दोस्तों स्वतंत्रता दिवस हर किसी देश के लिए गर्व और ख़ुशी का दिन होता है और हर देश इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाता है। इस दिन लोगो के दिलो में अपने देश के लिए प्यार और मर मिटने की भावना दिखाई देती है। दोस्तों आज़ादी ऐसे ही नहीं मिल जाती, उसके लिए बहुत सारे लोगो का संघर्ष और कुर्बानिया शामिल होती है। हमारा प्यार देश हिंदुस्तान भी अंग्रेजों के चुंगल से 15अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ और तब से लेकर 15 अगस्त को भारत में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। उन सभी वीर शहीदों को याद किया जाता है जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपने आप को इस देश की आज़ादी के लिए कुर्बान कर दिया। मैं नमन करता हु उन वीर बहादुरों को जिनकी वजह से आज मैं एक आज़ाद देश का नागरिक हूँ।
दोस्तों आज मैं आपके लिए लाया हु Independence Day Status In Hindi, जिनको आप अपने व्हाट्सप्प स्टेटस के रूप में इस्तेमाल कर सकते है और अपने देश की प्रति अपनी भावना को व्यक्त कर सकते है। मैं आशा करता हु की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी।
Happy Independence Day Status In Hindi
“भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।”
“दिल दिया है जान भी देंगे,
ऐ वतन तेरे लिए।”
Happy Independence Day
“तिरंगा लहरायेंगें, देश भक्ति गीत गुन-गुनायेंगें,
वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें ।”
“लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर!!”
“चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!”
“वतन हमारा मिसाल मोहबत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन,
में भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में। “
Happy Independence Day WhatsApp Status
“गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।”
Happy Independence Day
“दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं”
Happy Independence Day
“देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है। “
“आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।”
Birthday Status In Hindi Birthday Wishes Status
Happy Independence Day Wishes
“मंजिले मुझे छोड़ गई रास्तो ने पाल लिया है,
जा जिंदगी तेरी जरुरत नही मुझे भारत माँ ने सम्भाल लिया है.”
Happy Independence Day
“आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!”
Happy Independence Day
“दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं।”
Vande Matram
“ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।
“दिल में जोश और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ.
शत्रु की साँसे थम जाए, आवाज़ में इतनी धमक रखता हूँ।”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।
“मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।”
Happy Independence Day
मैं आशा करता हु की आपको मेरी पोस्ट Independence Day Status In Hindi पसंद आयी होगी। अगर आप के दिल में भी देश के लिए जज्बा है और उसको व्यक्त करना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स आपके लिए है। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले और अपने दोस्तों को जरूर शेयर कर। धन्यवाद!