, और दोस्ती करो उसी से जो निभाए खुशी से।

दोस्ती तो झोंका है एक हवा का, दोस्ती तो नाम है एक वफ़ा का, औरो के लिए चाहे कुछ भी, लेकिन मेरे लिए तो हसीन तोहफा है खुदा का।

dosti special shayari

खुशबू बन कर मेरी सांसो में बहना, लहू बन कर मेरी नस नस में बहना, दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिए दोस्त को कभी अलविदा मत कहना।

हम अपने आप पर गुरुर नही करते, किसी को भी खुद से प्यार करने को मज़बूर नही करते, जिसे हम एक बार दिल से दोस्त बना ले, उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते।

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो, रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो, तमन्ना यही है की दोस्ती मत तोड़ना, चाहें हंसकर मेरी जान मांग लो।

दीपक मिट्टी का हो या सोने का ये महत्वपूर्ण नही है, बल्कि ये महत्वपूर्ण है की वो अंधेरे में प्रकाश कितना देता है, उसी तरह दोस्त अमीर हो या गरीब ये महत्वपूर्ण नही है, बल्कि ये महत्पूर्ण है की वो मुसीबत में साथ कितना देता है।

dosti messages

हर खुशी दिल के करीब नही होती, जिंदगी गमो से दूर नही होती, इस दोस्ती को संभाल कर रखना क्योंकि सच्ची दोस्ती हर किसी को नसीब नही होती।

Dosti SMS In Hindi

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर, बातें रह जाती हैं कहानी बनकर, पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे, कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर.”

हम अपने पर गुरुर नहीं करते, याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते, मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले, तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते…!

dosti shayari in hindi

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल‍ है, कभी नफरत तो कभी मेल  है! बिक जाते हर रिश्ते दुनिया मे सिर्फ दोस्ती ही यहाँ Not For Sale है.

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी, कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी.

दोस्ती तो ऐसी होनी चाहिए की कभी अकेले निकल जाओ तो देखने वाले के मन में सवाल जरुर हो की दुसरा शेर कहा गया…!

समुंदर​ ना हो तो कश्ती​ किस काम कीं मजाक​ ना हो , तो मस्ती​ किस काम की, दोस्तों​ के लिए तो कुर्बान है ,ये जिंदगी…. अगर ​दोस्त​ ही ना हो, तो फिर ये जिंदगी​ किस काम कीं…!

नादान से भी दोस्ती कर लीजिए साहब ! क्योंकि, मुसीबत के वक़्त, कोई भी समझदार इंसान आपका साथ नहीं देता !!

मुझे मेरे दोस्तो पर ईतना यकीन तो है कि फोन का नेटवर्क काम आये या ना आये मेरे कमीनै यार मेरे हर लफङे मे मेरे से आगे खङे तैयार मिलेगे.

खूबसूरत से एक पल किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है, कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे, जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

दोस्ती कोई खोज नही होती, दोस्ती हर किसी से रोज नही होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेबजह मत समझना, क्योंकि पलके कभी आंखों पर बोझ नही होती।

dosti quotes

पैरों में हवाई चप्पल कंधे पर दोस्त का हाथ, जेबो में सिर्फ चिल्लर और मुँह पर लाखों की बात, उन दिनों सिर्फ दौलत का मतलब था, सिर्फ दोस्त का साथ, अब थोड़े बड़े क्या हुए अब तो ऐसे हैं हालात, की अब तो दोस्त हो Online पर हो नही पाती है बात।

Mirza Ghalib Shayari Best Hindi Shayari

Amazing Dosti Shayari for Best Friends

कल हो तो आज जैसा, महल हो तो ताजमहल जैसा, फूल हो तो गुलाब जैसा, और दोस्त हो, ओ हेलो, मेरे जैसा, और अगर खर्चा हो तो तेरे जैसा।

तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान थी, तेरी खुशी मेरी शान थी, कुछ भी नही तेरा सिवा मेरी जिंदगी में, बस इतना समझ ले, तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बन कर, बस बातें रह जाती हैं कहानी बन कर, पर दोस्त हमेशा दिल के करीब रहते हैं, क़भी मुस्कान तो कभी आंखों में पानी बन कर।

एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा, की दोस्ती का क्या मतलब है, तो दूसरे दोस्त ने मुस्कुरा कर कहा, अरे यार, एक दोस्ती ही तो है जिसका कोई मतलब नही होता, और जहां मतलब होता है वहाँ दोस्ती नही होती।

dosti quotes in hindi

आसमान से उतरी है, तारो से सजाई है, चाँद की चांदनी से नहलाई है, ऐ मेरे दोस्त, इसको संभाल कर रखना ये मेरे जिंदगी भर की कमाई है।

जिंदगी भी क्या अज़ीब मोड़ लेती है, एक वक्त ऐसा था जब हम कहते थे, चलो मिल कर कुछ प्लान बनाते हैं, और अब कहते हैं, चलो कुछ मिलने का प्लान बनाते हैं।

चंद लम्हो की जिंदगी है, नफरत से ज़िया नही करते, दुश्मनो से गुज़ारिश करनी पड़ती है, क्योंकि दोस्त तो अब याद किया नही करते।

एक सच्चा दोस्त बारिश की तरह नही होता, जो आया और चला गया, सच्चा दोस्त तो एक हवा की तरह है, जो साथ रहता है पर दिखाई नही देता, बस उसे महसूस कर सकते हो।

प्यार में दुनिया खूबसूरत लगती है, दर्द में दुनिया दुश्मन लगती है, आप जैसे दोस्त अगर जिंदगी में हो तो, बिसलेरी की बोतल भी किंगफिशर लगती है।

बिगड़ी हुई ज़िन्दगी की बस इतनी सी कहानी है, की कुछ तो मैं पहले से ही था कमीना, और कुछ मेरे दोस्तो की महरबानी है।

समंदर न हो तो कसती किस काम की, मज़ाक न जो तो, मस्ती किस काम की, ये जिंदगी कुर्बान है दोस्तो के लिए, अगर दोस्त न हो तो जिंदगी किस काम की। (Dosti Shayari In Hindi)

दोस्तो ये आप के लिए, रात को पूछा मुझसे चंद सितारों ने, तुझे भुला दिया तेरे जिगनी यारों ने, मैन कहा फरियाद तो करते होंगे, अरे मेरा Massage पढ़ कर मुझको याद तो करते होंगे।

वो सच्चे दोस्त ही होते हैं, जिनके साथ हम जी भर कर हँसते हैं, और दिल टूट जाने पर, दोस्तो के साथ जी भर कर रहते हैं।

जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है, कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है, जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं, तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है।

जिंदगी की दौड़ में हम हार गए, सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए, हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया, या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए।

Best Dost Shayari in Hindi

ए दोस्त तू हमसे रुस्वा ना होना, हमारा वक़्त ही तो है जो खराब है, वो भी एक ना एक दिन बदल जायेगा, बस हमेशा तुम हमारे साथ रहना।

जब दोस्त तरक्की करे, तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है, और जब दोस्त मुसीबत में हो, तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।

न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा, हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा, फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे, जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे।

मेरा नसीब ही कमाल है, जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया, जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया, तुझे अपने पास पा लिया।

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है, किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है, ये तो एक खूबसूरत एहसास है, जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है।

आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे, रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे, महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की, दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।

उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो, उगते चमन में एक गुल हमारा हो, जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में, उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो।

जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं, कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं, कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं, पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं।

रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम, लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं, जब हार कर थक जाते हैं हम, तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम।

दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है, दुखी मन को देने वाली दवा होती है, कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती, दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है।

मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट, मिट जाते हैं कितनो के दुःख, मैसेज इसलिये भेजते हैं हम, ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम।

पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है, खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है, मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है! (Dosti Shayari In Hindi)

दुश्मन को हम प्यार देते है, प्यार पे मुस्कान को हार देते हैं, बहुत दिमाग लगाकर हमसे कोई वादा करना.. ऐ-दोस्त… हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है! 

Best Shayari on Dosti

लोगों की जरूरत महफिल में होती है, प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है, बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल, क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है।

साथ अगर दोगे तो हसेंगे जरूर , दोस्ती अगर दिल से करोगे तो साथ देंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।

हंसी की कोई कीमत नहीं होती, कुछ दोस्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर, हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता!

ऐ यार जब भी तू दुखी होगा, मेरा ख्याल तेरे नजदीक होगा, दिल की गहराइयों से जब भी करोगे याद हमें, तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।

यारी वो नहीं जो जिन्दगी देती है, यारी वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है, अरे सच्ची यारी तो वो है.. जो पानी में गिरा हुआ आंसू का कण भी पहचान लेती है।

किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे, मेरे दोस्त की किस्मत में  एक ख़ुशी और लिख दे, न मिले कभी जख्म उसको, तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे।

आप जैसे यार हर जगह नही होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते, आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ, तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते। 

कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही, किसी के दिल को सताना हमे आता नही, आप सोचते हैं हम भूल गए आपको, पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही।

dosti shayari in hindi

छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे, नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें, हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी, तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ, तुझसे मिले बिना तेरी हर बात बता सकता हूँ, है मेरी दोस्ती में इतना दम, तेरी पलकों का आँसू अपनी पलकों से गिरा सकता हूँ।

प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको, चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको, दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं, पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।

यार हर मुखड़े की चमकान होती है, यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है, कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना, क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है। (Dosti Shayari In Hindi)

ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं, हर समय मिलने की तलब करते हैं, ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं, जो हमसे मिलने की तलब करते हैं।

यारी भी क्या अजीब सी चीज़ होती है, मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है, जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका, समझ लो के स्वर्ग उनके बिलकुल करीब होती है।

Best Friend Shayari In Hindi (Dosti Special)

तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे, के हम ये ज़माना ही भूल गये, तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी, पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये!

यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है, दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं, कभी उनके हम थे यार, आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं। 

जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते, जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते, यार ही होते हैं यारो के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।

न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता, न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता, क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता! 

हर पल हम आपके साथ हैं, तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं, आपका हो न हो पर हमें, आपकी कमी का हर पल अहसास है।

मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती, एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती, दोस्तों की कमी हर पल रहती है, तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।

यारी किसी की जायदाद नही होती, ज़िंदगी किसी की मोहताज़ नही होती, हमारी सलतनत में देख कर क़दम रखना, हमारी दोस्ती में आने के बाद दोस्ती आज़ाद नही होती।

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है, हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं, अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं, और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।

dosti shayari

दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है, मेरी आँखों को भर जाता है, तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे, यही हमारा दिल चाहता है।

जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए, वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए, जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे, आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए।

ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं, पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता, ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं, पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता, पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है, और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता।

आग तो तूफान में भी जल जाती हैं, पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं, मस्त बहुत होती हैं वो शाम, दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं।

संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा, तन्हाइयों में होने के बाद कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा, जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों, कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

चाँद की दूरी एक रात तक है, सूरज की दूरी बस दिन तक है, हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते, क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी साँस तक है।

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है, दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है।

दोस्ती तो एक झोंका है हवा का, दोस्ती तो एक नाम है वफा का, दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो, हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का। (Dosti Shayari In Hindi)

Top 10 Dosti Shayari In Hindi

उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी, दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी, एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ, उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी। 

दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे, तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे, जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त, आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

dosti shayari in hindi

जब साथ बिताया समय याद आता है, मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है, कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना, दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।

दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे, तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती, हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती, ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती, उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।

दोस्तों आप पढ़ रहे है Dosti Shayari In Hindi

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है, जिसे हम तोड़ भी नही सकते, और अकेला छोड़ भी नही सकते, अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा, और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त, क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त, रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी, फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है, तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है, चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये, उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।

दोस्ती वो नही जो मिट जाये, रास्तो की तरह कट जाये, दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है, जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।

दोस्ती एक वो एहसास होता है, जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है, जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है, वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।

तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे, तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे, अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे, तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।

अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है, और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है, कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है, और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है।

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना; लहू बनके मेरी नस-नस में बहना; दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना; इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।

दोस्तों के आज का लेख था Dosti Shayari In Hindi के बारे में और मैं आशा करता हु की आपको यह पसंद आया होगा। अगर आपके पास भी Dosti Shayari In Hindi है तो आप हमे Comment Section की मदद से Share कर सकते है। ऐसी ही मज़्ज़ेदार शायरी के लिए हमारी वेबसाइट को जरूर Follow करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here