रौशनी का त्यौहार दिवाली आ रहा है। इस साल भी लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है। दीवाली या दीपावली अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है क्योंकि हर कोने में दीये जलाए जाते हैं। पटाखे जलाना, खरीदारी करना और मिठाइयों बाटना पारंपरिक रूप से दिवाली के त्यौहार का एक अहम् हिस्सा है। इस अवसर पर प्रियजनों को शुभकामनाएं देना उत्सव की भावना को उजागर करता है। इस मौके पर आप अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ Funny Diwali Wishes In Hindi भेजकर मज़ा और खुशियाँ बढ़ाए।
आज के इस लेख में हम आपके लिए Funny Diwali Wishes In Hindi का एक बेहतरीन Collection लेकर आए है जो आपको बहुत पसंद आएगा और इतना ही नहीं यहां से आप Happy Diwali Status In Hindi की Images भी डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें किसी भी Social Media Platform जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर साझा कर सकते हैं।
Funny Diwali Status In Hindi
कई लोगों के मन में जिद मची है बिना पटाखों की दिवाली मनाने की, पर आप भी याद रखना हमारी भी पूरी तैयारी है आपकी कुर्सी के नीचे पटाखा लगाने की।
अपुन wishing you a wonderful, super-duper, zabardas, xtra-badhiya, xtra special एकदम मस्त and Dhinchak, बोले तो एकदम Jhakaas😆😃
जिद तो हमने बहुत की थी पटाखे फोड़ने की, पर खर्चा बढता देखकर पापा की भी पूरी तैयारी थी हमें तोड़ने की।
तुम्हारी आँखें पटाखा, तुम्हारे होंठ राकेट तुम्हारे कान चरखड़ी, तुम्हारी नाक फुलझड़ी, तुम्हारा स्टाइल अनार, तुम्हारी शख्सियत bomb SMS करो जल्दी वरना I am coming with aggarbatti
मैं आशा करता हु की इस दिवाली के मौके पर दिवाली के प्रकाश से तुम्हारे दिमाग में कुछ उजाला हो और तुम इंसानो की तरह बर्ताव शुरू कर दो…Happy Diwali!!
दिवाली के पवन पर्व पर खूब पटाखे जलाये और लोगो को बहरा बनाए।
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है… दौलत है, शोहरत है, ईज्जत है, पर दीपावली की छुट्टी नहीं है…
आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो, अगर दिल ना लगे कहीं तो, आ जाओ मेरे घर.. और मेरे घर की सफाई कर दो… और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है
खबरदार कोई भी मुझे हेप्पी दिवाली नहीं बोलेगा क्योंकि पिछली बार आपकी हार्दिक शुभकामनाओं से मेरा कोई भला नहीं हुआ था इसलिये इस बार मुझे केस भेजकर देखिये हेप्पी दिवाली
बुरा ना मानो होली है… यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था… आज ‘बुरा ना मानो दिवाली है’ यह कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है…
दोस्ती ही असली धन है.. तो मेरे सभी सोने के सिक्कों को दिवाली की शुभकामनाएं.
बचपन में राकेट छोड़ते समय एक अद्भुत ज्ञान मिला था की आसमान चुने के लिए बोतल बहुत जरूरी है…
आपकी दिवाली मंगलमय हो, आपको दिवाली Advance में मुबारक हो, में जानता हूँ कि में बहोत जल्दी Wish कर रहा हूँ, कितुं क्या करू ? मेरे पास Thousand of Beauties, Hots और Smarties है जिन्हें मुझे Wish करना है, इसलिए पहले में Uncles और Aunties को Wish कर रहा हूँ…
संता -मेरे पास राकेट है, चाकरी है, अनार है, मिर्ची बम है तुम्हारे पास क्या है ?
बनता- मेरे पास माँ….चीस है। लगा दूंगा सभी में तो कुछ नहीं बचेगा।
दिवाली का त्यौहार बड़ा अच्छा है, बड़े बूढ़ों से लेकर नाच रहा हर बच्चा है, पर एक बात की तकलीफ है क्योंकि जेब से हो रहा काफी खर्चा है।
मैं माचिस तुम पटाखा , अगर हम दोनों मिल जाए तो डबल धमाका !! Happy Diwali
Funny Diwali Messages For WhatsApp
आज की रात घर में सारी लाइट जलाएं और बिजली का बिल बढ़ाएं। Happy Diwali to all!
दिवाली का यह खास पर्व कुछ लोगों के दिमाग के जाले भी साफ करें और उन्हें सोचने की शक्ति दें।
सोन पापड़ी का डब्बा भेजकर हमें जलील ना करें। दिवाली आई है तो कोई अच्छा उपहार जरूर दें।
आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो, अगर दिल ना लगे कहीं तो, आ जाओ मेरे घर.. और मेरे घर की सफाई कर दो… और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है
दिवाली की Light करे सब को Delight पकड़ो मस्ती की Flight और धूम मचाओ All Night. Happy Diwali!!
अगर जिंदगी में बदलाव लाना है तो ‘पटाखा’ शब्द को भी सही अर्थ में लेना होगा। अन्यथा दुनिया कुछ भी समझती है जैसे आप।
दूसरों को दिवाली की बधाई देने का छोड़कर क्रम, घर की सफाई करें होकर थोड़ा गरम।
जहाँ इंसान 45 करोड़ सिगरेट प्रतिदन जलाता है वहाँ साला एक दिन की दिवाली से प्रदूषण फैलाता है वाह वाह.. झूठे पर्यावरण प्रेमी शांत रहे पहले खुद बाईक या कार छोड़कर साईकिल चलाये पेड़ उगाये, फिर ज्ञान फैलाये खूब पटाखें फो़ड़े, मच्छर भगाये हेप्पी दिवाली
दिवाली पर पर्यावरण प्रेमियों से करता हूं एक दुआ, आप अपना कार्यक्रम बंद करें और घर में जलाएं घी का एक दिया।
जब तक घर में लुगाई है, तब तक नहीं हमारी कोई बारी है, बाकी तो हमारी दिवाली मनाने की पूरी तैयारी है।
Funny Diwali Wishes in Hindi
पर्यावरण प्रेमी बने, इस दिवाली ध्वनिरहित दिवाली मनाये, पर्यावरण बचाये अर्थात् अपनी पत्नी को उसके मायके पहुँचाये जनहित में जारी
कई लोगों के चुल मची है कि इस दिवाली पर नहीं छोड़ेंगे पटाखे, पर सुन लो सारे एक बात अगर किया ऐसा तो फिर सिलने के लिए लाने पड़ेंगे धागे।
पप्पू जी के दिल के कोने कोने में इस बार पटाखा फूटा। क्योंकि इस दिवाली गर्लफ्रेंड के भाई ने जमकर पीटा।।
उसके होठ हैं या पटाखों की दूकान है। जब भी हँसे होता दिल में धमाके पे धमाका।।
पटाखें कोर्ट ने बंध करवा दिये दारू को सरकार ने, और घी और मीठा डॉक्टर ने अब तो एक ही रास्ता बचा है आलू के परांठे खाओ और दिवाली मनाओं
दिल है ग्रीन हाउस रेड है उसके होठ दिवाली पर यह पटाखा करेगा विस्फोट।।
भगवान करे इस दिवाली आप जी भर के मिठाई, स्नैक्स और पकवान खाएं लेकिन आपका एक किलो भी वजन ना बढ़े।
हम आशा करते है की आपको का ये लेख Funny Diwali Wishes In Hindi पसंद आया होगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करके जरूर बताए। और ऐसी ही post पढ़ने के लिए हमे Facebook, Instagram पर Follow करे। धन्यवाद