रात का वह समय जब हम सोने से पहले अपने दोस्तों या चाहने वालो को Good Night कहना चाहते है और उन्हें एक अच्छा सा शुभ रात्रि का मैसेज कर उन्हें अच्छा Feel कराना चाहते है। एक ऐसा Good Night Message जिसे पढ़कर सामने वाले को भी लगे की वह आपके लिए कितने खास है। यदि आप भी Good Night Shayari भेजकर अपने चाहने वालो के लिए और भी खास बनना चाहते है तो आज की इस पोस्ट से आपको बहुत सहायता मिलने वाली है।
आज की इस पोस्ट में आपको एक से बढ़ कर एक Good Night Shayari देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं यहाँ से आप Good Night Shayari की Images भी डाउनलोड कर सकते है और उन्हें अपने दोस्तों या किसी भी Social Media Platform जैसे इंस्टाग्राम,फेसबुक आदि पर भी पोस्ट कर सकते है।
जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है,
रात होते ही वो पलकों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ,
वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।
रात को चुपके से आती है एक परी कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी, कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💞
चांद के लिए सितारे अनेक है.. पर सितारों के लिए चांद एक है। आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है, बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है, कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त, GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है !
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो, हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइये जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो भी जाइये, कर रहा होगा कोई इंतजार आपका, ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आईये।
चांद को बैठाकर पहरों पर, तारों को दिया निगरानी का काम, एक रात सुहानी आपके लिए, एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकीआँखों के नाम।
प्यारी सी रात हो, बस एक तू मेरे साथ हो सनम, बाँहों में तुम ले लो हम को, और मोहब्बत बेशुमार हो सनम !!
“चाँद ने चांदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है, कहने को तुम्हे शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
Good Night Shayari For Girlfriend
कितनी दिल नशी ये रात आई है ! आपकी ही मेरे लवो पे बात लाई है, हमने तो बहुत कोशिश की सोने की, लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।💞
सोती हुई आंखों को सलाम हमारा मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा, दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा आज की रात का यही है पैगाम हमारा।
चांद सितारे सब तुम्हारे लिए सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए भूल न जाना तुम हमें, इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए !
हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो ! Good Night Sweet Dreams🌙
हो मुबारक आपको ये सुहानी मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ, खुले जब आपकी आँखे तो, ढेरों खुशियां हो आपके साथ…शुभ रात्रि
मौसम की बहार अच्छी हो, फूलों की कलियां कच्ची हों, हमारे ये रिश्ते सच्चे हों,बस यही दुआ है रब से आपकी हर रात अच्छी हो।🌹 शुभ रात्रि 🌹
नजरें तुम्हें देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर, हर पल याद तुम्हारी आए तो सांसों का क्या कसूर, वैसे तो सपने पूछकर नही आते पर, सपने आपके ही आएं तो हमारा क्या कसूर.. ✨शुभ रात्रि ✨
आपसे मिलने के बाद अब, आपको खोना नही चाहते, एक प्यारी सी खुशी मिलने के बाद अब रोना नही चाहते, नीद तो बहुत है हमारी आंखों में मगर आपसे बात करे बिनाहम सोना नही चाहते। ❤️गुड नाईट ❤️
दिल में मेरे रहते हो तुम, ख़्वावों में भी आते रहना, हंसते हुए दिन बीते आपका, नींद में भी मेरी जान आप मुस्कुराते रहना !
हम कभी आपसे खफा हो नही सकते, वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते, आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ लेकिन हम आपको याद किए बिना सो नही सकते!🌹
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आए ! ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाने आए, आपको इतने प्यारे सपने आए कि नींद में ही नहीं , आप हकीकत में भी मुस्कुराओ।
जितनी खूबसूरत ये रात है, उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो” जितनी भी खुशियां आज आपके पास है, उससे भी अधिक आने वाले कल में हो 🌹शुभ रात्रि🌹
मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना, साथ गुजरे पल को दिल मैं बसा लो, दिल को फिर भी न मिले सुकून तो, मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !!
रात को रात का तोफा नही देते दिल को जज्बात का तोफा नही देते देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे, मगर चाँद को चाँद का तोफा नही देते Good Night Sweet Dreams🌙
वादा करो आज भी ख्वाबों में आओगे, रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे !
Good Night Shayari For Friends
फूलों की तरह महकते रहो, सितारों की तरह चमकते रहो, किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी, खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो !!
“रात का चाँद आसमान मे निकल आया है, साथ मे तारो की बारात लाया है, जरा आसमान की तरफ देखो वो आपको, मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है !
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है ! हर वक्त आपको ही याद करती हैं ! जब तक न कहें Good Night आपको , कम्बक्त सोने से भी इंकार करती है ! सुभ रात्रि❣️
ना चाँद की चाहत,ना सितारो की फरमाइश हर जनम आप जैसे दोस्त मिले, बस यही है मेरी ख्वाहिश 🌹शुभ रात्रि 🌹
रात सुबह का इंतजार नही करती.. खुशबु मौसम का इंतजार नही करती..! जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो. क्योंकि जिंदगी वक़्त का इतजार नही करती ! 🌃 शुभ रात्रि 🌃
नींद का साथ होसपनों की बारात हो चाँद तारे भी साथ हो और कुछ रहे या ना रहे पर हमारी दोस्ती सदा आपके साथ हो। 🌹❣️ गुड नाईट ❣️🌹
मोमबत्ती नहीं जलती लाईट के बिना चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना, तो हम कैसे सो सकते है आपको गुड नाईट कहे बिना. 🌹 गुड नाईट 🌹
आंखों में नीद और नीद में सपनाआज के लिए शुभ रात्रि, ख्याल रखना अपना।😊 ❣️ Good night ❣️
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है। और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है दुआ है हवा तुझसे, जरा धीरे चलना मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है । 🌹 गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स 🌹
कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है नजरों से दूर पर यादों में पास होता है। कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है 🌹😊 शुभ रात्रि 😊🌹
हे उपरवाले थोड़ी महिमा दिखा दे जो Good Night ना बोले उसे पलंग से गिरा दे 😜😜🌃🌹
नीद का ना लो Test.. आँखों को दो Rest.. आज की रात के सपनों के लिये. All the Best… 🌹🌃Good Night 🌃🌹
ऐ चांद.. तू चाहे चमक, ना चमकहमे कोई गम नही!! क्योकि शेर पढ़ने वाला मेरा दोस्त भी एक चांद है!! जिसकी चमक तुझसे कम नही.!! 🌠🌌 Good Night 🌌🌠
लोग कहते हैं… अगर अच्छे लोगों को, याद करके सोया जाए तो नीद अच्छी आती है…तो मैंने सोचा,, आपको याद कर लूं..! ✨ गुड नाईट डियर ✨
Good Night Shayari in Hindi
मेसेज का जवाब मैसेज से दीजिए, हम भी आपके गुड नाईट का इंतज़ार कर रहे हैं, कृपया रिप्लाई तो कीजिए..
जिंदगी एक रात हैं,
जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना हैं,
जो टूट गया वो सपना हैं…
अंधेरी रात में,
टिमटिमाते तारे अनेक हैं,
एक प्यारा सा गुड नाईट उनके लिए,
जो लाखों में एक हैं..
चाँद से अच्छी चाँदनी,
चाँदनी से अच्छी रात,
रात से अच्छी ज़िंदगी,
और ज़िंदगी से भी अच्छे आप..
||शुभ रात्रि||
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे, रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे.
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है, बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है, कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त, ⭐GOOD NIGHT⭐ किये बिना सो रहा है.
मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना, साथ गुजरे पल को दिल मैं बसा लो, दिल को फिर भी न मिले सुकून तो, मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना.
हम ना होते तो आप खो गए होते, अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते, हम तो आपको GOOD NIGHT कहने के लिए उठे है, वरना हम अब तक सो रहे होते.
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है, हर वक्त आपको ही क्यों याद करती हैं, जब तक न कहें Good Night आपको, कम्बक्त नींद भी आने से इंकार करती है.
तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया, अब रहने देना ख्वाबों में मिल लूँगा रात में.
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा, बाहर निकलकर देखो कितना प्यारा नज़ारा है, मैंने कहा रूक पहले गुड नाईट कह दूँ उसे जो दुनियां में मुझे सबसे प्यारा है. Good Night
Good Night Quotes
यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब, सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती..
रात की तन्हाई में अकेले थे हम, दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम, आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते, फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम.
ऐसा लगता है कुछ तो होने जा रहा है, कोई मीठी ख्वाबों मे खोने जा रहा है, ऐ चाँद जरा धीमी कर दे अपनी रोशनी, मेरा अपना कोई अभी सोने जा रहा है.
दिल के लहरों को यू उठाया न करों,
ख्वाब बनकर नींदों को चुराया न करों,
बहुत दर्द होता हैं इस दिल को,
तुम युही ख्वाबो में आकर तड़पाया न करों..
अच्छा दिल और अच्छी सोच,
सभी के पास नहीं होता हैं,
और जिसके पास होता हैं,
वो दिल के बहुत खास होता हैं..
⭐Good Night⭐
ऐसा लगता हैं कुछ होने जा रहे हैं,
कोई मीठा सपने में खोने जा रहा हूँ…
मुस्कान का कोई मोल नहीं,
रिश्तों का कोई तोल नहीं,
लोग तो बहुत मिलेंगे रास्तो पर,
लेकिन हर कोई आप जैसा प्यारा नहीं..
⭐ शुभ रात्रि ⭐
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है, हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है,
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है, रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं।
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो,
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो।
आपकी हर रात हद से ज़्यादा सुनहरी हो,
और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हो,
और आपकी हर सुबह इतनी प्यारी हो,
और हर सुबह में ढेर सारी खुशियां मिलती हो।
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।
गुज़रे हुए पलों को अपने दिल में सज़ा कर रखना,
मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना,
हम आपको Good Night किये बिना नही सोयेगे,
इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना।
बिन तेरे कैसे गुज़रती हैं रातें ये मैं ही जानता हूँ,
जुदाई का गम कैसे सहती है रातें ये मैं ही जानता हूँ,
किस कदर इंतज़ार में उनके हम तड़पा करते हैं,
किस कदर उनकी यादों में रोया ये मैं ही जानता हूँ।
वो मेरे ख्वाबों में आकर मुझको बेकरार करना,
वो बिना कुछ कह बस यूं ही मुश्कुराना,
बहुत अच्छा लगता है वो तेरा ख्वाबों में आना,
तू ख्वाबो के साथ साथ मेरी ज़िन्दगी में भी आना।
इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये,
ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं,
आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये,
की आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये।
ये ज़िन्दगी एक रात की तरह है, ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह है, अगर मिल जाये तो वह आपने की तरह है, और अगर न मिले तो सपने की तरह है।
हम आशा करते है की हमारा ये Good Night Shayari का Collection आपको पसंद आया होगा। यदि आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद