दोस्तों जैसा की हम जानते है Valentine Week चल रहा है और आज है 9 February यानी की Chocolate Day। इस दिन सभी अपने Special Person के साथ Chocolate Share करते है और अपने रिश्ते में और मिठास घोल देते है। यदि आप भी अपने किसी खास के साथ Chocolate Share करना चाहते है तो इस लेख में हमने Chocolate Day Shayari दी है जिनको आप आसानी से किसी के साथ भी SMS या WhatsApp पे साँझा कर सकते है। अगर आप अपने दिल की बात किसी को कहना चाहते है तो ये काम आप Chocolate के साथ कर सकते है क्यूंकि Chocolate देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
Chocolate Day एक ऐसा दिन है जिसे आप निश्चित रूप से मना सकते हैं चाहे आप सिंगल ही क्यों ना हो। यहाँ पर हमने आपके लिए Chocolate Day Shayari, Happy Chocolate Day Quotes दी है और आप इनमे से Best को चुनकर अपने Special Person के साथ Share कर सकते है।
Happy Chocolate Day Shayari
Chocolate प्यार से भरी ला दो मुझको, आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको, रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का, आज मीठा और बना दो उसको।
Chocolate का डिब्बा लेकर आना, हमें हमारी Importance बताना, हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे, तो आप अपने हाथों से खिलाना।
मीठा तो होना चाहिए, मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए, दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा, जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए!
आज Chocolate Day पर Chocolate तो खिलाओ, मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ, कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में, आज तो हमे अपने गले से लगाओ
आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे, खूब भरी होती है मिठास Chocolate में जैसे
बिन पुकारे हमे साथ पाओगे, करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे, मतलब ये नहीं की रोज याद करना, बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले अकेले Chocolate खाओगे।
प्यार का त्यौहार है आया, संग अपने है खुशिया लाया, आओ मिल कर मनाये इसे, कोई भी रंग ना रहे फीका, पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा।
Chocolate Day Images Download
कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यारा हो जाये, मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये, दिन आज Chocolate Day है, तो क्यों न आज मीठे में कुछ खास हो जाये।
दिन खास है आज Chocolate खिलाइए, वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए, बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में, अब वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए। Happy Chocolate Day!
दिल हमारा Chocolate की तरह नाज़ुक, तुम उसमे Dry Fruits का तड़का, Life होगी फ्रूट एंड क्यूट जेसी, अगर मिल जाये Girlfriend तेरे जेसी,
Chocolate Day की खुशी मेरे संग यूं मना लेना, थोड़ी सी खा ली है मैनें बाकी तुम खा लेना।
आपके लबों पर भी लगी होगी तो हम खा लेंगे, Chocolate के साथ आपके होठों को भी अपना बना लेंगे।
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार, लाया है मेरे जीवन में बहार, प्यार की मिठास से सजा संसार Chocolate Day पे, मैं करती हूँ प्यार का इजहार I Love you Jaan…
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है, कुछ अपने कुछ बेगाने होते है, प्यार से सवर जाती है ज़िन्दगी, जब रिश्तो में Chocolate की तरह मिठास होती है।
पागल तेरे सिवा मैं अपनी Chocolate, किसी को ना दूं, दिल तो दूर की बात।
Chocolate Day आया है, तेरी याद लाया है, आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है, ए-जान ए तमन्ना तुझे मनाने के लिए, Chocolate का पूरा डब्बा मंगाया है, !! Happy Chocolate Day!
हर बार दिल को मीठा कर जाता है, प्यार आपका Chocolate की तरह। Happy Chocolate Day
Happy Chocolate Day Shayari In Hindi
मेरे दिल की धड़कन हो तुम, Perk के Chocolate का रेपर हो तुम, रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी मेरी Favorite Chocolate हो तुम।
बड़ा प्यारा है मेरा यार, भगवान बुरी नजर से बचाए, Chocolate से मीठे मेरे यार को चीटिया ना खा जाए।
पाँचवी कक्षा में जो मेरे पास बैठ जाती थी, किसी College में पढ़ती होगी बेचारी जो मेरी Chocolate चुराती थी।
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है, देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है, जो आज के दिन Chocolate की तरह, हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है…!
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का, न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो । Happy Chocolate Day!
किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है Happy Chocolate Day
लाइफ होंगी KitKat और Dairy Milk जैसी, अगर मिल जाये मुझे Girlfriend तेरी जैसी!!! Happy Chocolate Day
Five Star की तरह दिखते हो, Munch की तरह शरमाते हो, Cadbury की तरह जब तुम मुस्कराते हो, KitKat की कसम तुम बहुत सुन्दर नजर आते हो! Happy Chocolate Day
ये भी जरूर पढ़े:
Promise Day Shayari | Hug Day Shayari | Kiss Day Shayari |
Teddy Day Shayari | Valentine Day Shayari | Good Night Shayari |
दोस्तों इस लेख में कोशिश की Best Chocolate Day Shayari को इकठा करने की और मैं आशा करता हु की यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आप भी अपनी ज़िंदगी में मिठास भरना चाहते हो, एकदम Chocolate की तरह तो इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर Share करना क्यूंकि Share करने को ही Care करना कहते है। धन्यवाद !